CCC Mock Test in Hindi {100 Questions} – स्टूडेंट ! यहाँ पर हम आपके लिए सीसीसी मॉक टेस्ट पेपर लेकर आये है| इस पेपर में आपको 100 क्वेश्चन मिलेंगे जो की प्रीवियस एग्जाम में पूछे गए हैं|
CCC Mock Test in Hindi {100 Questions}
1) डेजी व्हील प्रिंटर को ________ भी कहते हैं |
A) लाइन प्रिंटर
B) पेटल प्रिंटर
C) गोल्फ बॉल प्रिंटर
D) लेजर प्रिंटर
Answer : C
2) निम्न में से कोन एक बैकिंग उत्पाद है ?
A) चित फण्ड
B) आधार कार्ड
C) बचत खाता
D) पैन कार्ड
Answer : C
3) निम्नलिखित में से किसका प्रयोग मेल मर्ज के लिए एनवेलप और लेबल बनाने के लिए किया जा सकता है ?
A) रेफरेन्स टैब
B) इन्सर्ट टैब
C) मैलिंग्स टैब
D) रिव्यू टैब
Answer : C
4) लिब्रेऑफिस कैल्क वर्कशीट के एक सेल में अधिकतम कितने कैरेक्टर होते हैं?
A) 32767
B) 1024
C) 6000
D) 255
Answer : A
5) A4 साइज के पेज पर कितनी अधिकतम स्लाइड प्रिण्ट की जा सकती हैं ?
A) 1
B) 5
C) 9
D) 4
Answer : C
6) एक वेबपेज से दूसरे पर जाने को कहा जाता है
A) मूविंग
B) ब्राउजिंग
C) ट्रांस्फरिंग
D) स्विचिंग
Answer : B
7) निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम, मल्टीटास्किंग वास्तव में लागू नहीं करता है ?
A) विण्डोज 98
B) एमएस डॉस
C) विण्डोज XP
D) विण्डोज NT
Answer : B
8) टेक्स्ट को राइट एलाइन करने के लिए ________ का प्रयोग करते हैं |
A) Ctrl + R
B) Ctrl + B
C) Ctrl + A
D) Ctrl + E
Answer : A
9) वर्तमान सेल की चौड़ाई को कम करने के लिए शॉर्टकट ‘की’
A) Alt + End
B) Alt + Right Arrow Key
C) F2
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
10) लिब्रेऑफिस राइटर में End ‘की’ को दबाने से कर्सर किसके अन्त में पहुँच जाता है ?
A) पैराग्राफ
B) डॉक्यूमेन्ट
C) करंट लाइन
D) स्क्रीन
Answer : C
11) मेल बॉक्स का नाम होता है
A) होस्ट नेम
B) यूजर नेम
C) टेक्स्ट नेम
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
12) लिब्रेऑफिस राइटर डॉक्यूमेन्ट में टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करने की शॉर्टकट ‘की’ क्या है?
A) Alt + E
B) Alt + C
C) Ctrl + E
D) Ctrl + C
Answer : C
13) फ्लॉपी डिस्क शामिल करता है
A) केवल सर्कुलर ट्रैक्स
B) केवल सेक्टर
C) सर्कुलर ट्रैक्स और सेक्टर दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
14) इंटरनेट प्रयोग करता है
A) सर्किट स्विचिंग
B) पैकेट स्विचिंग
C) हाइब्रिड स्विचिंग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
15) लिब्रेऑफिस राइटर में लाइन की शुरुआत में जाने के लिए ‘की’ का इस्तेमाल होता है
A) Ctrl + Home
B) Home
C) Alt + Home
D) Shift + Home
Answer : B
16) सत्य/असत्य बताएँ |
I. Ctrl + ] फॉण्ट के आकार को 1 प्वॉइण्ट बढ़ा देता है |
II. Ctrl + [ फॉण्ट के आकर को 1 प्वॉइण्ट घटा देता है |
A) I-सत्य, II-सत्य
B) I-सत्य, II-असत्य
C) I-असत्य, II-सत्य
D) I-असत्य, II-असत्य
Answer : A
17) फाइल का निर्माण करने वाले को _________ कहा जाता है |
A) ग्रुप ओनर
B) रनर
C) प्रोग्रामर
D) फाइल ओनर
Answer : D
18) निम्नलिखित का मिलान करें
सूची I | सूची II |
A. Ctrl + H | 1. सेण्ट्रल एलाइनमेन्ट |
B. Ctrl + Shift + F | 2. चेन्ज फॉण्ट टाइप |
C. Ctrl + E | 3. फाइन्ड एण्ड रिप्लेस |
कूट : A B C
A) 1 2 3
B) 3 2 1
C) 3 2 1
D) 2 1 3
Answer : C
19) गैर-आसन्न फाइल्स को सेलेक्ट करने के लिए, व्यक्तिगत फाइल्स को सेलेक्ट करते समय ________ ‘की’ दबाकर रखें |
A) Shift
B) Tab
C) Ctrl
D) Windows
Answer : C
20) मोबाइल फोन और टैबलेट के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम हैं
A) विण्डोज ओएस
B) एण्ड्रॉइड ओएस
C) आइओएस
D) ये सभी
Answer : D
21) कम्प्यूटर शब्दावली के अन्तर्गत सूचना का अर्थ है
A) केवल डाटा
B) डाटा महत्त्वपूर्ण और समझने योग्य
C) अल्फान्यूमेरिक डाटा
D) प्रोग्राम
Answer : B
22) निम्नलिखित में से कौन-से नवीनतम आईटी गैजेट्स हैं ?
A) पेन विद कैमरा
B) ड्रोन कैमरा
C) (a) तथा (b) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
23) वर्ल्ड वाइड वेब मानकों को किसकी द्वारा बनाए रखा और नियन्त्रित किया जाता है ?
A) वर्ल्ड वाइड वेब ऑर्गेनाइजेशन
B) वर्ल्ड वाइड वेब कन्सोर्टियम
C) वर्ल्ड वाइड वेब फोरम
D) वर्ल्ड वाइड वेब एसोसिएशन
Answer : B
24) निम्नलिखित का मिलान कीजिए
सूची I | सूची II |
A. Ask.com | 1. ई-मेल सर्विस |
B. नेटस्केप नैविगेटर | 2. सर्च इंजन |
C. आउटलुक | 3. वेब ब्राउजर |
कूट : A B C
A) 1 2 3
B) 1 3 2
C) 2 1 3
D) 3 1 2
Answer : C
25) आपको समय-समय पर अपने होमपेज को अपडेट क्यों करना चाहिए ?
A) व्यक्तियों को यह दिखाने के लिए कि आपकी साइट वापस लौटने लायक है
B) नए उत्पादों या पहले से मौजूद उत्पादों पर विशेष जानकारी प्रदान करने के लिए
C) बार-बार साइट विजिट करने वालों को नया कण्टेण्ट देने के लिए
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
26) सुरेन्द्र विण्डोज 10 चला रहा है | वह स्टार्ट मेन्यू प्रदर्शित करता है और फिर Up arrow और Enter दबाता है | क्या प्रदर्शित होता है ?
A) सभी एप्लीकेशन मेन्यू
B) शटडाउन मेन्यू
C) फाइल एक्सप्लोरर
D) माइक्रोसॉफ्ट एज
Answer : A
27) कम्प्यूटर का कौन-सा पार्ट भौतिक रूप से छुआ जा सकता है ?
A) डाटा
B) ऑपरेटिंग सिस्टम
C) हार्डवेयर
D) सॉफ्टवेयर
Answer : C
28) कई सोशल मीडिया साइट और सर्विसेज वैध अकाउण्ट वेरीफिकेशन के लिए _________ प्रदान करती हैं |
A) रेटिना स्कैनिंक
B) फिंगर प्रिण्ट स्कैनिंक
C) कैप्चा
D) 2-स्टेप वेरिफिकेशन
Answer : D
29) _________ सुपर कम्प्यूटर की एक श्रृंखला है, जिसे पुणे, भारत में सेन्टर फॉर डेवेलपमेन्ट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) के द्वारा बनाया और असेम्बल किया गया है
A) परम
B) टाइटन
C) शक्ति
D) विज्ञान
Answer : A
30) ‘सुपर कम्प्यूटर’ का आविष्कार किसने किया था ?
A) सैमोर क्रे
B) टिम बर्नर्स ली
C) डेनिस रिची
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
31) ई-मेल है
A) इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों से सम्बन्धित मेल
B) संचार नेटवर्क पर पत्रों, मैसेजों और मेमोस का लेन-देन
C) कम्प्यूटर के अन्दर मैसेजों का लेन-देन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B
32) निम्नलिखित में से कौन क्लाउड सेवाओं को बेचने वाले संगठन के स्वामित्व में है ?
A) पब्लिक
B) प्राइवेट
C) कम्युनिटी
D) हाइब्रिड
Answer : A
33) जैसे ही आप सिस्टम से दूर होते हैं, सोशल मीडिया अकाउण्ट के लिए ________ कर अपनी सुरक्षा बढाएँ |
A) साइनिंग इन
B) लॉगिंग आउट
C) साइनिंग अप
D) लॉगिंग इन
Answer : B
34) निर्दिष्ट कीजिए निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य
I. एक वेब पेज का एक ऑनलाइन एड्रेस URL कहलाता है |
II. ब्लॉग, वेब लॉग का संक्षिप्त रूप है और यह आमतौर पर एक व्यक्ति द्वारा बनाया और व्यवस्थित किया जाता है |
A) I-असत्य, II-असत्य
B) I-असत्य, II-सत्य
C) I-सत्य, II-सत्य
D) I-सत्य, II-असत्य
Answer : C
35) फोल्डर व फाइल्स के मैनेजमेंट में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे?
A) एसेसरीज
B) कण्ट्रोल पैनल
C) एक्सलोरर
D) ऑफिस
Answer : C
36) निम्नलिखित में से नेटवर्क की कौन-सी श्रेणी का उपयोग दो शहरों या राज्यों या देशों जैसे बड़े भौगोलिक क्षेत्रों में कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
A) LAN
B) MAN
C) WAN
D) PAN
Answer : C
37) राउटर एक ________ के समान कार्य करता है|
A) हब
B) स्विच
C) ब्रिज
D) रिपीटर
Answer : C
38) वर्ल्ड वाइड वेब शबदालियों में, श्रेणी और उपश्रेणी के रूप में वेबसाइटों के एक संग्रह को अधिकतर किस रूप में निर्दिष्ट किया जाता है ?
A) वेबसाईट
B) वेब पेज
C) वेब डायरेक्ट्री
D) वेब पोर्टल
Answer : C
39) एक शब्द को हाइलाइट करने के लिए आप क्या करेंगे ? आप कर्सर को शब्द के साइड में स्थित करेंगे और उसके बाद
A) बटन दबाए रखते हुए माउस खींचेगें
B) माउस से एक बार क्लिक करेंगे
C) रोल करेंगे और फिर माउस से क्लिक करेंगे
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
40) वेब का स्पेसिफिक पेज _______ के रुप में जाना जाता है।
A) वेबपेज
B) डॉक्यूमेन्ट
C) वर्कशीट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
41) एक कॉपीराइट सिम्बल बनाने के लिए आप कौन-सी शॉर्टकट ‘की’ दबाते हैं ?
A) Ctrl + Shift + C
B) Ctrl + C
C) Alt + C
D) Alt + Ctrl+ C
Answer : D
42) निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध विण्डोज डेस्कटॉप पेन नहीं है ?
A) टास्क बार
B) मेन्यू बार
C) क्विक लॉन्च टूलबार
D) सिस्टम ट्रे
Answer : B
43) आईसी चिप में किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
A) क्रोमियम
B) चाँदी
C) सिलिकॉन
D) निकेल
Answer : C
44) किसी पैराग्राफ पर एक साथ तीन क्लिक करने से सेलेक्ट होगा
A) पूरा पैराग्राफ
B) पैराग्राफ का पहला शब्द
C) पैराग्राफ का पहला वाक्य
D) पैराग्राफ का अन्तिम वाक्य
Answer : A
45) ‘Telenet’ एक एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल है, जिसका अर्थ है
A) टेलीफोन नेटवर्क
B) टेलिटाइप नेटवर्क
C) टेलीकनेक्ट नेटवर्क
D) टेलीविजन नेटवर्क
Answer : B
46) प्रत्येक कम्प्यूटर के सभी हिस्सों के ठीक से काम करने और दूसरे सभी प्रोग्रामों के चलने के लिए उसमें एक ________ होना आवश्यक है |
A) ऑपरेटिंग सिस्टम
B) कम्पाइलर
C) इण्टरप्रेटर
D) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
Answer : A
47) न्यू डॉक्यूमेण्ट को ओपन करने के लिए शॉर्टकट ‘की’ है
A) Ctrl + M
B) Alt + N
C) Alt + Ctrl + N
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
48) Ctrl + X से सेलेक्टेड टेक्स्ट को ________ किया जाता है |
A) कॉपी
B) पेस्ट
C) कट
D) डिलीट
Answer : C
49) विण्डोज शटडाउन विकल्प पॉप-अप करने की शॉर्टकट ‘की’ है
A) Ctrl + F4
B) Ctrl + Shift + F4
C) Alt + F4
D) Win + F4
Answer : C
50) वह कौन-सा कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर उपयोग में न होने की स्थिति में स्क्रीन को ब्लैंक कर देता है या गतिशील छवियों या पैटर्न से भर देना है ?
A) स्क्रीन सवेर
B) इमेज स्कैनर
C) डेस्कटॉप कैचर
D) मॉनिटर रीडर
Answer : A
51) डाटा कोई भी नम्बर, इमेज, वर्ड या साउण्ड हो सकता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
52) बिना माउस के आप विंडोज पर कार्य नहीं कर सकते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : B
53) Ctrl + Shift + J का उपयोग लिब्रेऑफिस कैलक में फुल स्क्रीन मोड के लिए किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
54) लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पोर्टेबल है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
55) मोबाइल बैंकिंग एक कस्टमर के लिए एक वित्तीय सेवा सुविधा है जो मोबाइल फोन के माध्यम से वित्तीय लेन-देन करने के लिए है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
56) टीडीएस का पूर्ण रूप है टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स |
A) सही
B) गलत
Answer : A
57) एक आइकन किसी प्रोग्राम का ग्राफिकल प्रस्तुति होती है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
58) यूपीआइ का अर्थ यूनिफाइड पेमेन्ट इण्टरफेस है जिसका प्रयोग किसी भी समय खाते से पैसा ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
59) B6 सापेक्ष एड्रेस है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
60) क्रेडिट/डेबिट कार्ड बैंक या किसी वित्तीय संस्थान द्वारा जारी किया गया एक प्रकार का प्लास्टिक कार्ड है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
61) साइन ‘=’ कैल्क में किसी भी सूत्र के लिए अनिवार्य है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
62) आइंएमपीएस का पूर्ण रूप है इमीडिएट पेमेन्ट सर्विस
A) सही
B) गलत
Answer : A
63) ऑफिस क्लिपबोर्ड कमाण्ड स्प्रेडशीट के एडिट मेन्यू में उपस्थित होती है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
64) वेब पर सभी सूचनाएँ क्रॉलर में सेवा की जाती है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
65) $A2 निरपेक्ष एड्रेस है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
66) IFSC एक ग्यारह डिजिट का कोड होता है, जोकि NEFT और RTGS के माध्यम से फण्ड ट्रांसफर के लिए अनिवार्य है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
67) उबन्तू डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम भी सर्वर के रूप में काम कर सकता है लेकिन विण्डोज डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम सर्वर को सपोर्ट नहीं करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
68) AI का लक्ष्य उन प्रणालियों का निर्माण करना है, जो बुद्धिमान व्यवहार प्रदर्शित करते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
69) डॉक्यूमेन्ट को प्रिण्टिंग से पहले देखना प्रिण्ट प्रिव्यू कहलाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
70) स्वचालित रूप से लेन-देन रिकॉर्ड करने के लिए ब्लॉकचेन को प्रोग्राम करना सम्भव है
A) सही
B) गलत
Answer : A
71) लिनक्स एक मल्टीयूजर, टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
72) एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर डाटा ट्रांसफर करना सर्च कहलाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
73) जब एक सर्वर डाउन होता है, तो यह एक से नेटवर्क विश्वसनीयता समस्या है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
74) ब्लॉकचेन में एक ब्लॉक के एक से अधिक पैरेंट ब्लॉक नहीं हो सकते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
75) एक फायरवॉल को राउटर में इम्प्लीमेण्ट किया जा सकता है जो इंट्रानेट को इंटरनेट से जोड़ता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
76) वायरस एक नेटवर्क सिक्योरिटी समस्या है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
77) डॉस में Cd कमाण्ड किसी डायरेक्ट्री की फाइल एवं सबडायरेक्ट्री को प्रदर्शित करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
78) ऑक्टल संख्याओं में 0 से 8 तक अंक होते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : B
79) ई-कॉमर्स कहीं भी, कभी भी उपलब्ध हो जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
80) ISP का पूर्ण रूप इन्फॉर्मेशन सोर्स प्रोवाइडर है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
81) मैक एड्रेस नेटवर्क समस्याओं के निदान में बहुत उपयोगी होते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
82) वर्तमान स्लाइड या सभी स्लाइड्स में कोई भी कलर स्कीम लागू की जा सकती है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
83) उबन्तू यूके की कम्पनी द्वारा विकसित किया गया, जिसे कैनोनिकल लिमिटेड कहा जाता है|
A) सही
B) गलत
Answer : A
84) ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्या कार्य बूटिंग प्रक्रिया को करना है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
85) लिब्रेऑफिस इम्प्रैस में बैकग्राउण्ड इमेज को एनिमेट नहीं किया जा सकता |
A) सही
B) गलत
Answer : B
86) विण्डो के सबसे ऊपर वाली पट्टी पर यूजर का नाम होता है और उसे स्टेट्स बार कहते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : B
87) लिनक्स को वर्ष 1991 में लिनस टारवाल्ड्स के द्वारा परिचित कराया गया था |
A) सही
B) गलत
Answer : A
88) RTGS द्वारा लेन-देन की कई न्यूनतम सीमा नहीं है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
89) मशीनी भाषा मशीन पर निर्भर नहीं है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
90) आरटीओएस का पूर्ण रूप रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
91) CAD का पूर्ण रूप है कम्प्यूटर एल्गोरिथम डिजाइन
A) सही
B) गलत
Answer : B
92) इनपुट/आउटपुट कण्ट्रोलर सभी डिवाइसेज को ट्रैक करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
93) डीवीडी ऑप्टिकल स्टोरेज का एक रूप नहीं है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
94) लिनक्स का सिक्योरिटी सिस्टम बहुत मजबूत है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
95) एन्ड्रॉइड यूनिक्स के परिवार से सम्बन्धित है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
96) लिब्रेऑफिस इम्प्रैस में वर्ण (Character) का साइज फॉण्ट साइज में मापा जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
97) एक इमेज हाइपरलिंक नहीं हो सकती |
A) सही
B) गलत
Answer : B
98) ई-मेल एड्रेस me@example.com में, डॉमेन नेम ‘me’ है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
99)आप A1 और A2 के मान को गुणा करने के लिए = A1*A2 लिख सकते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
100) लिब्रेऑफिस कैल्क में न्यूनतम फॉण्ट साइज 6 है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
Leave a Reply