MS Excel Objective Questions in Hindi Pdf Download – हेल्लो स्टूडेंट ! अगर आप MS Excel MCQ Question खोज रहे है तो हम आपके लिए यहाँ पर 30 Most Important क्वेश्चन लेकर आये है| जिसे आप अपने एग्जाम के लिए तैयार कर सकते है|
MS Excel Objective Questions in Hindi
1. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सबसे अधिक उपयोगी कौन हैं।
A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010
B) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2007
C) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2003
D) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2000
Answer : A
2. ड्रॉ-टेबल विकल्प में हम कॉलम व रो की संख्या देते हैं टेबल बनाने के लिये?
A) True
B) False
Answer : A
3. एमएस एक्सेस एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम हैं ।
A) True
B) False
Answer : B
4. स्लाइड शो एक्सेल में प्रयोग होते हैं।
A) True
B) False
Answer : B
5. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कितनी रो होती हैं।
A) 75536
B) 65536
C) 56563
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
6. किसी Function के अन्दर लगे हुए फंक्शन को कहते है |
A) Nested Function
B) Round Function
C) Sum Function
D) Text Function
Answer : A
7. बांयी तरफ से अकेले अक्षर को मिटाने के लिये आप स्पेस प्रेस कर सकते हैं।
A) डिलीट (Delete)
B) बैकस्पेस (Backspace)
C) एन्टर (Enter)
D) स्पेसबार(Space-bar)
Answer : B
8. रॉ और कॉलम का कटाव _________ कहलाता हैं।
A) टेबल (Table)
B) सेल (Cell)
C) डेटा (Data)
D) शीट (Sheet)
Answer : B
9. एक्सेल की टाइटल बार में कौन-कौन से बटन होते हैं।
A) Maximize
B) Minimize
C) Open
D) A और B दोनों
Answer : D
10. एक्सेल में कौनसी क्षमता नहीं हैं।
A) फंक्शन (Function)
B) कॉपी और मूव (Copy and Move)
C) ग्राफ (Graph)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : D
11. एक्सेल की प्रत्येक फाइल में कितनी शीट हो सकती हैं।
A) 10
B) 16
C) 256
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
12. एक्सेल 2010 में एक अतिरिक्त मेन्यू कौन सा होता हैं।
A) टूल्स (tools)
B) फाईल (File)
C) डेटा (Data)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : B
13. सेल प्वाइंटर को अगली शीट पर ले जाने के लिए कौन सी शार्टकट की होती हैं ।
A) Right Arrow
B) Alt + Page Down
C) Ctrl + Page Down
D) Ctrl + Home
Answer : C
14. ___________ डेटा का दृष्टिगत रिप्रेजेंटेशन हैं और सूचना को समझने के लिए आसान और आकर्षित तरीके से प्रतिपादित करता हैं।
A) चार्ट (Chart)
B) टेबल (Table)
C) पिक्चर (Picture)
D) ग्राफिक्स (Graphic)
Answer : A
15. फॉर्मूले में, शुरू से अंत के सेल एड्रेस के द्वारा एडजसेंट रेंज निर्दिष्ट होती हैं, और इसे _________ द्वारा पृथक करते हैं।
A) सेमिकॉलन (;)
B) कोमा (,)
C) फुलस्टॉप (!)
D) कॉलन (:)
Answer : D
16. ___________ स्वतंत्र डिजाइन हैं जिसका उपयोग डाक्यूमेन्ट के विभिन्न भागों में किया जा सकता हैं।
A) ग्राफिक्स (Graphics)
B) स्टाइल (Style)
C) पिक्चर (Picture)
D) थीम ( Theme)
Answer : B
17. वेल्यु एंट्री किन से मिलकर बनती हैं।
A) 0-9
B) $ , –
C) दशमलव अंक
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
18. नई वर्कशीट बनाने की शार्टकट की __________ होती हैं।
A) Shift + Alt + F1
B) Shift + Alt + F2
C) Shift + Alt + F3
D) Shift + Alt + F4
Answer : A
19. फॉर्मूला एंटरीज के दो प्रकार कौन से हैं।
A) रिलेटिव, एबसोल्युट
B) मिक्सेड, एबसोल्युट
C) मिक्सेड, रिलेटिव
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
20. एक्सेल को रन विण्डो के द्वारा चलाने के लिए क्या कोड टाईप करते हैं।
A) एक्सेल (Excel)
B) विन एक्सेल (Win Excel)
C) एमएस एक्सेल (ms Excel)
D) एमएस वर्ड (ms word)
Answer : A
21. एक्सेल 2007 वर्क बुक का एक्सटेन्शन क्या होता हैं।
A) .XL
B) .LX
C) .DOC
D) .XLSX
Answer : D
22. एमएस एक्सेल 2007 में, टेम्पलेटे फाइल का एक्सटेन्शन __________ हैं।
A) .DOCX
B) .YLTX
C) .XLTX
D) .ZLTX
Answer : C
23. एक्सेल वर्कबुक में बाईडिफॉल्ट कितनी शीट होती हैं।
A) 2
B) 5
C) 3
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
24. डेटा और सूचनाओं को समझने में आसान व आकर्षक तरीके मे विजुअल रूप से रिप्रेजेंट करता हैं।
A) चार्ट (Chart)
B) टेबल (Table)
C) पिक्चर (Picture)
D) ग्राफिक (Graphic)
Answer : A
25. फॉर्मूला बार में ___________ द्वारा अलग किये गये सेल एड्रेस के जरिये नॉन एक्जेसेंट रेंज का वर्णन करता हैं।
A) सेमिकॉलन (;)
B) कोमा (,)
C) फुलस्टॉप (!)
D) कॉलन (:)
Answer : B
26. सेव एज वर्क स्पेस से सेव की गई फाईल का एक्सटेन्शन होता हैं।
A) .XLS
B) .XLW
C) .SWL
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
27. एक्सेल शीट को वेब पेज के रूप में सेव करने की कमाण्ड __________ होती हैं।
A) वेब पेज
B) सेव एज वेब पेज
C) वेब पेज प्रिव्यू
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
28. एक्सेल से बाहर निकलने की कमाण्ड होती हैं।
A) ऐक्जिट (Exit)
B) क्लोज (Close)
C) ऐक्जिट ऑल (Exit All)
D) क्लोज ऑल(Exit All)
Answer : A
29. निम्न में से कौन सा टैब एक्सेल 2007 में नहीं होता।
A) टूल (Tools)
B) फॉर्मूला (Formula)
C) रिव्यू (Review)
D) पेज लेआउट (Page Layout)
Answer : A
30. कौन सी कमाण्ड चुनी हुई सेल रेंज को प्रिंट क्षेत्र में परिभाषित करती हैं।
A) प्रिन्ट एरिया
B) सेट प्रिंट एरिया
C) क्लियर प्रिंट एरिया
D) उपरोक्त सभी
Answer : B
इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें –
Leave a Reply