CCC Question Paper with Answers in Hindi – हेल्लो स्टूडेंट ! यहाँ पर हम आपके लिए सीसीसी क्वेश्चन पेपर विथ आंसर इन हिंदी में लेकर आये है| इस पेपर में आपको 100 क्वेश्चन मिलेंगे जो की प्रीवियस एग्जाम में पूछे गए क्वेश्चन है|
CCC Question Paper with Answers
1) निम्न हार्डवेयर इकाइयों में से कौन-सी इकाई डाटा पर गणितीय कार्य करती है ?
A) एएलयू
B) सीयू
C) रजिस्टर्स
D) रैम
Answer : A
2) निम्नलिखित में कौन-सा आन्तरिक कमाण्ड है ?
A) ver
B) dir
C) edit
D) (a) और (b) दोनों
Answer : D
3) लिब्रेऑफिस राइटर में फाइन्ड टूलबार को एक्टिवेट करने के लिए ‘की’ का इस्तेमाल होता है
A) Ctrl + F
B) Ctrl + T
C) Ctrl + F1
D) Ctrl + O
Answer : A
4) =SUM(D1 : D8) एक उदाहरण है
A) चार्ट
B) सेल एड्रेस
C) फंक्शन
D) रिफरेन्सिंग
Answer : C
5) हाइपरलिंक इन्सर्ट करने के लिए ________ शॉर्टकट ‘की’ दबाएँ |
A) Ctrl + Alt + S
B) Ctrl + M
C) Ctrl + I
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
6) निम्नलिखित में से कौन-सा, उस वेब सर्वर के एड्रेस को सन्दर्भित करता है, जिस पर वेबसाइट की होस्टिंग की जाती है ?
A) हाइपरलिंक
B) URL
C) DNS
D) मैक (MAC) एड्रेस
Answer : B
7) प्रोसेस डाटा के सेट को कहा जाता है
A) डाटा
B) डाटा प्रोसेसिंग
C) डाटाबेस
D) इनफॉर्मेशन
Answer : D
8) GUI _______ के मध्य एक इण्टरफेस के रूप में प्रयोग किया जाता है |
A) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
B) व्यक्ति और मशीन
C) हार्डवेयर और यूजर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
9) लिब्रेऑफिस राइटर में टेक्स्ट को सेण्टर करने के लिए ‘की’ का इस्तेमाल होता है |
A) Ctrl + E
B) Ctrl + P
C) Ctrl + Z
D) Ctrl + O
Answer : A
10) सम्पूर्ण वर्कशीट का चयन करने के लिए ________ की-बोर्ड शॉर्टकट है |
A) Ctrl + P
B) Ctrl + W
C) Ctrl + S
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
11) गूगल सर्च क्वेरी “sun*” उन वेब पेजों को सर्च करेगा जिसमें ________ सम्मिलित हो |
A) “sun” से शुरू होने वाला कोई भी शब्द
B) “sun” से अन्त होने वाला कोई भी शब्द
C) “sun” से शुरू होने वाला कोई भी 4-अक्षरों का शब्द
D) “sun” से अन्त होने वाला कोई भी 4-अक्षरों शब्द
Answer : A
12) एक माइक्रोफोन होता है
A) इनपुट डिवाइस
B) आउटपुट डिवाइस
C) स्टोरेज डिवाइस
D) दोनों इनपुट और आउटपुट डिवाइस
Answer : A
13) BIOS के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?
A) BIOS का अर्थ है, बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्टम
B) BIOS एक प्रकार का फर्मवेयर है
C) BIOS रैम में स्टोर होता है
D) BIOS का उपयोग बूटिंग प्रक्रिया के दौरान हार्डवेयर इनिशियलाईजेशन में किया जाता है |
Answer : C
14) पेज ब्रेक के लिए निम्न में से कौन-सा शॉर्टकट ‘की’ का उपयोग किया जाता है ?
A) Ctrl + F1
B) Ctrl + T
C) Ctrl + S
D) Ctrl + Enter
Answer : D
15) जब एक लिब्रेऑफिस कैल्क सेल गणना किए गए मान को प्रदर्शित करने के लिए पर्याप्त चौड़ा नहीं होता है, तो यह _______ प्रतीक की एक स्ट्रिंग को प्रदर्शित करता है |
A) $
B) #
C) &
D) @
Answer : B
16) लिब्रेऑफिस इम्प्रैस में निम्न में से कौन-सा व्यू नहीं होता है ?
A) स्लाइड व्यू
B) स्लाइड शो
C) आउटलाइन व्यू
D) प्रेजेन्टेशन व्यू
Answer : D
17) गूगल की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1998
C) वर्ष 1999
D) वर्ष 1995
Answer : B
18) कम्प्यूटर _________ के साथ कार्य करके डाटा को सूचना में संशोधित करता है |
A) मल्टीमीडिया
B) कैरेक्टर्स
C) शब्द
D) संख्याएँ
Answer : B
19) निम्न में से कौन-सा विकल्प विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम का सही संस्करण नहीं है ?
A) विण्डोज XP
B) विण्डोज 2019
C) विण्डोज 8
D) विण्डोज 7
Answer : B
20) लिब्रेऑफिस राइटर में फॉण्ट के डायलॉग बॉक्स के लिए ‘की’ है
A) Ctrl + M
B) Ctrl + B
C) Ctrl + K
D) Ctrl + D
Answer : D
21) लिब्रेऑफिस कैल्क में किस फंक्शन के द्वारा सबसे बड़ी संख्या का पता चलता है ?
A) MAX
B) MIN
C) RND
D) AVG
Answer : A
22) POP का पूर्ण रूप है
A) Post Office Protocol
B) Post of Protocol
C) Program Office Protocol
D) Public Office Post
Answer : A
23) डाउनलोडिंग एक प्रक्रिया है, जिसमें डाटा ________ कम्प्यूटर से कम्प्यूटर में ट्रांसफर किया जाता है |
A) रिमोट, लोकल
B) लोकल, लोकल
C) रिमोट, रिमोट
D) लोकल, रिमोट
Answer : A
24) ACSII का पूर्ण रूप क्या है ?
A) अमेरिकन साइंटिफिक कोड फॉर इण्टरचेंज ऑफ इनफॉर्मेशन
B) अमेरिकन साइंटिफिक कोड फॉर इनफॉर्मेशन इण्टरचेन्ज
C) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इनफॉर्मेशन इण्टरचेन्ज
D) अल्टूस्टिक साइंटिफिक कोड फॉर इनफॉर्मेशन इण्टरचेन्ज
Answer : C
25) ________ डिजाइन सिध्दान्तों को उद्योग 4.0 के लिए लागू किया जाता है |
A) चार
B) दो
C) छः
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
26) क्रेडिट कार्ड किसका एक अनिवार्य घटक है ?
A) इलेक्ट्रनिक्स कॉमर्स
B) इण्टरनेट कॉमर्स
C) (a) और (b) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
27) IIS का पूर्ण रूप है
A) इण्डस्ट्रियल इंफॉर्मेशन सर्विस
B) इण्ट्रानेट इंफॉर्मेशन सर्विस
C) इण्टरनेट इंफॉर्मेशन सर्विस
D) उपर्युक्त सभी
Answer : C
28) बिग डाटा एनालिटिक्स का लाभ नहीं है
A) तेजी से एवं बेहतर निर्णय लेना
B) लागत में कमी
C) डाटा का प्रबन्धन
D) ये सभी
Answer : C
29) UMANG एप्लीकेशन किस पहल का एक हिस्सा है ?
A) स्वच्छ भारत अभियान
B) मिड-डे मील
C) अटल उन्नति मिशन
D) डिजिटल इण्डिया
Answer : D
30) टाइप किए गये टेक्स्ट की सहायता से नेट पर बात करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है ?
A) न्यूज ग्रुप
B) ई-मेल
C) चैटिंग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
31) भारतीय मुद्रा चिन्ह आधिकारिक तौर पर अपनाया गया
A) 5 मई, 2010
B) 11 जुलाई, 2010
C) 13 जुलाई, 2010
D) 15 जुलाई, 2010
Answer : D
32) क्लाउड कम्प्यूटिंग में निम्नलिखित में से कौन सबसे महत्त्पूर्ण क्षेत्र है ?
A) सुरक्षा
B) स्टोरेज
C) स्केलेबिलिटी
D) ये सभी
Answer : A
33) UMANG ऐप्प का क्या उद्देश्य है ?
A) फास्ट-ट्रैक मोबाइल गवर्नेंस
B) फास्ट गेमिंग
C) स्लो गेमिंग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
34) PIN का अर्थ है
A) Portable Identification Number
B) Permanent Identification Number
C) Personal Identification Number
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C
35) सोचने, तर्क करने और सीखने में सक्षम कम्प्यूटर प्रणाली की विशेषताओं को जाना जाता है
A) मशीन इण्टेलीजेन्स
B) ह्यूमन इण्टेलीजेन्स
C) आर्टिफिशियल इण्टेलीजेन्स
D) वर्चुअल इण्टेलीजेन्स
Answer : C
36) बैंकिंग क्षेत्र में अधिक संख्या में चैकों के तेज प्रोसेसिंग के लिए निम्नलिखित में से कौन प्रयुक्त होता है ?
A) बार-कार्ड रीडर
B) ओसीआर
C) एमआईसीआर
D) ओएमआर
Answer : C
37) यह एक प्रकार का एसएसएल प्रमाण-पत्र है
A) वाइल्ड कार्ड
B) एक्सटेन्डेड
C) यूनिफाइड
D) ये सभी
Answer : D
38) निम्नलिखित में से किसका आधार संख्या का भण्डारगृह माना जाता है ?
A) NPCI मैपर
B) NPCI फिशर
C) NPCI रेड्येशर
D) NPCI लौगर
Answer : A
39) निम्न में से कौन आर्टिफिशियल इण्टेलीजेन्स में योगदान देता है ?
A) कम्प्यूटर विज्ञान
B) जीव विज्ञान
C) मनोविज्ञान
D) ये अभी
Answer : D
40) अनधिकृत पहुँच और वायरस नेटवर्क से निपटने वाले मुद्दें हैं
A) परफॉरमेन्स
B) रिलायबिलिटी
C) सिक्योरिटी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
41) नेट बैंकिंग की सुविधा कौन-से बैंक प्रदान करते हैं ?
A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
B) एचडीएफसी बैंक
C) बैंक ऑफ बड़ौदा
D) ये सभी
Answer : D
42) उद्योग 4.0 के लिए कौन-से डिजाइन सिध्दान्त लागू होते हैं ?
A) कण्डीशन मॉनिटरिंग
B) परफॉर्मेंस मैनेजर
C) 3D विजुएलाइजेशन
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
43) एक कम्पनी को अपने युजर्स को हर महीने पासवर्ड बदलने की आवश्यकता होती है | यह नेटवर्क के _______ को बेहतर बनाता है |
A) परफॉरमेन्स
B) रिलायबिलिटी
C) सिक्योरिटी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
44) डिजिटल एवं एनालॉग कम्प्यूटर के संयोग को ________ कम्प्यूटर कहा जाता है |
A) हाइब्रिड
B) स्मार्ट
C) सुपर
D) रियल
Answer : A
45) ट्विटर पर ट्विटस पोस्ट करते समय हैशटैग (#) का क्या उपयोग है ?
A) इसका उपयोग की-वर्ड को चिन्हित करने के लिए किया जाता है | यह विशेष टॉपिक पर ट्विटस को सर्च करते समय मदद करता है |
B) इसका उपयोग उस खाते के यूजर के नाम को इंगित करने के लिए किया जाता है जिससे ट्विट किया जा रहा है |
C) इसका उपयोग किसी अन्य यूजर के नाम को इंगित करने के लिए उत्तर या उल्लेख के लिए किया जाता है |
D) इसका उपयोग क्रोध या झुँझलाहट को इंगित करने के लिए किया जाता है |
Answer : A
46) IRCTC एक ________ है |
A) प्लास्टिक मनी
B) ई-मेल सेवा प्रदाता
C) रेलवे सेवा प्रदाता
D) ई-वॉलेट
Answer : C
47) क्लाउड कम्प्यूटिंग के द्वारा _________ से आप जानकारी तक पहुँच सकते हैं |
A) आपका डेस्कटॉप
B) स्मार्ट फोन्स
C) विडियो गेम सिस्टम्स
D) ये सभी
Answer : D
48) IMPS लेन-देन शुरू करने हेतु निम्नलिखित में से क्या एक माध्यम नहीं हो सकता ?
A) एसएमएस (SMS)
B) पेन (PAN)
C) स्मार्ट फोन्स पर बैंक की ऐप्प
D) इण्टरनेट बैंकिंग
Answer : B
49) क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करके रिकॉर्ड्स की लगातार बढ़ती हुई सूची क्या है जो जुड़ी हुई है और सुरक्षित है ?
A) एक चेन
B) एक ब्लॉक
C) एक ब्लॉकचेन
D) एक क्रिप्टोकरेन्सी
Answer : C
50) MDI का पूर्ण रूप है
A) मल्टीपर्पस डॉक्यूमेन्ट इण्टरफेस
B) मल्टीपल डॉक्यूमेन्ट इण्टरनेट
C) मल्टीपल डॉक्यूमेन्ट इण्टरफेस
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
51) एक्सेल की वर्कबुक का मूल रूप से एक्सटेंशन .xlsx है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
52) स्टैण्डर्ड टूलबार में बूलेट और नम्बरिंग दिखाई देती है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
53) इण्टरनेट पर वेब ट्रैफिक को एफटीपी का उपयोग करके स्थानान्तरीत किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
54) याहू! मैसेन्जर एक चैटिंग एप्लीकेशन है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
55) सैटिंग्स आइकन के इनबॉक्स टैब का प्रयोग करके मेल को सॉर्ट किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
56) सर्च के रिजल्ट, पेज के टाइटल, टेक्स्ट का साइज और कुछ शुरूआती सेनटेन्स के रूप में दिखाए जाने हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
57) गूगल क्रोमे विण्डोज का मूल ब्राउजर है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
58) एक सेल या सेल की रेन्ज को कोई भी नाम दिया जा सकता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
59) ICMP प्रोटोकॉल का प्रयोग एरर मैसेज की रिर्पोट के लिए किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
60) IETF का पूर्ण रूप इण्टरनेट इन्जीनियरिंग टास्क फोर्स होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
61) विश्वभर में भिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों को जोड़ने वाला इण्टरनेट एक कम्प्यूटरों का नेटवर्क है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
62) स्लाइड को आगे बढ़ाने के तरीके को मोशन पाथ कहते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : B
63) यूनीफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (URL) इण्टरनेट पर किसी भी प्रकार की सूचना को स्पष्ट कनरे के लिए एक स्टैण्डर्ड है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
64) होम कम्प्यूटर को इण्टरनेट से जोड़ने के लिए आवश्यक यन्त्र को पेरीफेरल करते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
65) सिंगल बिट द्वारा आप कोई भी दो अलग वस्तुओं का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : B
66) यूटिलिटी प्रोग्राम एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जिसका प्रयोग किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए किया जाता है, आमतौर पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की सामान्य समस्याओं को हल करने के लिए किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
67) कुशलता बढ़ाने के लिए सर्वर आमतौर पर अनुरोधित फाइलों को मेमोरी में कैश में स्टोर करते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
68) मेल के साथ सिग्नेचर जोड़ने आवश्यक होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
69) लिब्रेऑफिस कैल्क, लिब्रेऑफिस राइटर का एक भाग है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
70) कम्प्यूटर को शट डाउन करने को जरूरत नहीं होती है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
71) एईपिएस (AEPS) का पूर्ण रूप आधार इनैबल्ड पेमेन्ट सर्विस है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
72) स्टार्ट मेन्यू में दो पेन्स (Panes) होते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
73) RBI का अर्थ है भारतीय रिजर्व बैंक जो भारत में बैंकिंग नियमों को परिभाषित करता हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
74) उबन्तू एक लिनक्स आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह कम्प्यूटर, स्मार्ट फोन और नेटवर्क सर्वर के लिए बनाया गया है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
75) डिजिटल सर्टिफिकेट के परिपेक्ष में SSL का अर्थ सिक्योर सर्विस लाइन है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
76) कण्ट्रोल बस कम्प्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमाण्ड या कण्ट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
77) NOS नेटवर्क पर सभी कम्प्यूटरों और अन्य उपकरणों की गतिविधियों को नियन्त्रित और समन्वयित करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
78) शॉर्टकट ‘की’ Ctrl + Alt + C का उपयोग लिब्रेऑफिस कैल्क में कमेण्ट इन्सर्ट करने के लिए किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
79) यूनिक्स एक मल्टीयूजर एवं मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
80) लैन (LAN) एक कम्पनी के कर्मचारियों को प्रिण्टर और फाइल सर्वर जैसे उपकरण साझा करने की अनुमति देकर लाभदायक हो सकता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
81) वर्कबुक में वर्कशीटों का क्रम बदला जा सकता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
82) NOS का पूर्ण रूप है – नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम |
A) सही
B) गलत
Answer : A
83) माइक्रो कम्प्यूटर को माइक्रो कहा जाता है, क्योंकि इसमें माइक्रो प्रोसेसर होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
84) लिब्रेऑफिस कैल्क में 9 मेन्यू होते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
85) एक बड़ी डाटा एनालिटिक्स रणनीति को अक्सर तीन V – Volume, Variety और Velocity द्वारा परिभाषित किया जाता है, जो सहायक है, लेकिन जटिलता और परिवर्तनशीलता जैसे अन्य सामान्य विशेषताओं की उपेक्षा करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
86) वर्कशीट को डिलीट करना असम्भव है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
87) Net अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए निर्धारित डॉमेन नाम है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
88) Wi-Fi का अन्य नाम Wire-Fox भी है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
89) उबन्तू सॉफ्टवेयर ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेण्ट के सिद्धान्तों पर आधारित है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
90) MTP प्रोटोकॉल एक डॉक्यूमेन्ट को रिट्रीव करने का क्लाइन्ट/सर्वर प्रोग्राम है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
91) एक मैटा सर्च इंजन अपने स्वयं के डाटाबेस की जानकारी रखता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
92) मैग्नेटिक टेप क्रमिक एक्सेस मेमोरी है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
93) कम्प्यूटर माउस में जाइरोस्कोप का प्रयोग किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
94) क्लिप गैलरी में केवल वीडियो क्लिप होती है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
95) सिस्टम बस का प्रयोग सीपीयू और सेण्ट्रल स्विच को जोड़ने के लिए किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
96) OMR तकनीक का प्रयोग MCQ पेपर्स के सम्बन्ध में होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
97) एम्बेडेड कम्प्यूटर स्वयं निहित कम्प्यूटर डिवाइस हैं जिनकी अपनी प्रोग्रामिंग है और इनपुट प्राप्त नहीं करते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
98) एक माउस में तीन बटन होते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
99) नेटस्केप नेविगेटर जीयूआई के साथ बनाया गया पहला वेब ब्राउज़र है|
A) सही
B) गलत
Answer : A
100) BASS विण्डोज का एक संस्करण है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
Leave a Reply