CCC Model Paper in Hindi {100 Questions}

CCC Model Paper in Hindi अगर आप सीसीसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए सीसीसी मॉडल पेपर लेकर आये है| यह टेस्ट पेपर में 100 क्वेश्चन दिया गया है जो कि आपके Upcoming Exam के लिए बहुत उपयोगी होगा|

CCC Model Paper in Hindi

1) निम्न में से कौन समय व स्थान है जहाँ रिटेल ट्रांजैक्शन पूरी होती है ?

A) POS
B) IoT
C) VR
D) AI
Answer : A

2) निम्न में से कौन-सी विधि आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए सही है ?

A) सिस्टम अपडेटिंग
B) फायरवॉल का उपयोग करना और सक्षम बनाना
C) एण्टी-वायरस का उपयोग करना
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D

3) एलाइनमेन्ट बटन लिब्रेऑफिस राइटर के ________ टूलबार पर उपलब्ध हैं |

A) स्टेट्स बार
B) फॉर्मेटिंग टूलबार
C) स्टैण्डर्ड टूलबार
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B

4) इंटरनेट या नेटवर्क पर डिजिटल मैसेजों का आदान-प्रदान करने का एक मैथड _______ है |

A) ई-मेल
B) पोस्ट
C) डिजिटल मैसेज
D) ई-डाटा
Answer : A

5) पेटीएम ई-वॉलेट सेवा कब शुरू की गयी थी ?

A) वर्ष 2009
B) वर्ष 2014
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2012
Answer : B

6) लिब्रेऑफिस इम्प्रैस में किस मेन्यू के अन्तर्गत स्लाइड शार्टर कमाण्ड पाया जाता है ?

A) फाइल
B) टूल
C) व्यू
D) एडिट
Answer : C

7) ई-मेल पढ़ने के लिए, आपको ई-मेल सेवा के साथ ________ करने की आवश्यकता है ?

A) Sign Up
B) Register
C) Sign in
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

8) GPS में, P का अर्थ क्या है?

A) Placement
B) Position
C) Postpone
D) Positioning
Answer : D

9) निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को अधिक जोखिम है ?

A) क्रेडिट कार्ड
B) ATM कार्ड
C) डेबिट कार्ड
D) ये सभी
Answer : A

10) सर्वर वे कंप्यूटर हैं, जो ________ में कनेक्टेड दूसरे कंप्यूटर्स को रिसोर्सेस प्रोवाइड करते हैं |

A) नेटवर्क
B) सुपर कंप्यूटर
C) कलाइन्ट
D) मेनफ्रेम
Answer : A

11) कंप्यूटर की मेन मेमोरी के भाग है/हैं

A) RAM
B) CPU
C) ROM
D) (A) व (C) दोनों
Answer : D

12) इसमें कंप्यूटर का कौन-सा भाग अनिवार्य नहीं है ?

A) RAM
B) Monitor
C) Scanner
D) Mouse
Answer : C

13) वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो शुरू करने के लिए लिब्रेऑफिस इम्प्रैस में किस ‘की’ का उपयोग किया जाता है ?

A) Ctrl + F5
B) Alt + F5
C) Shift + F5
D) Ctrl + F7
Answer : C

14) लिब्रेऑफिस इम्प्रैस में स्लाइड्स में टाइम सेटिंग्स डालने के लिए आप निम्न में से किसका उपयोग कर सकते हैं ?

A) Slide layout
B) Slide show menu
C) Slide transition button
D) Rehearse timing button
Answer : C

15) इनमें से ट्रस्ट सील का एक उदाहरण नहीं है |

A) प्राइवेशी सील
B) सिक्योरिटी सील
C) पर्सनल सील
D) बिजनेस सील
Answer : C

16) किस मेन्यू के अपन्तर्गत पेज सेटअप पाया जाता है ?

A) टूल्स
B) फॉर्मेट
C) स्लाइड शो
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B

17) कंप्यूटर डाटा एकत्रित करते हैं इसका अर्थ है कि वे प्रयोगकर्ताओं को डाटा ________ करने देते हैं |

A) प्रेजेण्ट
B) आउटपुट
C) इनपुट
D) स्टोर
Answer : C

18) आईपीओ (IPO) साइकिल का पूर्ण रूप है

A) Input process Output
B) Integrated Programme Onboard
C) Input Program Output
D) Integrated Process Output
Answer : A

19) NEFT सेवा किस वर्ष में प्रारम्भ की गयी थी ?

A) 2005
B) 2002
C) 2009
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A

20) निम्न में से कौन-सी स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट है ?

A) MB
B) TB
C) GB
D) KB
Answer : B

21) आजकल अधिकतर प्रयोग में आने वाला इनपुट डिवाइस है

A) मदरबोर्ड
B) सीपीयू
C) की-बोर्ड
D) सिस्टम यूनिट
Answer : C

22) कंप्यूटर शब्दकोष के अन्तर्गत सूचना का अर्थ है

A) केवल डाटा
B) डाटा महत्त्वपूर्ण और समझने योग्य
C) अल्फान्यूमेरिक डाटा
D) प्रोग्राम
Answer : B

23) आठ बिट के समूह को कहते है

A) बाइट
B) वर्ड
C) रिकॉर्ड
D) फाइल
Answer : A

24) टेक्स्ट की रॉ के आरम्भ में जाने के लिए ________ “की” दबाएँ |

A) Home
B) Enter
C) Page up
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A

25) सॉफ्टवेयर जो WWW पर वेब पेज व्यू करने के लिए प्रयोग होता है

A) वेब रीडर
B) वेब ब्राउजर
C) वेब सर्वर
D) इनमें मे कोई नहीं
Answer : B

26) इम्प्रैस प्रेजेन्टेशन का डिफॉल्ट नाम है

A) Calc
B) Slide 1
C) Writer
D) Untitled 1-LibreOffice Impress
Answer : D

27) एक नेटवर्क में किस ट्रांसमिशन मीडिया की ट्रांसमिशन स्पीड सबसे ज्यादा होती है ?

A) Coxial Cable
B) Optical Fibre
C) Electrical Cable
D) Twisted pair Cable
Answer : B

28) निम्न में से कौन QR कोड का प्रकार है ?

A) स्टैटिक
B) अस्थायी
C) स्थायी
D) त्वरित
Answer : A

29) निम्नलिखित में कौन ग्राफिकल पैकेज है ?

A) कोरल ड्रॉ
B) लिब्रेऑफिस कैल्क
C) लिब्रेऑफिस राइटर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A

30) यदि आप सेलेक्टड टेक्स्ट को कॉपी करना जाहते हैं, आप किस बटन को क्लिक करेंगे ?

A) मूव
B) कॉपी
C) डूप्लीकेट
D) कट
Answer : B

31) लिब्रेऑफिस में Save As डॉयलाग बॉक्स का उपयोग किया जाता है

A) फाइल को पहली बार सेव करने के लिए
B) फाइल को कुछ अन्य नाम से सेव करने के लिए
C) फाइल को लिब्रेऑफिस राइटर के अतिरिक्त अन्य फॉर्मेट में सेव करने के लिए
D) उपरोक्त सभी
Answer : D

32) जब लिब्रेऑफिस राइटर लोड होता है तो स्क्रीन पर प्रदर्शित डॉक्यूमेन्ट नेम होता है

A) Untitled 1
B) document
C) doc 1
D) डॉक्यूमेन्ट का नाम प्रदर्शित होगा
Answer : A

33) सेलेक्टेड वाक्य को डिलीट करने के लिए हम निम्न ‘की’ का प्रयोग कर सकते हैं

A) Del
B) Backspace
C) (a) और (b) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

34) 3D प्रोसेसिंग का एक एलीमेन्ट है

A) CAD
B) लेजर मेल्टिंग
C) (a) और (b) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

35) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, _______ से मिलकर बनती है |

A) कण्ट्रोल यूनिट, प्रेसेसिंग और प्राइमरी स्टोरेज
B) इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग
C) कण्ट्रोल यूनिट, अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट और सेकेण्डरी स्टोरेज
D) कण्ट्रोल यूनिट, अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट और रजिस्टर
Answer : D

36) निम्नलिखित में से कौन-सी स्टैण्डर्ड प्वॉइण्टिंग डिवाइस ग्राफिकल यूजर एनवायरमेण्ट में प्रयोग होती है ?

A) की-बोर्ड
B) माउस
C) जॉयस्टिक
D) ट्रैक बाल
Answer : B

37) यूपीआई इंटरफेस गवर्न होता है

A) आरबीआई द्वारा
B) एसबीआई द्वारा
C) फाइनेन्स मिनिस्ट्री द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A

38) निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन-सा है ?

A) इंटरनेट
B) फ्लॉपी
C) डाटा
D) पवर कार्ड
Answer : A

39) भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक कौन-सा है?

A) SBI
B) HDFC
C) ICICI
D) Central Bank of India
Answer : A

40) राइटर में ग्राफिक ऑब्जेक्ट किसकी सहायता से इन्सर्ट किया जा सकता है ?

A) क्ल्पि आर्ट
B) फ्रॉम फाइल
C) चार्ट
D) ये सभी
Answer : D

41) आप किसी कंप्यूटर में रिमोट लॉगिन कर सकते हैं

A) टेलनेट द्वारा
B) एफटीपी द्वारा
C) एचटीटीपी द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A

42) लिब्रेऑफिस कैल्क स्प्रेडशीट में किसी सेल के कॉलम लेटर और रॉ नम्बर का कॉम्बिनेशन कहलाता है

A) सेल एक्रॉस
B) सेल आइडेन्टिफिकेशन नम्बर
C) सेल रेफरेन्स
D) सेल आइडेन्टिफाई
Answer : C

43) आईपी एड्रेस _______ में परिवर्तित होता है |

A) एक बाइनरी स्ट्रिंग
B) एक अल्फान्यूमेरिक स्ट्रिंग
C) डॉमेन नेम की एक श्रृंखला
D) एक हेक्साडेसिमल स्ट्रिंग
Answer : C

44) न्यूज सर्वर पाठकों को डॉक्यूमेंट वितरित करने के लिए _________ उपयोग करते हैं |

A) NNTP
B) NEWS
C) HTTP
D) FTP
Answer : A

45) कट, कॉपी व पेस्ट करने के लिए किस मेन्यू को सेलेक्ट किया जाता है ?

A) फाइल
B) टूल्स
C) एडिट
D) स्पेशल
Answer : C

46) निम्न में से कौन इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराती है ?

A) सब-डोमेन
B) TCP/IP
C) बाइट
D) ISP
Answer : D

47) सावधि जमा और आवर्ती जमा हैं |

A) मॉग पर चुकाने योग्य
B) एक सहमत अवधि के बाद चुकाने योग्य
C) गैर-प्रतिदेय
D) जमाकर्ताओं की मृत्यु के बाद चुकाने योग्य
Answer : B

48) फॉर्मेटिंग टूलबार पर कई बटन होते हैं जिनको लिब्रेऑफिस कैल्क वर्कशीट के न्यूमेरिकल डाटा पर प्रायः प्रयोग कर सकते हैं, ये बटन हैं

A) करेन्सी स्टाइल
B) परसेन्ट स्टाइल
C) कॉमा स्टाइल
D) ये सभी
Answer : D

49) किस मोबाइल वॉलेट से नकद भुगतान सम्भव नहीं है ?

A) ओपेन वॉलेट
B) सेमी ओपन वॉलेट
C) सेमी क्लोज्ड वॉलेट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

50) सर्वप्रथम बनाया गया उपलब्ध नेटवर्क था

A) IBMPC नेटवर्क
B) नोवेल नेटवेयर
C) अरपानेट
D) DIC नेट
Answer : C

51) ECB का पूरा नाम होगा -External Commercial Borrowings.

A) True
B) False
Answer : A

52) आप वर्कबुक के प्रत्येक वर्कशीट के हेडर और फूटर को अलग-अलग सेट कर सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

53) आप A1 और A2 के वैल्यू को भाग करने के लिए A1/A2 लिख सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

54) लिब्रेऑफिस केल्क में रॉ और कॉलम में एंट्री की संख्या की गणना Count () से कर सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

55) जब आप एक फॉर्मूली क्रिएट करते हैं जिसमें फंक्शन होता है तो फंक्शन डॉयलाग बाक्स आपको वर्कशीट फंक्शन इंसर्ट करने में सहायता करता है |

A) True
B) False
Answer : A

56) एचटीएमएल एक सर्च इंजन के समान होता है |

A) True
B) False
Answer : B

57) पाई चार्ट मल्टीपल सीरीज डाटा को प्रस्तुत कर सकता है |

A) True
B) False
Answer : B

58) फंक्शन इन्सर्ट करने के लिए Ctrl + F2 शॉर्टकट ‘की’ का उपयोग किया जाता है |

A) True
B) False
Answer : A

59) डिजिलॉकर फरवरी, 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सेवा है, जो भारतीय निवासी नागरिकों के डॉक्यूमेन्ट्स को स्टोर करने के लिए एक सुरक्षित समर्पित व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक स्थान प्रदान करती है |

A) True
B) False
Answer : A

60) पीयर-टू-पीयर नेटवर्किंग का अर्थ है कि आपके पास केन्द्रीय सर्वर है जिससे नेटवर्क के सभी कंप्यूटर प्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहते हैं |

A) True
B) False
Answer : B

61) UPI, AEPS और USSD, NPCI द्वारा विकसित डिजिटल भुगतान प्रणाली हैं |

A) True
B) False
Answer : A

62) आप सम्पूर्ण वर्कबुक के फॉन्ट स्टाइल को एक सिंगल कमाण्ड से बदल नहीं सकते, यह केवल वर्कशीट के स्तर से ही बदला जा सकता है |

A) True
B) False
Answer : A

63) पहली बार जब आप लिब्रेऑफिस इम्प्रैस में प्रेजेन्टेशन सेव करते हैं तब आपको इसे कोई नाम देना चाहिए |

A) True
B) False
Answer : A

64) पेज सेटअप के Fit ऑप्शन के इस्तेमाल को लिब्रेऑफिस कैल्क मैनुअल पेज ब्रेक इगनोर कर देता है |

A) True
B) False
Answer : A

65) लिब्रेऑफिस कैल्क में नौ मेन्यू पाये जाते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

66) डिजिटल सिग्नेचर एक स्कैन्ड सिग्नेचर के समान है |

A) True
B) False
Answer : B

67) पेजअप ‘की’ प्रेस करने पर अगली स्लाइड में जाते हैं |

A) True
B) False
Answer : B

68) एक आर्गेनाइजेशन चार्ट का इस्तेमाल श्रृंखला सम्बन्धों को प्रदर्शित करने के लिए होता है |

A) True
B) False
Answer : A

69) आप किसी टेम्पलेट का चुनाव करने से पहले उसका प्रीव्यू देख सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

70) गूगल कार्डबोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स का उदाहरण है |

A) True
B) False
Answer : B

71) एफटीपी सर्वर फाइल स्टोर करता है जिसे आप एफटीपी क्लाइन्ट को या एफटीपी क्लाइन्ट से अपने कंप्यूटर में ट्रान्सफर कर सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

72) इंटरनेट के लिए लीज्ड लाइन कनेक्शन डायल अप कनेक्शन की तुलना में सस्ता होता है |

A) True
B) False
Answer : B

73) कुकीज वेब पेज की सूचानाओं को अपके फेवरेट लिस्ट में स्टोर करती है |

A) True
B) False
Answer : A

74) लिंक्डइन में वीडियो चैट करना सम्भव है|

A) True
B) False
Answer : A

75) नार्मल व्यू के तीन कार्य क्षेत्र होते हैं, बायीं तरफ : आउटलाइन और स्लाइड टैब; दाहिनी तरफ, स्लाइड पेन; और नीचे की तरफ, नोट्स पेन |

A) True
B) False
Answer : A

76) यूनिक्स आधारित वेब सर्वर और विंडो पीसी क्लाइंट एक-दूसरे से सम्पर्क नहीं कर सकते |

A) True
B) False
Answer : B

77) मल्टीयूजर एक जेनेरिक टर्म होता है जो दो या दो से अधिक सीपीयू को एक सिंगल कंप्यूटर सिस्टम के लिए प्रयोग होता है |

A) True
B) False
Answer : B

78) कंप्यूटर इस्तेमाल करने के लिए आपको एक ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होता है |

A) True
B) False
Answer : A

79) चेक बाक्स का प्रयोग मैसेज बाक्स में एकांकी निर्णय को चालू या बन्द करने के लिए विक्ल्प प्रस्तुत करने के लिए होता है |

A) True
B) False
Answer : A

80) POS (Point of Sale) टर्मिनल एक डिजिटल डिवाइस है |

A) True
B) False
Answer : A

81) मल्टी पेज डॉक्यूमेन्ट में डॉटेड लाइन जो एक पेज पर एक्सटेन्ड होता है, सॉफ्ट पेज ब्रेक कहलाता है |

A) True
B) False
Answer : A

82) जब आप किसी पेज को स्क्रॉल करते हैं तो इन्सर्शन पॉइंट भी मूव करता है |

A) True
B) False
Answer : B

83) ऑटो टेक्स्ट, ग्राफिक्स इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे आप प्रायः डॉक्यूमेन्ट में इस्तेमाल करते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

84) राइटर में एक ऑर्फन पैराग्राफ की सबसे आखिरी लाइन होती है जो पेज के शीर्ष पर दिखती है |

A) True
B) False
Answer : B

85) स्पेलिंग एवं ग्रामर चेक टेक्सट को केवल सेलेक्ट करने पर ही किया जा सकता है |

A) True
B) False
Answer : B

86) आप डॉक्यूमेन्ट के अलग-अलग सेक्शन में अलग-अलग पेज नम्बर स्टाइल इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : B

87) किसी सेल या सेल रेन्ज के नाम का पहला अक्षर अंडरस्कोर या कोई लेटर डिफाइन किया जाता है |

A) True
B) False
Answer : B

88) लिब्रेऑफिस राइटर के नार्मल व्यू में हेडर और फुटर डिस्प्ले ( प्रदर्शित ) होते हैं |

A) True
B) False
Answer : B

89) वेबसाइट डिजाइनिंग में वेबसाइट का टाइटल विषयसार्थक और सही बनाना चाहिए |

A) True
B) False
Answer : A

90) लिब्रेऑफिस राइटर टेम्पलेट में स्टाइल फॉर्मेटिंग को सम्मिलित नहीं किया जाता है |

A) True
B) False
Answer : B

91) फुल ड्यूप्लेक्स ट्रांसमिशन, केवल एक दिशा तक संचार को सीमित करता है |

A) True
B) False
Answer : B

92) कर्सर और पेज शीर्ष के बीच की दूरी डॉक्यूमेन्ट के स्टेट्स बार पर प्रदर्शित होती है |

A) True
B) False
Answer : A

93) लिब्रेऑफिस राइटर में स्टाइल का प्रयोग टेबल ऑफ कंटेंटको शीघ्र क्रिएट करने के लिए होता है |

A) True
B) False
Answer : A

94) लैन नेटवर्किंग को इस्तेमाल कर आप विभिन्न कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

95) एचटीएमएल का उपयोग वर्ल्ड वाइड वेब पर पेज क्रिएट करने के लिए होता है |

A) True
B) False
Answer : A

96) होम ‘की’ प्रेस करने पर वर्तमान रॉ में एक्टिव सेल कॉलम ‘A’ में आ जाता है |

A) True
B) False
Answer : A

97) बी2बी, बी2सी और सी2सी एक प्रकार के ई-कॉमर्स हैं |

A) True
B) False
Answer : A

98) इंस्टाग्राम के फाउंडर केविन सिस्ट्राम और माइक क्रिजर हैं |

A) True
B) False
Answer : A

99) ऑटोफिट ऑप्शन सेलेक्ट करने पर कॉलम की विड्थ अधिकतम स्वतः सेट हो जाती है |

A) True
B) False
Answer : A

100) मेल मर्ज हेल्प डायलॉग बॉक्स से आप पहले से मौजूद डाटा सोर्स को ओपेन कर सकते हैं, लेकिन नया डाटा सोर्स क्रिएट नहीं कर सकते |

A) True
B) False
Answer : B

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*