CCC Practice Set in Hindi – हेल्लो स्टूडेंट ! अगर आप सीसीसी एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे है तो हम आपके लिए सीसीसी प्रैक्टिस सेट पेपर लेकर आये है| जिसे आप यहाँ पर बिलकुल फ्री CCC MCQ Question ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| यहाँ पर हम आपके लिए CCC के 100 क्वेश्चन का प्रैक्टिस सेट पेपर लेकर आये है जो आपके सीसीसी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी होगा|
1. टेबल में कॉलम की width बढाने का तरीका क्या क्या हो सकता है ?
A) कॉलम को ड्रैग कर के
B) Alt + Shift + Arrow Key शॉर्टकट की द्वारा
C) A और B दोनों
D) इनमे से कोई नहीं
Answer : B
2. Cmd कमांड के साथ कौन सा विकल्प प्रयोग किया जाता है ताकि बाइट संख्या की विस्तृत सूची और दोनों वर्णों में भिन्न प्रत्येक वर्ण के लिए ऑक्टल में अलग बाइट्स दे सकें?
A) -l
B) -d
C) -r
D) –b
Answer : A
3. TDS full form क्या है?
A) Time Deposit Scheme
B) Total Deposit Scheme
C) Tax Deducted at Source
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
4. अपने फ्रेंड और रिलेटिव से जुड़े रहने के लिये क्या यूज़ करते है ?
A) सोशल मीडिया
B) गेम
C) न्यूज़
D) ये सभी
Answer : A
5. इनमे से कौनसा IP एड्रेस सही है –
A) 192.168.132.10
B) 192.168.15.245
C) 356.100.567.12
D) सभी
Answer : B
6. निम्न में से किन शैल के वाइल्डकार्ड का उपयोग किसी भी संख्या में वर्णों से मेल खाने के लिए किया जाता है?
A) [ijk]
B) [!ijk]
C) ?
D) *
Answer : D
7. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में कोर (Core) होता है |
A) कर्नल
B) एप्लीकेशन
C) सिस्टम सॉफ्टवेर
D) यूटिलिटी एप्लीकेशन
Answer : A
8. निम्न में से किस कमांड के उपयोग से हम हार्ड ड्राइव को विभाजित कर सकते है ?
A) mkfs
B) fdisk
C) fsck
D) mount
Answer : B
9. कर्सर के नीचे वर्ण को हटाने के लिए निम्न में से किन कुंजियों का उपयोग किया जाता है?
A) x
B) X
C) dd
D) D
Answer : A
10. निम्न में से किस कमांड के उपयोग से हम हार्ड ड्राइव को विभाजित कर सकते है ?
A) mkfs
B) fdisk
C) fsck
D) mount
Answer : B
11. प्लॉटर कितने प्रकार होते हैं।
A) 2
B) 3
C) 4
D) 6
Answer : A
12. तीन अनुमतियों (rw) का पहला सेट फ़ाइल के owner से संबंधित है, जो दर्शाता है कि स्वामी के पास है
A) केवल निष्पादन योग्य अनुमति
B) लिखें और निष्पादन योग्य अनुमतियां
C) दोनों पढ़ने और निष्पादन योग्य अनुमतियां।
D) दोनों पढ़ने और लिखने की अनुमतियां
Answer : D
13. लिबरे ऑफिस calc को बंद करने के लिये शॉर्टकट की क्या है ?
A) Ctrl + Q
B) Ctrl + W
C) Ctrl + F4
D) इनमे से कोई नहीं
Answer : B
14. निम्न में से FTP में F का क्या सम्बन्ध है ?
A) File
B) Folder
C) Format
D) None
Answer : A
15. प्लॉटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस हैं जो चार्ट, ग्राफ, चित्र , रेखाचित्र आदि को _______ पर प्रिंट करने का कार्य करता हैं।
A) सॉफ्ट कॉपी पर
B) हार्ड कॉपी पर
C) नॉर्मल कॉपी पर
D) सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी दोनों पर
Answer : B
16. इनमें से क्या एक प्रोजेक्टर का प्रकार नहीं हैं।
A) वीडियो प्रोजेक्टर
B) स्लायइड प्रोजेक्टर
C) ग्रे-स्क्रे्ल प्रोजेक्टर
D) मूवी प्रोजेक्टर
Answer : C
17. वे उपकरण जिनके द्वारा कम्प्यूटर से प्राप्त परिणामों को प्राप्त किया जाता हैं _______ डिवाइसेज कहलाती हैं।
A) इनपुट डिवाइसेज
B) आउटपुट डिवाइसेज
C) इनडायरेक्ट डिवाइसेज
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
18. इनमें से किस चैनल में, संदेश का प्रवाह दोनों दिशाओं में होता है, परन्तु कभी भी एक समय में नहीं?
A) फुल ड्यूप्लेक्स
B) हॉफ ड्यूप्लेक्स
C) सिम्लेयूक्स
D) डाटा में ऐसा संभव नहीं
Answer : B
19. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम पोर्टेबल कहलाता है ?
A) विंडो 7
B) एंड्राइड 8.0
C) विंडोज 10
D) लिनक्स
Answer : D
20. SDLC का फुल फॉर्म क्या है ?
A) Structure Design Life Cycle
B) System Development Life Cycle
C) System Design Life Cycle
D) Structur development Life Cycle
Answer : B
21. एक सिस्टम में निम्न में से कौन सी विशेषता का होना आवश्यक है
A) संगठन (Organization)
B) परस्पर क्रिया (Interaction)
C) केंद्रीय उद्देश्य (Central object)
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
22. लिबरे ऑफिस राइटर में निम्न में से कौन सा प्रदर्शित नहीं होता ?
A) वर्तमान पृष्ठ संख्या
B) शब्दों की कुल संख्या
C) कंप्यूटर का नाम
D) कुल वर्ण
Answer : C
23. निम्नलिखित में से फ्री वेब ब्राउज़र कौन सा है ?
A) क्रोम
B) डोल्फिन
C) firefox
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
24. सामान्य प्रोग्राम और वायरस में क्या अंतर होता है ?
A) एक वायरस सर्वे ही स्वयं ही अपनी अनुकृति बना लेता है
B) सामान्य प्रोग्राम की अपेछा वायरस की रफ़्तार धीमी होती है
C) A और B दोनों
D) इनमे से कोई नहीं
Answer : A
25. हाफ ड्यूप्लेक्स संचार में, ________ ।
A) सम्पू्र्ण संचार में केवल एक पार्टी डेटा संचारित कर सकती है
B) दोनों पार्टी संचारित कर सकते हैं परन्तु् एक ही समय पर नहीं
C) एक ही समय पर दोनों पार्टी संचारित कर सकते हैं
D) कोई भी पार्टी संचारित नहीं कर सकती है
Answer : B
26. एक्सेल का उपयोग किन क्षेत्रों में होता हैं।
A) Accounting
B) Data Analysis
C) Both a & b
D) None of these
Answer : C
27. दुनिया का पहला सामान्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर कौन सा है ?
A) UNIVAC
B) EDVAC
C) ENIAC
D) सभी
Answer : C
28. इन्टरनेट में Delay का क्या मतलब है ?
A) डाटा पैकेट्स नहीं पहुचते है
B) डाटा पैकेट्स समय पर नहीं पहुचते है
C) डाटा पैकेट्स डिलीट हो जाते है
D) नेटवर्क का बंद हो जाना
Answer : B
29. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2003 का फाईल एक्सटेंशन हैं।
A) .ELX
B) .XLS
C) .XLL
D) .XLA
Answer : B
30. प्रेजेन्टेशन स्लाईड में साउण्ड का कौनसा प्रकार नहीं होता हैं।
A) कैमरा (Camera)
B) साइज़ (Size)
C) क्लॉक (Clock)
D) रिव्यू (Review)
Answer : D
31. निम्न में से स्टार टोपोलॉजी किसका उपयोग करती है ?
A) गेटवे का
B) प्रोटोकॉल का
C) Lan
D) हब / स्विच
Answer : D
32. यदि आप अपने मोबाइल पर ब्लूटूथ का उपयोग कर रहे है तो आप किस प्रकार के नेटवर्क का उपयोग कर रहे है ?
A) LAN
B) MAN
C) Wi-Fi
D) Pan
Answer : D
33. Windows 8.1 की विशेषताएं हैं?
A) One drive
B) Skype
C) चार्म्स
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
34. Libre office मैं कट करने की शॉर्टकट की क्या है ?
A) Ctrl + C
B) Ctrl + X
C) Ctrl + K
D) Shift + X
Answer : B
35. MS Word में कितने टेक्स्ट एलाइनमेंट होते है ?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Answer : C
36. निम्नलिखित में कौन-सा HTML टैग टाइटल को डिफाइन करता है?
A) <meta>
B) <title>
C) <head>
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
37. लिब्रे ऑफिस सॉफ्टवेर आप किस पर चला सकते है ?
A) Mac Os X पर
B) लिनक्स मशीन पर
C) विंडोज सिस्टम पर
D) सभी पर
Answer : D
38. देश का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला हैं।
A) मलप्पुरम (केरल)
B) विल्लुपुरम
C) थीरूवल्लूर
D) अर्नाकुलम
Answer : A
39. लिब्रे ऑफिस में Calc में अधिकतम कॉलम का नाम है ?
A) AMJ
B) XFD
C) AJS
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
40. पत्र लिखना, रिपोर्ट तैयार करना, डॉक्यूमेण्ट बनाना, पुस्तक लिखना इत्यादि किस श्रेणी में आता है ?
A) वर्ड प्रोसेसिंग
B) लैटर पोस्टिंग
C) ब्लॉगिंग
D) डॉक्यूमेन्टेशन
Answer : A
41. Libre office Calc and Excel डेट और टाइम की शॉर्टकट की क्या होती है ?
A) Ctrl + ;
B) Ctrl + Shift + :
C) A & B both
D) None
Answer : C
42. Windows 8.1 के ऐप है
A) Mails
B) News
C) Sports
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
43. important text के लिए इनमे से सही HTML टैग कौन सा होता हैं।
A) <b>
B) <i>
C) <strong>
D) <pre>
Answer : C
44. Libre office विंडो को बंद करने के लिए शार्ट की क्या होती है ?
A) Ctrl + Q
B) Ctrl + W
C) Ctrl + Shift + W
D) None
Answer : A
45. भारत का पहला कम्प्यूटर कहां स्थापित किया गया था।
A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थांन, दिल्लीस
B) भारतीय विज्ञान संस्थांन, बेंग्लु्रू
C) इंडियन आयरन एंड स्टीाल कंपनी, बर्नपुर
D) भारतीय सांख्यिकी संस्थाीन, कलकत्तान
Answer : D
46. Libre office Calc के सेल के अंदर एक नई लाइन या पैराग्राफ बनाने के लिए कंट्रोल के साथ कौन सी कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है ?
A) Shift
B) Alt
C) Tab
D) Enter
Answer : D
47. इन्टरनेट किस प्रकार की switching का प्रयोग करता है ?
A) पैकेट स्विच
B) सर्किट स्विच
C) डाटा स्विच
D) वेब स्विच
Answer : A
48. DOS का अंतिम संस्करण कौन-सा था ?
A) 01
B) 0
C) 20
D) 22
Answer : D
49. Libre office में पावर पॉइंट को किस नाम से जाना जाता है ?
A) Draw
B) Impress
C) Calc
D) Writer
Answer : B
50. Alt + Tab क्या करता है ?
A) फाइल सेव करता है
B) सिस्टम को रिफ्रेश करता है
C) एक नयी फाइल खोजता है
D) एक विडो से दूसरी विंडो जाता है
Answer : D
51. Libre office में वर्ड प्रोसेसिंग क्या है ?
A) Draw
B) Impress
C) Calc
D) Writer
Answer : D
52. Mac Address size?
A) 12 Digits
B) 6 byte
C) 48 bits
D) All
Answer : D
53. IPO का पूर्ण रुप है।
A) Internet Process Output
B) Input Process Output
C) Interface Process Output
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
54. Libre Office Writer मैं हाइपरलिंक की शॉर्टकट की क्या है ?
A) Ctrl + H
B) Ctrl + K
C) Ctrl + L
D) Ctrl + shift + h
Answer : B
55. A Series मानक पेपर आकार जो अधिकांश प्रिंटर समर्थन करते हैं ?
A) A1
B) A2
C) A3
D) A4
Answer : D
56. Libre office Writer में टेंपलेट के लिए फाइल एक्सटेंशन हैं ?
A) .odp
B) .odt
C) .ott
D) .doc
Answer : C
57. निम्न में से कौन-सा ट्राजिशन इफैक्ट नहीं है ?
A) कवर डाउन
B) बॉक्स इन
C) स्लाइड सार्टर
D) डॉयमण्ड बॉक्स
Answer : C
58. बाइनरी नम्बर सिस्टम का बेस ____ होता है।
A) 2
B) 4
C) 8
D) 16
Answer : A
59. इण्टरनेट किस कम्पनी का उत्पाद है?
A) www
B) माइक्रोसाफ्ट
C) आई बी एस
D) कोई स्वामी नहीं है
Answer : D
60. वर्तमान समय में मुख्यतया कितने डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम प्रचालित हैं ?
A) 1
B) 2
C) 3
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
61. DOS कम्प्यूटर को दिये जाने वाले ऐसे निर्देशों का _________ है जो कम्प्यूटर को कार्य करने की स्थिति में लाता है।
A) बैच
B) फोल्डर
C) समूह
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
62. डॉस कम्प्यूटर और मनुष्य के बीच में एक ___________ का कार्य करता है।
A) कम्पाइलर
B) ट्रांसलेटर
C) मास्टर
D) इंटरप्रिंटर
Answer : D
63. की-बोर्ड का प्रयोग हुआ
A) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर में
B) दित्तीय पीढ़ी कम्प्यूटर में
C) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर में
D) चतुर्थ पीढ़ी कम्प्यूटर में
Answer : C
64. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?
A) BASIC
B) COBOL
C) FORTRAN
D) PASCAL
Answer : C
65. डिफ़ॉल्ट रूप से, Header और Footer कौन से पेज पर प्रिंट होते है?
A) सभी पेज पर
B) किसी पर भी नहीं
C) पहले पेज पर
D) अल्टर्नेट पेज पर
Answer : A
66. फ्लॉपी डिस्क में होता है?
A) 76 ट्रैक्स एवं 26 सॅक्टर
B) 77 ट्रैक्स एवं 26 सॅक्टर
C) 67 ट्रैक्स एवं 45 सॅक्टर
D) 76 ट्रैक्स एवं 25 सॅक्टर
Answer : B
67. निम्नांकित में से कौन एक वैलिड (वैध) डोमेन नेम एक्सटेंशन है ?
A) .com
B) .gov
C) .net
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
68. Banks किस पर interest (ब्याज) लेती हैं?
A) Deposits पर
B) Loans पर
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
69. प्रेषक को वापस लौट आने वाला मेल क्या कहलाता है।
A) बैंक मेल
B) बाउंस्ड मेल
C) रिटर्न मेल
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
70. व्यवसायिक कंपनियो के द्वारा ई मेल के जरिये भेजा गया संदेश क्या कहलाता है।
A) जंक मेल
B) रफ मेल
C) बाउंस्ड मेल
D) फ्रंटियर मेल
Answer : A
71. क्या हम एक पीसी पर दो ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर सकते है ?
A) True
B) False
Answer : A
72. बैक स्पेस का प्रयोग दो शब्दों मे स्पेस देने के लिए काम आता है.
A) True
B) False
Answer : B
73. ई-मेल पर सन्देश भेजने व प्राप्त करने के लिए आप के पास कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
A) True
B) False
Answer : A
74. एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाना सर्फिंग कहलाता है.
A) True
B) False
Answer : A
75. Libre office Impress में शामिल प्रस्तुति कार्यक्रम है ?
A) True
B) False
Answer : A
76. आप लिब्रे ऑफिस में टेंप्लेट को एडिट नहीं कर सकते |
A) True
B) False
Answer : B
77. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर पहली पीढ़ी के तुलना में आकार मे छोटे होते थे |
A) True
B) False
Answer : A
78. रोबोट मल्टी प्रोग्रामेबल है |
A) True
B) False
Answer : A
79. सभी कंप्यूटर का अलग अलग IP एड्रेस होता है |
A)True
B) False
Answer : A
80.लिब्रे ऑफिस को माइक्रोसॉफ्ट से सभी वर्शन में ऑपरेट कर सकते है |
A) True
B) False
Answer : B
81. G to G का मतलब गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट होता है |
A) True
B) False
Answer : A
82. माउस एक नॉन कांफिग्रेबल डिवाइस है |
A) True
B) False
Answer : B
83. आईबीएस-1401 कंप्यूटर सबसे लोकप्रिय था
A) True
B) False
Answer : A
84. Libre office Impress में कस्टम पेज स्टाइल्स नहीं बना सकते ?
A) True
B) False
Answer : B
85. Libre office Impress छवियों के एक सेट से एक फोटो एल्बम बना सकता है, आमतौर पर प्रति स्लाइड एक फोटो के साथ ?
A) True
B) False
Answer : A
86. तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों की गति तेज़ नहीं थी
A) True
B) False
Answer : B
87. INK-JET प्रिंटर बहुत मंहगे होते है
A) True
B) False
Answer : B
88. Libre office Writer में आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फॉर्मेट में फाइल सेव नहीं कर सकते ?
A) True
B) False
Answer : B
89. डेबिट कार्ड एंड क्रेडिट कार्ड एक सामान होते है |
A) True
B) False
Answer : B
90. फ्लॉपी डिस्क का आकार 3.5 इंच या 5.25 इंच से ज्यादा भी होता है
A) True
B) False
Answer : B
91. रैम एक VOLATILE मेमोरी है |
A) True
B) False
Answer : A
92. मॉडेम एक सॉफ्टवेर डिवाइस है
A) True
B) False
Answer : B
93. “डॉस” का पूरा नाम डोमेन ऑपरेटिंग सिस्टम है
A) True
B) False
Answer : B
94. ट्रोजन (Trojan) वायरस का प्रकार है
A) True
B) False
Answer : A
95. डॉस मे विस्तारक (extension) तीन अक्षर से अधिक हो सकता है
A) True
B) False
Answer : B
96. MS-OFFICE के Ctrl + C का अर्थ किसी अक्षर को मिटाना होता है
A) True
B) False
Answer : B
97. RTGS रिस्क की जिम्मेदारी लेते है |
A) True
B) False
Answer : A
98. लेज़र प्रिंटर की स्वयं की मेमोरी होती है
A) True
B) False
Answer : A
99. क्या Libre office में Ctrl + F का वही काम हैं जो MS Office मे होता हैं ?
A) True
B) False
Answer : A
100. DOS GUI पर आधारित है
A) True
B) False
Answer : B
Leave a Reply