MS Excel Quiz Questions in Hindi

MS Excel Quiz Questions in Hindi
MS Excel Quiz Questions in Hindi

MS Excel Quiz Questions in Hindi हेल्लो स्टूडेंट ! अगर आप MS Excel MCQ Question खोज रहे है तो हम आपके लिए यहाँ पर 30 Most Important क्वेश्चन लेकर आये है| जिसे आप अपने एग्जाम के लिए तैयार कर सकते है|

MS Excel Quiz Questions in Hindi

1. एम एस ऐक्‍सेल मे पहले से बनी वर्कबुक को ओपन की शार्टकट की क्‍या होती हैं।

A) Open
B) Ctrl + O
C) Ctrl + N
D) Alt + O
Answer : B

2. सेल को सक्रीय सेल में परिवर्तन करने की शार्टकट की _________ होती हैं।

A) F1
B) F2
C) F3
D) F4
Answer : B

3. यदि आप अपनी वर्कशीट में सीधे एडिटिंग नहीं करना चाहते हैं तो डेटा को एडिट और एंटर करने के लिए आप _________ का उपयोग भी कर सकते हैं।

A) फॉर्मूला बार (Formula Bar)
B) टाइटलबार (Tittle Bar)
C) मेन्‍यूबार (Menu Bar)
D) स्‍पेसबार (Space Bar)
Answer : A

4. क्लिपबोर्ड के अन्‍दर कितने आइटम कॉपी करके रख सकते हैं।

A) 10
B) 24
C) 15
D) 40
Answer : B

5. एक्‍सेल में बनी हुई फाइल का डिफॉल्‍ट नाम क्‍या होता हैं।

A) वर्कबुक (Work Book)
B) डॉक्‍युमेन्‍ट (Document)
C) शीट (Sheet)
D) अनटाईटल (Untitled)
Answer : A

6. पेस्‍ट कमाण्‍ड की शार्टकट की होती हैं।

A) Ctrl + P
B) Ctrl + F
C) Ctrl + V
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

7. पेस्‍ट स्‍पेसल कमाण्‍ड की सहायता से पेस्‍ट की जाने वाली सूचनाओं को पेस्‍ट पर पूर्व से उपस्थित सूचनाओं के साथ किन विकल्‍प से जोड़ा जा सकता हैं।

A) एड सबट्रेक्‍ट
B) मल्‍टीपलाई
C) डीवाईड
D) उपरोक्‍त सभी
Answer : D

8. फाइल को ओपन, सेव, क्‍लोज एवं प्रिंट करने की कमाण्‍ड इसमें होती हैं।

A) व्‍यू टैब
B) ऑफिस बटन
C) इंसर्ट टैब
D) रिव्‍यू टैब
Answer : B

9. किस कमाण्‍ड की सहायता से किसी भी सेल में उसकी चौड़ाई से ज्‍यादा टाईप किए गए टेक्‍स्‍ट को उसकी चौड़ाई के अंदर व्‍यवस्थित कर सकते हैं।

A) फाइल (File)
B) जस्टिफाई (Justify)
C) फिल (Fill)
D) सीरीज (series)
Answer : B

10. एम एस एक्‍सेल में बनी हुई फाइल के प्रत्‍येक पेज को कहते हैं।

A) बुक (Book)
B) डॉक्‍युमेंट (Document)
C) शीट (Sheet)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : C

11. एक्‍सेल विण्‍डो को कौनसा क्षेत्र मान एवं सूत्र को इंटर करता हैं।

A) टाइटल बार (Tittle bar)
B) मेनू बार (Menu bar)
C) फॉर्मूला बार (Formula bar)
D) स्‍टेण्‍डर्ड टूलबार (Standard toolbar)
Answer : C

12. इस टैब में प्रुफिंग टूल्‍स होती हैं।

A) रिव्‍यू (Review)
B) डेटा (Data)
C) व्‍यू (View)
D) इसंर्ट (Insert)
Answer : A

13. फिल कमाण्‍ड द्वारा किन-किन दिशाओं में चुनी हुई संख्‍याओं को किसी श्रेणी से भरा जा सकता हैं।

A) अप डाउन
B) लेफ्ट राईट
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

14. क्लियर कमाण्‍ड द्वारा किस-किस को हटाया जा सकता हैं।

A) ऑल फॉरमेटस (All Format)
B) कन्‍टे्न्न्ट कमेंट्स (Content Comment)
C) A और B दोनों (Both)
D) इनमे से कोई नही (None of Above)
Answer : D

15. यह कमाण्‍ड सेल पाईन्‍टर को वर्कशीट के किसी भी सेल पर ले जाती हैं।

A) गोटू (Go To)
B) सेंड टु (Send To)
C) ई-मेल (E-mail)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : A

16. वह व्‍यू जिसमें हम बाईडिफॉल्‍ट कार्य करते हैं।

A) नार्मल (Normal)
B) वर्क (Work)
C) एक्टिव (Active)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : A

17. एक्‍सेल सीट में से प्रत्‍येक सेल अपने एड्रेस से रेफर किया जाता हैं जो _________ हैं।

A) सेल का रो लेबल
B) सेल का कॉलम लेबल
C) सेल का रो औरे कॉलम लेबल
D) सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम
Answer : C

18. _________ ऐसा नियम हैं जो वैल्यू के पूर्वानुमान में मदद करता हैं।

A) फाइंड (Find)
B) रिप्‍लेस (Replace)
C) गोल सीक (Goal seek)
D) गोटू (Go-to)
Answer : C

19. ________ पूर्व लिखित फॉर्मूले होते हैं, जो स्‍वत: गणना का कार्य करते हैं।

A) फंक्‍शन (Function)
B) इक्‍वेशन (Equation)
C) टेम्‍पलेट्स (Template)
D) रिएक्‍शन (Reaction)
Answer : A

20. कौनसी कमाण्‍ड देने पर टेबल पेजों में विभाजित हो जाएगी और उनका प्रदर्शन पेज वाईज होगा।

A) पेज ब्रेक प्रिव्‍यू (Page-Break Preview)
B) पेज ब्रेक (Page-Break)
C) कट (Cut)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : A

21. फॉर्मूला बार कमाण्‍ड का कार्य हैं।

A) फॉर्मूला बार को ऑन/ऑफ करना
B) नया फॉर्मूला बनाना
C) फॉर्मूला बार को बदलना
D) उपरोक्‍त सभी
Answer : A

22. एम एस एक्‍सेल 2007 का उपयोग विभिन्‍न प्रकार के ___________ में किया जाता हैं जो सामान्‍य से लेकर जटिल कार्यो तक उपयोगी होते हैं।

A) गणना (Calculation)
B) मैनीपुलेशन (Manipulation)
C) प्रेजेंटेशन (Presentation)
D) एक्‍सप्रेशन (Expression)
Answer : A

23. स्‍क्रीन पर जो ब्लिकिंग सिंबल होता हैं।

A) माउस (Mouse)
B) हैंड (Hand)
C) लाईट (Light)
D) कर्सर (Curser)
Answer : D

24. _________ कमाण्‍ड को देने पर स्‍क्रीन पर वर्कशीट के अलावा सभी बार अदृश्‍य हो जाते हैं।

A) टूल बार (Toolbar)
B) फुल स्‍क्रीन (Full Screen)
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : B

25. किस कमाण्‍ड की सहायता से वर्कशीट के कई व्‍यू बनाए जा सकते हैं ।

A) कस्‍टम व्‍यू (Custom View)
B) मेक व्‍यू (Make View)
C) जूम (Zoom)
D) इनमें से कोई नही (None of Above)
Answer : C

26. वर्कशीट पर होरिजोन्‍टल और वटींकल लाईनें होती हैं उन्‍हें _________ कहते हैं।

A) सेल्‍स (Sales)
B) शीट्स (Sheets)
C) ब्‍लोक लाइन्‍स (Block Line)
D) ग्रिड लाइन्स (Grid Line)
Answer : D

27. स्‍क्रीन को अधिकतम कितनी संख्‍या तक जूम किया जा सकता हैं।

A) 10
B) 200
C) 300
D) 400
Answer : D

28. एक वर्कबुक में वर्कशीट का‍ डिफॉल्‍ट नाम _________ होता हैं।

A) वर्कशीट (Worksheet)
B) शीट (Sheet)
C) पेपर (Paper)
D) इनमें से कोई नही (None of Above)
Answer : B

29. वर्कबुक में एक नई शीट को जोड़ने वाली कमाण्‍ड कौनसी हैं।

A) शीट (Sheet)
B) न्‍यू शीट (New Sheet)
C) वर्क शीट (Worksheet)
D) इन्‍सर्ट शीट (Insert Sheet)
Answer : D

30. हायरर्की में आइटम के स्‍तर में बदलाव के लिये आप इसका उपयोग करके इंडेन्‍ट बढ़ा सकते हैं।

A) टैब (Tab)
B) बैकस्‍पेस (Backspace)
C) डिलीट (Delete)
D) स्‍पेसबार (Space-bar)
Answer : A

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*