LibreOffice Impress MCQ Questions in Hindi

LibreOffice Impress MCQ Questions in Hindi
LibreOffice Impress MCQ Questions in Hindi

LibreOffice Impress MCQ Questions in Hindi हेल्लो स्टूडेंट ! यहाँ पर हम आपके लिए LibreOffice Impress Multiple Choice Questions and Answers in Hindi लेकर आये है| अगर आप सीसीसी एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे है तो यह क्वेश्चन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा| इस पोस्ट में आपको 100 से भी ज्यादा क्वेश्चन मिलेंगे

LibreOffice Impress MCQ Questions in Hindi

1. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेनू में बुलेट और नम्बरिंग दिखाई देती है।

    A) True
    B) False
    Answer : B

    2. आप अपने प्रजेंटेशन के वर्तमान इम्प्रेस स्लाइड या सभी स्लाइड पर कलर स्कीम लागू कर सकते हैं।

      A) True
      B) False
      Answer : A

      3. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस आपके अपने एनीमेशन इफेक्ट को भिन्न करने की अनुमति देता है।

        A) True
        B) False
        Answer : A

        4. आप अपने प्रजेंटेशन के वर्तमान इम्प्रेस स्लाइड या सभी स्लाइड पर कलर स्कीम लागू कर सकते हैं।

          A) True
          B) False
          Answer : A

          5. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में किस मेनू के अन्तर्गत स्लाइड शार्टर कमांड पाया जाता है ?

            A) फाइल
            B) टूल्स
            C) व्यू
            D) एडिट
            Answer : C

            6. वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो शुरु करने के लिए लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में से किस की का उपयोग किया जाता है।

              A) Ctrl + F5
              B) Alt + F5
              C) Shift + F5
              D) Ctrl + F7
              Answer : C

              7. पहली बार जब आप लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस प्रेजेंटेशन सेव करते हैं तब आपको इसे कोई नाम देना चाहिए।

                A) True
                B) False
                Answer : A

                8. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में नार्मल व्यू के तीन कार्य क्षेत्र होते हैं, बायीं तरफ- आउटलाइल और स्लाइड टैब, दाहिनी तरफ-स्लाइड पेन और नीचे की तरफ-नोट्स पेन।

                  A) True
                  B) False
                  Answer : A

                  9. निम्नलिखित में कौन सा व्यू लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस प्रेजेन्टेशन का व्यू नहीं है।

                    A) स्लाइड शार्टर व्यू
                    B) नार्मल व्यू
                    C) A और B दोनों
                    D) शार्टर व्यू
                    Answer : D

                    10. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में निम्न में से कौन सा स्लाइड ट्रांजीशन इफेक्ट है।

                      A) वाईप आल ओवर
                      B) फाईन डिजाल्व
                      C) बिट बाई बीट
                      D) कोई नहीं
                      Answer : B

                      11. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस टैम्पलेट स्टाईल फार्मेटिंग नहीं करता है।

                        A) True
                        B) False
                        Answer : B

                        12. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में आप अपनी स्लाइड में टेक्स्ट, क्लिप आर्ट और चार्ट को होल्ड कर रखने के लिए ___ उपयोग करें।

                          A) टेक्स्ट बॉक्स
                          B) ड्रॉइंग बॉक्स
                          C) प्लेस होल्डर
                          D) विण्डो
                          Answer : C

                          13. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में पेज में अधिकतम हैण्डआउट होते हैः

                            A) 9
                            B) 20
                            C) 6
                            D) 12
                            Answer : A

                            14. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में किस शॉर्टकट का प्रयोग नई स्लाइड को इन्सर्ट कराने के लिए किया जाता है।

                              A) Ctrl + M
                              B) Ctrl + N
                              C) Ctrl + D
                              D) Ctrl + K
                              Answer : A

                              15. इम्प्रेस विजॉर्ड _______ को शामिल करता है।

                                A) ऑटो कन्टेन्ट और पिक ए लुक विजॉर्ड
                                B) ऑटो कन्टेन्ट विजॉर्ड
                                C) चार्ट विजॉर्ड और ऑटो कन्टेन्ट विजॉर्ड
                                D) पिक ए लुक विजॉर्ड
                                Answer : B

                                16. वीडियो फाइल समेत लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस का अधिकतम आकार 1 एमबी होता है।

                                  A) True
                                  B) False
                                  Answer : B

                                  17. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस एलाइन्मेंट बटन __________ टूल बार पर उपलब्ध है-

                                    A) फार्मेटिंग टूलबार
                                    B) स्टेटस बार
                                    C) स्टैण्डर्ड टूलबार
                                    D) कोई नहीं
                                    Answer : A

                                    18. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में जूम प्रतिशत का न्यूनतम मान है।

                                      A) 10%
                                      B) 2%
                                      C) 30%
                                      D) 5%
                                      Answer : D

                                      19. जब भी आप लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस प्रेजेंटेशन में कोई नयी स्लाइड इन्सर्ट करते हैं तो स्लाइड क्रम में एक्टिव स्लाइड से हमेशा पहले इन्सर्ट होता है।

                                        A) True
                                        B) False
                                        Answer : B

                                        20. F1 Key हेल्प को प्रदर्शित करता है जब आप किसी विषय पर लिब्रेऑफिस राइटर, कैल्क और इम्प्रेस में काम कर रहे होते हैं।

                                          A) True
                                          B) false
                                          Answer : A

                                          21. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में जूम का अधिकतम प्रतिशत है।

                                            A) 3000
                                            B) 200
                                            C) 600
                                            D) 100
                                            Answer : A

                                            22. शॉर्टकट की जिसका इस्तेमाल लिब्रे ऑफिस कैल्क और इम्प्रेस में स्पेशल पेस्ट के लिए होता है।

                                              A) F5
                                              B) Ctrl + Shift + V
                                              C) Ctrl + F5
                                              D) Alt + F5
                                              Answer : B

                                              23. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में आप बैकग्राउण्ड इमेज को एनिमेट नहीं कर सकते हैं।

                                                A) True
                                                B) False
                                                Answer : B

                                                24. इम्प्रेस में स्लाइड शो के दौरान अंतिम स्लाइड पर जाने के लिए किस शॉर्टकट की का इस्तेमाल करते है?

                                                  A) Ctrl + E
                                                  B) End
                                                  C) F7
                                                  D) Home
                                                  Answer : B

                                                  25. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस स्लाइड हेण्डआउट को प्रिंट करने के लिए मेन्यू से _________ चयन करें।

                                                    A) View > Handout
                                                    B) File > Handout
                                                    C) View > Print
                                                    D) File > Print
                                                    Answer : D

                                                    26. आप किसी इम्प्रेस प्रेजेन्टेसन को केवल लैन्डस्केप स्तिथि में ही प्रिंट कर सकते हैं।

                                                      A) True
                                                      B) False
                                                      Answer : B

                                                      27. किसी इम्प्रेस प्रेजेन्टेशन फाइल का पुनः नामकरण किया जा सकता है जब फाइल खुली हो।

                                                        A) True
                                                        B) False
                                                        Answer : B

                                                        28. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में एक आब्जेक्ट जो टेक्स्ट होल्ड कर सकता है प्लेस होल्डर कहलाता है।

                                                          A) True
                                                          B) False
                                                          Answer : A

                                                          29. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में कैरेक्टर साइज को फॉन्ट साइज में मापा जाता है।

                                                            A) True
                                                            B) False

                                                            30. इम्प्रेस प्रेजेंटेसन में एनीमेशन लागू करने के लिए स्लाइड को सेलेक्ट करते हैं और फिर क्लिक करते हैं-

                                                              Format menu > animation.

                                                              A) True
                                                              B) False
                                                              Answer : B

                                                              31. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस मे कॉपी और पेस्ट के लिए निम्न कौन से कमाण्ड संयोजन का उपयोग होता है ?

                                                                A) CTRL + X and CTRL + P
                                                                B) Invoke find dialog box
                                                                C) CTRL + X and CTRL + S
                                                                D) CTRL + C and CTRL + V
                                                                Answer : D

                                                                32. इम्प्रेस में अधिकतम जूम कितना होता है ?

                                                                  A) 300%
                                                                  B) 3000%
                                                                  C) 400%
                                                                  D) 500%
                                                                  Answer : B

                                                                  33. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में मास्टर स्लाइड फंक्शन किस मेन्यू में मिलता है ?

                                                                    A) स्लाइड शो
                                                                    B) स्लाइट
                                                                    C) फॉरमेट
                                                                    D) टूल्स
                                                                    Answer : B

                                                                    34. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में जूम का न्यूनतम साइज क्या होता है ?

                                                                      A) 5%
                                                                      B) 10%
                                                                      C) 3000%
                                                                      D) 20%
                                                                      Answer : A

                                                                      35. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस एक फाइल जो रेडीमेड स्टाइल को शामिल करती है जो अब अपने प्रेजेन्टेशन में एक फाइल जिसमें रेडीमेड स्टाइल शामिल हैं जिन्हें आप अपने प्रेजेन्टेशन के लिए उपयोग कर सकते हैं उन्हें टेम्पलेट कहा जाता है।

                                                                        A) True
                                                                        B) False
                                                                        Answer : A

                                                                        36. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस स्लाइड शो के दौरान Esc कुंजी को दबाकर आप प्रेजेंटेशन को समाप्त कर सकते हैं।

                                                                          A) True
                                                                          B) False
                                                                          Answer : A

                                                                          37. स्लाइड शो प्रजेन्टेशन के दौरान इम्प्रेस में एक प्रकार का ट्रांजिशन ऑप्शन उपलब्ध होता है।

                                                                            A) True
                                                                            B) False
                                                                            Answer : A

                                                                            38. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में एक प्रस्तुति में केवल एक मास्टर स्लाइड हो सकती है ?

                                                                              A) True
                                                                              B) False
                                                                              Answer : B

                                                                              39. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में एक प्रेजेंटेशन में केवल एक मास्टर स्लाइड हो सकती है ?

                                                                                A) True
                                                                                B) False
                                                                                Answer : B

                                                                                40. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में कौन सी कुंजी प्रेजेन्टेशन को बंद करने के लिए प्रयोग होती है?

                                                                                  A) Ctrl + Home
                                                                                  B) Ctrl + X
                                                                                  C) Shift + End
                                                                                  D) Esc
                                                                                  Answer : D

                                                                                  41. वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो शुरु करने के लिए लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में से किस ‘की’ का उपयोग किया जाता है।

                                                                                    A) Ctrl + F5
                                                                                    B) Alt + F5
                                                                                    C) Shift + F5
                                                                                    D) Ctrl + F7
                                                                                    Answer : C

                                                                                    42. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में, टेक्स्ट बॉक्स इन्सर्ट करने की शार्टकट की होती हैः

                                                                                      A) F1
                                                                                      B) F2
                                                                                      C) F3
                                                                                      D) F4
                                                                                      Answer : B

                                                                                      43. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में __________ न्यूनतम जूमिंग प्रतिशत है।

                                                                                        A) 5
                                                                                        B) 10
                                                                                        C) 22
                                                                                        D) 40
                                                                                        Answer : A

                                                                                        44. निम्नलिखित में से कौन लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में पाये जातें है।

                                                                                          A) स्टैन्डर्ड टूल बार
                                                                                          B) सिंगल टूलबार
                                                                                          C) टैब्ड
                                                                                          D) उपर्युक्त सभी
                                                                                          Answer : D

                                                                                          45. इम्प्रेस में आप स्लाइड के लेआउट को बदलने के लिए किस मेनू का उपयोग करते हैं?

                                                                                            A) स्लाइड शो
                                                                                            B) फार्मेट
                                                                                            C) टूल्स
                                                                                            D) स्लाइड
                                                                                            Answer : D

                                                                                            46. इम्प्रेस में स्लाइड का लेआउट हो सकता है?

                                                                                              A) केवल टाईटल
                                                                                              B) टाईटल, कंटेंट
                                                                                              C) टाईटल, 4 कंटेंट
                                                                                              D) उपर्युक्त सभी
                                                                                              Answer : D

                                                                                              47. इम्प्रेस में सेव की गई फाइल का एक्सटेंशन नाम क्या है?

                                                                                                A) .odt
                                                                                                B) .ods
                                                                                                C) .odp
                                                                                                D) .odi
                                                                                                Answer : C

                                                                                                48. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में निम्नलिखित में से कौन सा फाइल फॉर्मेट जोड़ा जा सकता है?

                                                                                                  A) जेपीईजी
                                                                                                  B) डब्ल्यूएमवी
                                                                                                  C) एमपीईजी
                                                                                                  D) उपर्युक्त सभी
                                                                                                  Answer : D

                                                                                                  49. इम्प्रेस में स्लाईड शो के दौरान अंतिम स्लाईड पर जाने के लिए

                                                                                                    A) Ctrl + E
                                                                                                    B) F7
                                                                                                    C) End
                                                                                                    D) Home
                                                                                                    Answer : C

                                                                                                    50. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस बुलेट और नंबरिंग विकल्प ___________ मेनू में उपलब्ध है?

                                                                                                      A) फाईल
                                                                                                      B) फार्मेट
                                                                                                      C) व्यू
                                                                                                      D) इंसर्ट
                                                                                                      Answer : B

                                                                                                      How useful was this post?

                                                                                                      Click on a star to rate it!

                                                                                                      Average rating 0 / 5. Vote count: 0

                                                                                                      No votes so far! Be the first to rate this post.

                                                                                                      Be the first to comment

                                                                                                      Leave a Reply

                                                                                                      Your email address will not be published.


                                                                                                      *