CCC Online Test in Hindi 2023 – हेल्लो स्टूडेंट ! अगर आप सीसीसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए यहाँ पर CCC Practice Set पेपर लेकर आये है| जिसे आप यहाँ पर बिलकुल फ्री में ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते हैं| इस पेपर में आपको 100 क्वेश्चन मिलेंगे जिसे आप सीसीसी एग्जाम के लिए तैयार कर सकते है|
CCC Online Test 100 Questions
1. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरु की गई अपने ग्राहक को जानिए (Know Your Customer) योजना का उद्देश्य क्या है?
A) बेहतर बैंक-ग्राहक सम्बन्ध विकसित करना
B) महत्तवपूर्ण आर्थिक सूचकों के लिए आँकड़ा आधार सृजित करना।
C) मनी लाउण्ड्रिंग के खतरों से बचाव
D) यह सुनिश्चित करना कि जमा प्राप्त करने वाले बैंकों को सेक्शन 131 के अन्तर्गत सांविधिक सुरक्षा मिलती
Answer : B
2. Find option का use करके हम सर्च कर सकते हैं |
A) Characters
B) Formats
C) Symbols
D) All of These
Answer : D
3. डाटा संग्रह करने के लिए प्रयोग होने से पूर्व डिस्क को _______ होना चाहिए।
A) Formatted
B) Reformatted
C) Addressed
D) None of the above
Answer : A
4. CD-ROM हैं-
A) Semiconductor Memory
B) Memory Register
C) Magnetic Memory
D) None of above
Answer : D
5. डाकघर की तरह काम करने वाले उस उपकरण को क्या कहते है जो डाटा पैकेट को गंतव्य का पता बताता है।
A) कम्प्यूटर
B) रूटर
C) प्रिटंर
D) कॉलर
Answer : B
6. यह प्रोटोकॉल IP आधारित नेटवर्क्स पर ध्वनि को वितरित कर संचार हेतु प्रयोग में लाया जाता है |
A) TCP/IP
B) VoIP
C) SMTP
D) ATP
Answer : B
7. ईमेल भेजना निम्नलिखित के समान है|
A) किसी घटना का चित्र बनाना
B) कहानी सुनाना
C) पत्र लिखना
D) चित्र का सृजन करना
Answer : C
8. वाईफाई का अर्थ क्या है ?
A) वायरलेस फिडेलिटी
B) वायरलेस फाइनल
C) वायरलेस फंक्शन
D) विंडोज फंक्शन
Answer : A
9. Libreoffice Calc में सेल फॉर्मेट डायलॉग बॉक्स ओपन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है ?
A) Shift + 1
B) Ctrl + 1
C) Alt + 1
D) Ctrl + Alt + 1
Answer : B
10. इन्टरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर में क्या होना अवश्यक है |
A) वेब ब्राउज़र
B) पासवर्ड संरक्षण
C) आईपी एड्रेस
D) एंटीवायरस
Answer : C
11. मैग्नेटिक टेप किस प्रकार की सेवा देता हैं।
A) Secondary Storage Media
B) Output Media
C) Input Media
D) All of the above
Answer : A
12. MS Word में “Auto Summarize option” में कितने टाइप से Summary बना सकते हैं |
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6
Answer : B
13. UNIVAC हैं।
A) Universal Automatic Computer
B) Universal Array Computer
C) Unique Automatic Computer
D) Unvalued Automatic Computer
Answer : A
14. ऐसी प्रणाली जो टैक्स्ट को आकृतियों, ध्वनि अथवा वीडियो फाइल से जोड़ती हैं।
A) हायपरटैक्स्ट
B) हायपरमीडिया
C) हायपरलिंक
D) ब्लॉग
Answer : B
15. Libreoffice Calc में अधिकतम कितनी वर्कशीट हो सकती है ?
A) 256
B) 1028
C) 10000
D) none
Answer : C
16. ग्राफिक्स के लिये कम्प्यूटर की मेमोरी मे आरक्षित स्थान क्या कहलाता है
A) बिट प्लेस
B) बिट मैप
C) बिट पैटर्न
D) बिट डिस्प्ले
Answer : B
17. पॉवर पॉइंट slide में Speaker Notes बनाने के लिए किस आप्शन का Use किया जाता है |
A) Slide Note
B) Short Notes
C) Sound Note
D) Notes View
Answer : D
18. प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर कब बना
A) 1929 ई
B) 1919 ई.
C) 1939 ई.
D) 1949 ई.
Answer : C
19. KYC के तहत् बैंक द्वारा माँगे जाने वाले दस्तावेज हैं ?
A) पासपोर्ट
B) ये सभी
C) मतदाता पहचान-पत्र
D) ड्राइविंग लाइसेन्स
Answer : B
20. निम्न में टेलीफोन लाइन को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
A) गेटवे
B) मॉडेम
C) स्विच
D) हब
Answer : B
21.निम्न में से कौन सा फाइल एक्सटेंशन ओपन ऑफिस राइटर से सम्बंधित नहीं है ?
A) .doc
B) .txt
C) .sfw
D) .csv
Answer : D
22. NRI की full form क्या है?
A) Non Rural Individuals
B) Non Rural Immigrants
C) Non Resident Indian
D) इनमें से कोई नही
Answer : C
23. लिबरे ऑफिस Calc में जव नंबर टाइप करते है , तो सेल के अंदर का डिफ़ॉल्ट एलाइनमेंट क्या होता है ?
A) Left align
B) Right align
C) Center align
D) Justified
Answer : B
24. Superscript, subscript, outline, emboss, engrave को जाना जाता है |
A) Font effects
B) Text effects
C) Font styles
D) Word Art
Answer : A
25. उपलब्ध संसाधनों को मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस प्रदान करने वाली इन्टरनेट सेवा कौन सी है ?
A) वर्ल्ड वाइड वेब
B) गोफर
C) टेलनेट
D) FTP
Answer : A
26. फ़ोन पर किसी के अकाउंट क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी मांगना क्या कहलाता है ?
A) फीशिंग
B) डिनायल ऑफ़ सर्विसेस
C) साइबर स्टॉकिंग
D) नोटा
Answer : C
27. किस प्रकार के साइबर अटैक में आपसे आपके पासवर्ड , नाम, और जन्मतिथि आदि के बारे में जानकारी मांगी जाती है ?
A) साइबर स्टॉकिंग
B) फिशिंग
C) डिनायल ऑफ़ सर्विसेस
D) इनमे से कोई नहीं
Answer : B
28. F1 से F12 तक की की (KEY) क्या कहलाती है।
A) अल्फाबेटिकल की
B) स्पेशल की
C) फंक्शन की
D) न्यूमेरिक की
Answer : C
29. Libreoffice Calc में एक फार्मूला हमेशा प्रतीक से शुरु होता है ?
A) %
B) $
C) &
D) =
Answer : D
30. यदि मेलिंग लिस्ट मे दर्ज सभी सदस्यो को संदेश भजना हो तो कौन सा कमांड प्रयोग करना होगा।
A) मेल रिफ्लेक्टर
B) मेल सहायक
C) अर्दली
D) मेल सॉर्टर
Answer : A
31. बिग डाटा एनालिटिक्स की विभिन्न विशेषताए क्या है ?
A) Open – Source
B) Scalability
C) Data Recovery
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
32. कौन सी कुंजियों के संयोजन से पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता हैं।
A) Ctrl + X
B) Ctrl + N
C) Ctrl + M
D) Ctrl + Z
Answer : C
33. Libreoffice Calc में कितने प्रकार के सेल रेफरेंस होते हैं ?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
Answer : B
34. निम्न में से कौन से कम्प्यूटर माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कार्य करते हैं।
A) IBM PCs
B) Apple/Macintosh PCs
C) IBM Compatibles
D) Both a & c
Answer : D
35. प्रॉक्सी सर्वर का प्रयोग किया जाता है ?
A) अनधिकृत उपयोगकर्ताओ के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए
B) वेब पेज के लिए क्लाइंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करने के लिए
C) TCP/IP देने के लिए
D) डेटाबेस एक्सेस के लिए रिक्वेस्ट
Answer : A
36. Libre Office Impress में मास्टर स्लाइड फंक्शन किस मेन्यु में मिलता है ?
A) स्लाइड शो
B) स्लाइड
C) फॉरमैट
D) टूल्स
Answer : B
37. सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले TCP/IP प्रोटोकॉल है –
A) HTTP
B) HTTPS
C) FTP
D) सभी
Answer : D
38. करेंसी नोट पर क्या लिखना मना है?
A) राजनितिक संदेश
B) धार्मिक संदेश
C) व्यक्तिगत संदेश
D) ऊपर दिए सभी
Answer : D
39. सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए निम्न में से कौन सा एक ISO Standard है ?
A) ISO 2000
B) ISO 22000
C) ISO 9000
D) ISO 27001
Answer : D
40. निम्नलिखित में से कौन Word Processing Software हैं।
A) Word perfect
B) Easy Word
C) MS Word
D) All of above
Answer : D
41. किस command का उपयोग disk में track एवं sector को पुन: तैयार करने में होता हैं –
A) Fdisk
B) Format disk
C) Chkdsk
D) ATTRIB
Answer : B
42. इनमें से कौन सा कथन (Statement) सही है ?
A) = POWER(2*3)
B) = POWER(2^3)
C) = POWER(2,3)
D) = POWER(2:3)
Answer : C
43. मेमोरी एक ऐसा उपकरण है जो डाटा स्वीकार कर सकती है, उनको संगृहीत कर सकती है और बाद मे उसे प्रस्तुत भी कर सकती है। मेमोरी भी एक __________
A) सेमीकंडक्टर डिवाइस है
B) ट्रांसलेटर है
C) ट्रांसमीटर है
D) इनमे से कोई नही
Answer : A
44. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट इंटरनल मेमोरी एक्सटर्नल मेमोरी इनपुट यूनिट आउटपुट यूनिट आदि हार्डवेयर अवयव हे
A) True
B) False
Answer : A
45. करनेल ऑपरेटिंग सिस्टम का कोर ( केंद्रीय हिस्सा ) होता हे जो मेमोरी व डिवाइस ( कंप्यूटर की घडी ) एप्लीकेशन स्टार्ट को मैनेज करता हे
A) True
B) False
Answer : A
46. लिबरे ऑफिस में आप सिर्फ नए फाइल को ही सेव कर सकते है ?
A) True
B) False
Answer : B
47. एक्सपेंशन स्लॉट एक सॉकेट होता हे जिसकी मदद से सर्किट बोर्ड को मदरबोर्ड में लगाया जाता हे
A) True
B) False
Answer : A
48. Libreoffice Calc के स्प्रेडशीट में केवल एक शीट हो सकती है
A) True
B) False
Answer : B
49. एनालॉग कम्प्यूटर्स ऐसी सूचनाओ को हैंडल या प्रोसेस करते हे जो भौतिक प्रकृति की होती हे जैसे टेम्परेटर प्रेसर आदि ये एक एनालॉग या सामकक्ष भौतिक वैल्यू को मापने पर आधारित नहीं होते हे
A) True
B) False
Answer : B
50. लिबरे ऑफिस Writer में आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फॉर्मेट में फाइल सेव नहीं कर सकते है ?
A) True
B) False
Answer : B
51. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर की जासूसी करता है और सम्बंधित सूचनाओ का आदान प्रदान करता है ?
A) स्पाईवेयर
B) वायरस
C) ट्रोजन हॉर्स
D) इनमे से कोई नहीं
Answer : A
52. एक _______ कंप्यूटर है जो ऐसे इन्टरनेट से जुड़ा होता है जो एक स्पेशल वेब सर्वर सॉफ्टवेयर चलाता है और इन्टरनेट पर दुसरे कंप्यूटर को वेब पेज भेज सकता है
A) वेब सिस्टम
B) वेब पेज
C) वेब क्लाइंट
D) वेब सर्वर
Answer : D
53. जिस उपकरण की मदद से कोई भी सूचना या निर्देश कम्प्यूटर मे भेजी जाती है क्या कहलाती है।
A) इनपुट डिवाइस
B) आउटपुट डिवाइस
C) डाटा सेंडर
D) इंस्ट्रक्टर
Answer : A
54. FORTRAN नामक प्रोग्रांमिंग लैंग्वेज किसने विकसित किया
A) जॉन फॉरट्रान
B) जॉन बैकस
C) जॉन ब्राड
D) जॉन पिट
Answer : B
55. स्मार्ट टैग के प्रयोग से डॉक्यूमेंट में इमेज जोड़ते हे
A) True
B) False
Answer : B
56. पर्सनल कंप्यूटर को आईबीएम कॉम्पिटेबल कंप्यूटर कहा जाता हे
A) True
B) False
Answer : A
57. MS. OFFICE वर्ड एक पब्लिकेशन प्रोग्राम हे
A) True
B) False
Answer : A
58. किसी डॉक्यूमेन्ट में से किसी टेक्स्ट को एक स्थान से हटाकर दूसरी जगह कॉपी किया जा सकता हैं।
A) कट द्वारा
B) कॉपी द्वारा
C) कट व पेस्ट द्वारा
D) कॉपी व पेस्ट द्वारा
Answer : A
59. एक ऐसा डिवाइस जो भिन्न प्रकार के नेटवर्क को जोड़ता है _______ कहलाता है |
A) रेक्टिफायर
B) ब्रिज
C) बैकबोन
D) गेटवे
Answer : D
60. कटे-फटे नोट्स को
A) फेंक देना चाहिए
B) जला देना चाहिए
C) बैंक से बदल लेने चाहिए
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
61. डॉक्यूमेंट में Drop cap का use क्यों किया जाता है
A) सभी कैपिटल लेटर्स drop करने के लिए
B) हर पेराग्राफ की शुरुआत स्वत: ही कैपिटल लेटर्स से करने के लिए
C) पैराग्राफ की शुरुआत एक बड़े कैपिटल लैटर के साथ करने के लिए
D) इनमें से कोई नही |
Answer : C
62. वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन कौन हैं?
A) रजनीश कुमार
B) उर्जित पटेल
C) दिनेश कुमार खारा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
63. ATM cum Debit Card पर कितने digit का number होता है?
A) 12
B) 14
C) 16
D) 10
Answer : C
64. LibreOffice Writer में कॉपी करने की शॉर्टकट क्या होती है ?
A) Alt + C
B) Ctrl+ Shift + C
C) Ctrl + C
D) None
Answer : C
65. IP Address किस लेयर पर काम करता है ?
A) ट्रांसपोर्ट लेयर
B)डाटा लिंक लेयर
C) नेटवर्क लेयर
D) फिजिकल लेयर
Answer : C
66. निम्नांकित मे से कौन ब्राउजर है।
A) नेट स्केप नेविगेटर
B) माइक्रो साफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर
C) दोनो
D) इनमे से कोई नही
Answer : C
67. Bullets और Numbering का ऑप्शन किस मेन्यु में होता है
A) Insert
B) Format
C) Tools
D) View
Answer : B
68. मोबाइल बैंकिग के लिए क्या जरुरी है ?
A) इण्टर बैंक मोबाइल भुगतान सेवा से जुड़े मोबाइल फोन सहित बैंक में खाता
B) मोबाइल सहित डाकघर में खाता
C) अन्तर्राष्ट्रीय मोबाइल भुगतान सेवा से जुड़े मोबाइल फोन सहित बैंक में खाता
D) बैंक में खाता और अन्तर्राज्य मोबाइल भुगतान सेवा से जुड़ा मोबाइल फोन
Answer : A
69. माउस को और किस नाम से पुकारते है।
A) प्वाइंटिंग डिवाइस
B) कंट्रोल डिवाइस
C) रैट
D) माइस
Answer : A
70. DigiLocker का इस्तेमाल करने के लिए व्यक्ति को क्या अवश्यक है ?
A) वोटर आईडी
B) आधारकार्ड
C) पासपोर्
D) सभी
Answer : B
71. एब्सोलूट सेल रेफरेंस ( परम सेल उद्धरण ) स्प्रेडशीट में सदेव एक ही इंगित ( रेफेर ) करती हे
A) True
B) False
Answer : A
72. कंप्यूटर की सुरक्षा में सेंध अथवा चूक हमेशा अचानक रूप से होती हे जबकि अन्य सुनियोजित ढंग से होती हे
A) True
B) False
Answer : A
73. वर्ड में किसी शब्द की व्याकरण अशुद्धियाँ होने पर निचे लाल रेखा प्रदर्शित होती हे
A) True
B) False
Answer : B
74. लिबरे ऑफिस में आप किसी भी टेम्पलेट में बदलाव नहीं कर सकते है |
A) True
B) False
Answer : B
75. ट्रांसमिशन की स्पीड नेटवर्क के आर्किटेचर पर आधारित होती हे
A) True
B) False
Answer : A
76. ई-मेल द्वारा आई अटेच फाइल पर वायरस न होने का विश्वास तभी किया जा सकता हे जब वह किसी ट्रस्टेड ( TRUSTED ) सोर्स से आई हो
A) True
B) False
Answer : A
77. सर्वर, वे कंप्यूटर है जो _____________ से कनेक्टेड दुसरे कंप्यूटरों को रिसोर्सेज provide करते है
A) नेटवर्क
B) मेनफ़्रेम
C) सुपर कंप्यूटर
D) क्लाइंट
Answer : A
78. __________ में प्रत्येक वर्ड का पहला अक्षर small case में आता है बाकी सब अक्षर बड़े case में आते है
A) Uppercase
B) Lowercase
C) Toggle case
D) Title case
Answer : C
79. UMANG एप में कुल सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट की कितनी सर्विसेज है
A) 1000
B) 1200
C) 1800
D) 1900
Answer : B
80. EPF की full form क्या है?
A) Employees Provident Fund
B) Email Private Format
C) Employees Private Fund
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
81. HOME TAB होम टेब का प्रयोग करके प्रिंट हो जायेगा
A) True
B) False
Answer : A
82. फोल्डर, फाइल्स और फ़ोल्डर्स को सेट होता है
A) True
B) False
Answer : A
83. फील्ड साइज सुनिश्चित करता हे की कितनी डेटा की मात्रा फिल्ड में स्टोर कर सकते हे
A) True
B) False
Answer : A
84. 3GL की तरह फोर्थ जनरेशन लैंग्वेज 4GL अंग्रेज तरह की स्टेटमेंट का प्रयोग करती हे
A) True
B) False
Answer : A
85. MS EXCEL में दसमलव स्थान केवल नुमारिक तथा करेंसी डाटा के लिए मान्य हे
A) True
B) False
Answer : A
86. Disk का नाम Set करने के लिये किस command का उपयोग होता हैं –
A) VOLUME
B) VOL
C) LABEL
D) DISKLABEL
Answer : C
87. एक्सेल में ऐक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता हैं ?
A) नेम बॉक्स
B) रो हेडिंग्स
C) फार्मूला बार
D) टास्कपेन
Answer : C
88. Presentation बनाने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है
A) Excel
B) PowerPoint
C) Access
D) Outlook
Answer : B
89. यदि आप एक मास्टर स्लाइड में एक ग्राफिक जोड़ते हैं तो यह आपकी प्रस्तुति की हर स्लाइड पर दिखाई देगा ?
A) True
B) False
Answer : A
90. Libreoffice केवल खुले दस्तावेज प्रारुप में फाइलों को ओपन और सेव कर सकते है ?
A) True
B) False
Answer : B
91. Aadhaar seeding क्या है?
A) Aadhaar को bank account से link करना
B) Duplicate aadhaar card जारी होना
C) Aadhaar card का transfer होना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
92. बैंक में बचत खाता खोलने की न्यूनतम आयु कितनी होती चाहिए?
A) 8 साल
B) 10 साल
C) 12 साल
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
93. POS का full form क्या है?
A) Point of Sale
B) Point of Saling
C) Position of Scaling
D) Position of Sale
Answer : A
94. Mac Address size?
A) 12 Digits
B) 6 byte
C) 48 bits
D) All
Answer : D
95. निम्नलिखित में से अलग कौन सी है ?
A) एस बी आई बैंक
B) सेंट्रल बैंक
C) यूनियन बैंक
D) रिजर्व बैक ऑफ इंडिया
Answer : D
96. MS Excel के सेल में A6 से A11 में Value 29,19,27,39 और 20 लिखी है
तब = MAX(A6:A9,A11) का मान कितना आएगा ?
A) 29
B) 39
C) 21
D) 20
Answer : B
97. एक ऐसा सॉफ्टवेअर जो स्क्रीन पर वेब पेज दिखाने मे मदद करता है और वेब पर नेविगेट करता है, क्या कहलाता है।
A) सर्च इंजन
B) ब्राउजर
C) एक्सपलोरर
D) इनवेंटर
Answer : B
98. Insert Date, Format Page Number ,and Insert Auto text _______ टूलबार के बटन होते है |
A) Formatting
B) Header and Footer
C) Standard
D) Edit
Answer : B
99. एक मेमोरी सेल मे इनफार्मेशन की कितनी मात्रा होती है।
A) 0 बिट
B) 1 बिट
C) 10 बिट
D) 100 बिट
Answer : B
100. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) क्या cover करती है?
A) Accident insurance
B) 2 लाख रूपए तक का life insurance
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Leave a Reply