Internet MCQ Questions and Answers in Hindi

Internet MCQ Questions and Answers in Hindi
Internet MCQ Questions and Answers in Hindi

Internet MCQ Questions and Answers – स्टूडेंट ! हम आपके लिए Internet MCQ क्वेश्चन लेकर आये हैं| इस पोस्ट में आपको 30 क्वेश्चन मिलेंगे जिसे आप अपने एग्जाम के लिए तैयार कर सकते है|

Internet MCQ Questions and Answers {30 Questions}

1. सूचना राजपथ किसे कहते हैं ?

    A) इंटरनेट को
    B) सेल्यूलर फोन को
    C) पेजर को
    D) ई मेल को
    Answer : A

    2. उपलब्ध संसाधनों को मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस प्रदान करने वाली इन्टरनेट सेवा कौन सी है ?

      A) वर्ल्ड वाइड वेब
      B) गोफर
      C) टेलनेट
      D) FTP
      Answer : A

      3. IMEI का फुल फॉर्म क्या है ?

        A) Internet Mobile Equipment Identity
        B) International Mobile Equipment Identity
        C) International Mobile Enquiry Identity
        D) None
        Answer : B

        4. इस प्रोटोकॉल के अंतर्गत कंप्यूटर को इन्टरनेट से सीधे जोड़ा जाता है व इसमें एक डायल अकाउंट व मॉडेम की आवश्यकता पड़ती है ?

          A) Telnet
          B) Usenet प्रोटोकॉल
          C) पॉइंट प्रोटोकॉल
          D) WAP
          Answer : C

          5. निम्न में टेलीफोन लाइन को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

            A) गेटवे
            B) मॉडेम
            C) स्विच
            D) हब
            Answer : B

            6. IPv4 एड्रेस की लंबाई कितने बिट की होती है ?

              A) 16
              B) 32
              C) 64
              D) 128
              Answer : B

              7. MAC Address में कितने डिजिट होते है ?

                A) 11
                B) 12
                C) 13
                D) 14
                Answer : B

                8. IPv4 और IPv6 के बिट्स में क्या अंतर होता है ?

                  A) 16 और 18
                  B) 16 और 32
                  C) 32 और 64
                  D) 32 और 128
                  Answer : D

                  9. इन्टरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर में क्या होना अवश्यक है |

                    A) वेब ब्राउज़र
                    B) पासवर्ड संरक्षण
                    C) आईपी एड्रेस
                    D) एंटीवायरस
                    Answer : C

                    10. IP Address किस लेयर पर काम करता है ?

                      A) डाटा लिंक लेयर
                      B) ट्रांसपोर्ट लेयर
                      C) नेटवर्क लेयर
                      D) फिजिकल लेयर
                      Answer : C

                      11. इन्टरनेट किस प्रकार की स्विचिंग का प्रयोग करती है ?

                        A) पैकेट स्विचिंग
                        B) डाटा स्विचिंग
                        C) सर्किट स्विचिंग
                        D) वेब स्विचिंग
                        Answer : A

                        12. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?

                          A) बिहार
                          B) सिक्किम
                          C) अरुणाचल प्रदेश
                          D) उत्तर प्रदेश
                          Answer : B

                          13. इन्टरनेट पर होस्ट को किस और नाम से जाना जाता है ?

                            A) गेटवे
                            B) राऊटर
                            C) सर्वर
                            D) ब्राउज़र
                            Answer : C

                            14. इंटरनेट से सम्बन्धित एफ० टी० पी० शब्द का पूरा मतलब क्या है?

                              A) फाइल ट्रान्सफर परफेक्ट
                              B) फाइल ट्रान्सफर प्रीवियस
                              C) फाइल ट्रान्सफर प्रॉबलम्ब
                              D) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल
                              Answer : D

                              15. सामान module के बीच संसार के नियम क्या कहलाते है ?

                                A) module
                                B) इंटरफ़ेस
                                C) लेयर
                                D) प्रोटोकॉल
                                Answer : D

                                16. निम्न में से कौन सा शब्द इंटरनेट से संबंधित नहीं है ?

                                  A) सर्च इंजिन
                                  B) ब्राउजर
                                  C) लिंक
                                  D) की बोर्ड
                                  Answer : D

                                  17. निम्नलिखित में से कौन-सा पद केवल नेटवर्क का कनेक्शन है जिसे साथ जोड़ा जा सकता है ?

                                    A) एक्स्ट्रानेट
                                    B) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
                                    C) इंटरनेट
                                    D) इंट्रानेट
                                    Answer : C

                                    18. इन्टरनेट निम्नलिखित में से किसके द्वारा चलाया जाता है ?

                                      A) VSNL
                                      B) Inter NIC
                                      C) IETF
                                      D) I & B
                                      Answer : B

                                      19. निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन-सा ?

                                        A) फ्लॉपी डिस्क
                                        B) इंटरनेट
                                        C) पॉवर कॉर्ड
                                        D) डाटा
                                        Answer : B

                                        20. W.W.W. के आविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं

                                          A) बिल गेट्स
                                          B) ली. एन. फियोंग
                                          C) टिमबर्नर्स ली
                                          D) एन रसेल
                                          Answer : C

                                          21. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी का नाम बतायें जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया।

                                            A) भारतीय जनता पार्टी
                                            B) लोक जनशक्ति पार्टी
                                            C) राष्ट्रीय जनता दल
                                            D) समाजवादी पार्टी
                                            Answer : A

                                            22. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई ?

                                              A) 15 अगस्त, 1995
                                              B) 9 अगस्त, 1995
                                              C) 8 अगस्त, 1994
                                              D) 7 अगस्त, 1996
                                              Answer : A

                                              23. निम्न में से कौन सा प्रोटोकॉल ईमेल के लिए यूज़ किया जाता है ?

                                                A) SMTP
                                                B) FTP
                                                C) TCP/IP
                                                D) IRC
                                                Answer : A

                                                24. IMEI नंबर देखने के लिए किस कोड का प्रयोग करते है ?

                                                  A) *60#
                                                  B) $#6#
                                                  C) *#06#
                                                  D) इनमे से कोई नहीं
                                                  Answer : C

                                                  25. _________ का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है।

                                                    A) फिफ्थ जनरेशन लैंग्वेज
                                                    B) बिनजिप (Winzip)
                                                    C) पर्ल (Perl)
                                                    D) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
                                                    Answer : D

                                                    26. वाईफाई का अर्थ क्या है ?

                                                      A) वायरलेस फिडेलिटी
                                                      B) वायरलेस फाइनल
                                                      C) वायरलेस फंक्शन
                                                      D) विंडोज फंक्शन
                                                      Answer : A

                                                      27. CSMA के अंतर्गत बस किस मोड में काम करता है ?

                                                        A) सिंगल एक्सेस
                                                        B) डबल एक्सेस
                                                        C) मल्टीप्ल एक्सेस
                                                        D) इनमे से कोई नहीं
                                                        Answer : C

                                                        28. वेब ब्राउज़र में अंकित होने वाले वेब एड्रेस को आगे आई पी एड्रेस में अनुवादित कर लिया जाता है, यह कार्य किया जाता है |

                                                          A) ट्रांसलेटर द्वारा
                                                          B) वेब ब्राउज़र द्वारा
                                                          C) इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा
                                                          D) डोमेन नेम सिस्टम द्वारा
                                                          Answer : A

                                                          29. मोडूलेशन व डिमोडूलेशन के लिए प्रयोग होने वाला उपकरण कौन है ?

                                                            A) पॉइंटर
                                                            B) कनेक्टर
                                                            C) डिमोड
                                                            D) मॉडेम
                                                            Answer : D

                                                            30. इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक अनोलोग संकेतो को डिजिटल में परिवर्तित करने तथा डिजिटल संकेतो को एनालॉग संकेतो में पुनः बदलने को प्रक्रिया को क्या कहते है ?

                                                              A) कम्पाइलिंग
                                                              B) असेम्बलर
                                                              C) मोडुलेशन एंड डिमोडुलेशन
                                                              D) उपरोक्त सभी
                                                              Answer : C

                                                              Be the first to comment

                                                              Leave a Reply

                                                              Your email address will not be published.


                                                              *