MS Word Quiz Questions in hindi – हेल्लो स्टूडेंट ! अगर आप MS Word के Multiple Choice Question खोज रहे है तो हम आपके लिए MS Word के 30 क्वेश्चन लेकर आये है, जिसे आप यहाँ से तैयार कर सकते है |
MS Word Quiz Questions in Hindi (30 Questions)
1. डॉक्यूमेंट में माउस द्वारा एक लाइन को सिलेक्ट करने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं।
A) तीन बार क्लिक करके
B) दो बार क्लिक करके
C) चार बार क्लिक करके
D) स्क्रोल बटन द्वारा
Answer : A
2. किस कमाण्ड की सहायता से हम अपने डॉक्यूमेंन्ट में पूर्व परिभाषित टेक्स्ट डाल सकते हैं।
A) ऑटो करेक्ट (Auto Correct)
B) ऑटो टेक्स्ट(Auto Text)
C) A और B (Both)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : B
3. विशेष चिन्ह को इन्सर्ट करने के लिए कौनसी कमाण्ड होती हैं ।
A) इन्सर्ट (Insert)
B) सिंबल (Symbol)
C) स्पेशल करेक्टर (Special character)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : B
4. वर्ड में नई फाईल बनाने की शॉर्टकट कुंजी _____________ होती हैं।
A) Ctrl + N
B) Ctrl + W
C) Ctrl + E
D) Ctrl + M
Answer : A
5. फाइल को खोलने की शार्टकट कुंजी ___________ होती हैं।
A) Ctrl + E
B) Ctrl + W
C) Ctrl + O
D) Ctrl + M
Answer : C
6. किस बटन द्वारा हैडिंग, सबहैडिंग व बॉडी टैक्स्ट को छुपाया जा सकता हैं।
A) प्रामोट
B) एक्सपेंड
C) कॉलेप्स
D) डिमोट
Answer : C
7. फैक्स, इन्वाइस या व्यवसायिक पत्र जैसे कार्यो के लिए ____________ एक पहले से डिजाइन किया हुआ डॉक्यूमेन्ट होता हैं।
A) टेम्पलेट (Template)
B) फाइल (File)
C) फॉर्म (Form)
D) डेटाबेस (Database)
Answer : A
8. पेज पर उपस्थित किसी शब्द के बारे में उसी पेज के नीचे लिखा गया छोटा विवरण क्या कहलाता हैं।
A) हेडर (Header)
B) फुटर (Footer)
C) एंडनोट (End-note)
D) फुटनोट (Foot-note)
Answer : D
9. बायीं तरफ से किसी अकेले करेक्टर को मिटाने के लिए आप ___________ कुंजी (key) प्रेस कर सकते हैं।
A) डिलीट (Delete)
B) बैकस्पेस (Backspace)
C) एन्टर (Enter)
D) स्पेसबार (Backspace)
Answer : B
10. किस ऑप्शन के द्वारा सभी टूल बॉक्स, स्क्रोल बार, टाईटल बार आदि स्क्रीन से हट जाते हैं।
A) फुल स्क्रीन (Full Screen)
B) जूम (Zoom)
C) हाईड (Hide)
D) शो (Show)
Answer : A
11. ___________ एप्लीकेशन आपको पर्सनल लेटर, फॉर्म लेटर, बॉशर, फैक्स और व्यवसायिक मैन्यूअल जैसे विभिन्न प्रकार के लिखित डाक्यूमेंट तैयार करने में मदद करता हैं।
A) वर्ड प्रोसेसर
B) वर्ड पैड
C) नोट पैड
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
12. पिक्चर कमाण्ड द्वारा पिक्चर को कहां से इन्सर्ट कर सकते हैं।
A) फ्रॉम फाईल
B) ऑटो शेप
C) चार्ट
D) उपरोक्त सभी
Answer : A
13. टेक्सट बॉक्स कमाण्ड द्वारा टेक्स्ट बॉक्स की फॉरमेटिंग किस प्रकार कर सकते हैं।
A) टेक्सट बॉक्स व टेक्सट का रंग बदल सकते हैं
B) टेक्सट बॉक्स में शेडिंग, आकार, स्टाइल व फॉन्ट हैं
C) A और B
D) ग्राफिक्स डाल सकते हैं
Answer : C
14. न्यूज पेपर कॉलम्स के लिए सामान्य एप्लीकेशन हैं।
A) न्यूज रीडिंग(News Reading)
B) न्यूज लेटर (News Letter)
C) न्यूज (News)
D) न्यूज एडिटर (News Editor)
Answer : B
15. टूलबार कमाण्ड की सहायता से क्या किया जाता हैं।
A) विभिन्न टूलबार को स्क्रीन पर ऑन/ऑफ कर सकते हैं
B) नई टूलबार बना व हटा सकते हैं
C) टूलबार का नाम बदल सकते हैं
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
16. रूलर कमाण्ड का क्या कार्य होता हैं।
A) रूलर बार को दिखाना या छुपाना
B) रूलर बार का नाम बदलना
C) टेक्स्ट फॉरमेटिग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
17. डॉक्यूमेन्ट में चिन्हित की हुई निश्चित लोकेशन पर पहुंचने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग होता हैं।
A) इंडेक्स (Index)
B) हाइपरलिंक (Hyperlink)
C) बुकमार्क (Bookmark)
D) टेबल (Table)
Answer : C
18. वर्ड विंडो को बन्द करने की शार्टकट कुंजी __________ होती हैं।
A) Ctrl + F4
B) Alt + F4
C) Ctrl + F3
D) Alt + C
Answer : B
19. फॉण्ट कमाण्ड द्वारा किसकी फॉरमेटिंग की जा सकती हैं।
A) करेक्टर (Character)
B) पेरेग्राफ (Paragraph)
C) पेज (Page)
D) उपरोक्त सभी (All of Above)
Answer : A
20. पैराग्राफ व लाइनों की मध्य जगह को व्यवस्थित करने के लिए किस किस कमाण्ड का प्रयोग किया जाता हैं।
A) लाईन (Line)
B) पैराग्राफ (Paragraph)
C) लाईन और पैराग्राफ स्पेसिंग (Line and Paragraph Spacing)
D) उपरोक्त सभी (All of Above)
Answer : C
21. Find कमांड की शार्टकट कुंजी _________ होती हैं।
A) Ctrl + K
B) Ctrl + F
C) Ctrl + D
D) Ctrl + U
Answer : B
22. किस कमाण्ड द्वारा कर्सर की वर्तमान स्थिति पर पेज को ब्रेक किया जाता हैं।
A) इन्सर्ट (Insert)
B) पेज ब्रेक (Page Break)
C) सेक्शन ब्रेक (Section Break)
D) उपरोक्त सभी (All of Above)
Answer : B
23. पेज नम्बर कमाण्ड द्वारा पेज नम्बर में क्या परिवर्तन किया जा सकता हैं।
A) पेज नम्बर की पॉजिशन
B) पेज नम्बर को अलाइनमेंट
C) पेज नम्बर की फॉरमेटिंग
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
24. जब आप होम टैब पर, फॉरमेट पेंटर आइकन पर क्लिक करते हैं तो आपका माउस प्वॉइंटर __________ के आकार का हो जाता हैं।
A) पेंटब्रश (Paint Brush)
B) आईबीम (IBM)
C) एरो (Arrow)
D) उपरोक्त सभी (All of Above)
Answer : A
25. विन्डोज में हेल्प के लिए _______ शॉर्टकट कुंजी होती हैं।
A) F1
B) F2
C) F3
D) F4
Answer : A
26. वर्ड में स्पेलिंग की जांच हेतु __________ शॉर्टकट कुंजी होती हैं।
A) F2
B) F7
C) F8
D) F4
Answer : B
27. रिप्लेस कमांड की शार्टकट कुंजी ___________ होती हैं।
A) Ctrl + K
B) Ctrl + H
C) Ctrl + U
D) Ctrl + N
Answer : B
28. गोटू कमांड की शार्टकट कुंजी ___________ होती हैं।
A) Ctrl + K
B) Ctrl + G
C) Ctrl + U
D) Ctrl + N
Answer : B
29. कौन सा बटन क्या कार्य करता हैं इसके बारे में विस्तृत वर्णन ___________ प्रदान करता हैं।
A) सुपरटूलसीप
B) सबटूलसीप
C) इन्फों
D) की-टिप
Answer : A
30. डेट टाइम कमाण्ड द्वारा डेट व टाईम को कहॉं इन्सर्ट किया जा सकता हैं।
A) पेज के ऊपर
B) पेज के नीचे
C) कर्सर की वर्तमान स्थिति पर
D) उपरोक्त सभी
Answer : C
Leave a Reply