CCC Online Test 100 Questions in Hindi

CCC Online Test 100 Questions स्टूडेंट ! यहाँ पर हम आपके लिए सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट पेपर लेकर आये है| जहा पर आपको 100 क्वेश्चन मिलेंगे जो कि आपके CCC Exam के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे|

CCC Online Test 100 Questions

1) फॉर्मूला निम्न में से किसका महत्वपूर्ण फीचर है?

A) राइटर
B) कैल्क
C) विंडोज
D) ये सभी
Answer : B

2) उस बार का नाम है जिस पर सामान्यः विंडोज स्क्रीन में स्टार्ट मेन्यू अंकित होता है |

A) टाइटल बार
B) स्टेट्स बार
C) हॉरिजॉन्टल बार
D) टास्क बार
Answer : D

3) जब आप अपने डॉक्यूमेन्ट के कार्य कर रहे होते हैं तो दुर्घटनावश, आप कोई गलती कर बैठते हैं, आप उसे कैसे पुनः वापस लायेंगे ?

A) Ctrl + X
B) Ctrl + Y
C) Ctrl + Z
D) Ctrl + U
Answer : C

4) उबन्तू में निम्न में से कौन डैश कहलाता है ?

A) ट्रैश
B) अमेजन
C) फायरफॉक्स
D) सर्च योर कंप्यूटर
Answer : B

5) जिस प्रकार इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रान्सफर के लिए ट्रान्सपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है | उसी प्रकार सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल के लिए उपयोगी होता है

A) TCP
B) UDP
C) DCCP
D) SCTP
Answer : A

6) किसी नेटवर्क सिस्टम से जुड़े हुए पर्सनल कंप्यूटर को कहा जाता है

A) जंक्शन
B) नेटवर्क स्टेशन
C) पावर स्टेशन
D) वर्कस्टेशन
Answer : D

7) एक पेज में अधिकतम हैण्डआउट होते हैं

A) 9
B) 20
C) 6
D) 12
Answer : A

8) भीम ऐप्प को कब लॉन्च किया गया था ?

A) वर्ष 2016
B) वर्ष 2015
C) वर्ष 2017
D) वर्ष 2018
Answer : A

9) डीवीडी एक उदाहरण है

A) हाई डिस्क का
B) आउटपुट डिवाइस का
C) ऑप्टिकल डिवाइस का
D) सॉलिड स्टेट स्टोरेज डिवाइस का
Answer : C

10) MS DOS में एक्सटेन्शन के बिना फाइल

A) पहचानने योग्य नहीं है
B) एक्जिक्युट होती है
C) डाटाबेस फाइल को प्रस्तुत करती है
D) डॉक्यूमेन्ट फाइल है
Answer : A

11) निम्नलिखित में से किस कमांड का प्रयोग फाइल कॉपी करने के लिए होता है ?

A) Copy
B) Diskcopy
C) Ctrl + C
D) All of these
Answer : D

12) वर्कशीट की लम्बवत् और क्षैतिज रेखाओं को ________ कहते हैं |

A) शीट लाइन
B) ग्रिड लाइन
C) ब्लॉक लाइन
D) क्रॉसहेयर
Answer : B

13) एसएमटीपी का प्रयोग मैसेज को __________ को भेजने के लिए प्रयोग किया जाता है |

A) यूजर्स टर्मिनल
B) यूजर्स मेलबॉक्स
C) (a) और (b) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

14) Ethernet Cable का प्रयोग निम्न में से कहाँ पर किया जाता है ?

A) LAN
B) MAN
C) WAN
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A

15) लिब्रेऑफिस इम्प्रैस में किस शॉर्टकट ‘की’ का प्रयोग नई स्लाइड को इन्सर्ट करने के लिए किया जाता है ?

A) Ctrl + M
B) Ctrl + N
C) Ctrl + D
D) Ctrl + K
Answer : A

16) VR डिस्प्ले किस बिन्दु पर वास्तविकता के समान होगा ?

A) 8k रिजोल्युशन
B) 12k रिजोल्युशन
C) 16k रिजोल्युशन
D) 20k रिजोल्युशन
Answer : C

17) एक _________ कमाण्ड्स का एक अतिरिक्त सेट है जो मेन मेन्यू से सेलेक्ट करने के बाद कंप्यूटर प्रदर्शित करता है |

A) डायलॉग बॉक्स
B) सब-मेन्यू
C) मेन्यू सेलेक्शन
D) ये सभी
Answer : B

18) CRT निम्न में से किसका भाग है ?

A) OMX
B) OCR
C) VDU
D) MICR
Answer : C

19) फाइल टाइप _________ इंगित करता है कि एक वर्ड डॉक्यूमेंट है |

A) .doc
B) .wor
C) .wrd
D) .msw
Answer : A

20) राइटर में ग्राफिक ऑब्जेक्ट निम्नलिखित की सहायता से इन्सर्ट किया जा सकता है

A) क्लिप आर्ट
B) फ्रॉम फाइल
C) चार्ट
D) ये सभी
Answer : D

21) इंटरनेट के द्वारा ___________ कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल प्रयोग होता है |

A) HTTP
B) TELNET
C) UTP
D) FTP
Answer : D

22) कंप्यूटर में निम्न में से किस प्रकार का इनपुट दिया जा सकता है ?

A) न्यूमैरिक
B) एल्फाबैटिक
C) एल्फन्यूमैरिक
D) ये सभी
Answer : D

23) इम्प्रैस विजार्ड शामिल है

A) ऑटोकंटेंट और पिक ए लुक विजार्ड
B) ऑटोकंटेंट विजार्ड
C) चार्ट विजार्ड और ऑटोकंटेंट विजार्ड
D) पिक ए लुक विजार्ड
Answer : B

24) अकाउंट पेयी चैक से तात्पर्य है

A) चैक धारक बैंक से नकद प्राप्त कर सकता है
B) चैक का भुगतान व्यक्ति के खाते में ही हो सकता है
C) चैक मान्य नहीं है
D) बैंक की केवल उसी शाखा से नकद प्राप्त कर सकता है
Answer : B

25) मैग्नेटिक टेप को निम्न रूप में प्रयोग किया जा सकता है

A) सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस
B) आउटपुट मीडिया
C) इनपुट मीडिया
D) ये सभी
Answer : A

26) डॉस के तहत एक कंप्यूटर फाइल के प्राथमिक नाम की स्वीकृत अधिकतम लम्बाई क्या है ?

A) 3
B) 12
C) 8
D) 6
Answer : C

27) निम्न में से कौन-सा की-बोर्ड शॉर्टकट राइटर से बाहर आने के लिए उपयोग किया जाता है ?

A) Ctrl + F4
B) Alt + F4
C) Ctrl + E
D) Ctrl + W
Answer : B

28) कैल्क शीट के किसी सेल के कॉलम लेटर और रॉ नम्बर का कॉम्बिनेशन कहलाता है

A) सेल एक्रॉस
B) सेल आइडेन्टिफिकेशन नम्बर
C) सेल रेफरेन्स
D) सेल आइडेन्टिफाई
Answer : C

29) निम्नलिखित में से बैंक किस पर ब्याज लेता है ?

A) ऋण
B) निकासी
C) लेन-देन
D) जमा
Answer : A

30) ब्लॉग या वेबलॉग लिखने वाले व्यक्ति को क्या कहते है ?

A) राइटर
B) ऑथर
C) ट्विटर
D) ब्लॉगर
Answer : D

31) अपनी स्लाइड में टेक्स्ट, क्लिप आर्ट और चार्ट को रखने के लिए _________ उपयोग करें |

A) टेक्स्ट बॉक्स
B) ड्रॉइंग बॉक्स
C) प्लेसहोल्डर
D) विण्डो
Answer : C

32) पैन कार्ड मान्य है

A) कार्ड धारक की केवल ID के लिए
B) कार्ड धारक के एड्रेस प्रूफ के लिए
C) कार्ड धारक की जन्म तिथि के लिए
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A

33) पर्सनल कंप्यूटर का व्यवसायीकरण किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया था ?

A) आईबीएम
B) एप्पल
C) कॉम्पैक
D) एचसीएल
Answer : A

34) प्रिंटिंगहेतु पेपर ओरिएन्टेशन है

A) पोर्ट्रेट
B) लैण्डस्केप
C) (a) और (b) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

35) निम्न में कौन वर्ड प्रोसेसिंग का सॉफ्टवेयर है ?

A) वर्ड परफेक्ट
B) राइटर
C) इजी वर्ड
D) ये सभी
Answer : B

36) फॉर्मेंटिंग टूलबार पर कई बटन होते हैं जिनको वर्कशीट के न्यूमेरिकल डाटा पर प्रायः प्रयोग कर सकते हैं, ये बटन हैं

A) करेन्सी स्टाइल
B) परसेन्ट स्टाइल
C) कॉमा स्टाइल
D) ये सभी
Answer : D

37) ईईपीरोम का अर्थ क्या है ?

A) इलेक्ट्रॉनिकली इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मैमोरी
B) इलेक्ट्रिकली इरेजेबल प्रोग्रामेबल रैण्डम ओनली मैमोरी
C) इलेक्ट्रॉनिकली इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीच ओनली मैमोरी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B

38) ऑपरेटिंग सिस्टम का अन्य नाम है

A) प्रिंटिंगमैनेजर
B) लैंग्वेज मैनेजर
C) कंप्यूटर मैनेजर
D) रिसोर्स मैनेजर
Answer : D

39) 1 TB समतुल्य है

A) 1024 GB
B) 1024 TB
C) 1024 MB
D) 1024 ZB
Answer : A

40) आप उमंग ऐप्प कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं ?

A) गूगल प्ले स्टोर
B) ऐप्पल प्ले स्टोर
C) (a) व (b) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

41) यदि आपका फोन चोरी हो जाता है, तो इसका उपयोग करके इसे ट्रैक किया जा सकता है

A) टाइप आवंटन कोड
B) क्रम संख्या
C) आईएमईआई
D) बार कोड
Answer : C

42) डाटा प्रोसेसिंग एक संचार की सुविधा से जुड़े कई अलग-अलग स्थानों पर कई अलग-अलग कंप्यूटर्स/कंप्यूटर नेटवर्क द्वारा प्रदर्शन के रूप म जाना जाता है

A) डिस्ट्रीब्यूटेड रिसोर्सेज
B) सेण्ट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग
C) बैच प्रोसेसिंग
D) ऑनलाइन रिसोर्सेज
Answer : A

43) अंडरलाइन एवं सेन्टर बटन _________ टूलबार पर पाया जा सकता है |

A) ड्रॉइंग
B) आउटलाइन
C) स्टैण्डर्ड
D) फॉर्मेटिंग
Answer : D

44) इनमें से पेन ड्राइव किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है ?

A) प्राथमिक
B) द्वितीयक
C) तृतीयक
D) कोई स्टोरेज डिवाइस नहीं
Answer : B

45) वह टेक्स्ट जो अपने आप मैसेज के नीचे आ जाता है उसे कहा जाता है

A) व्यक्तिगत स्तर संकेतक
B) पीपल टेक्स्ट
C) पीपल विजेट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D

46) जब किसी को ई-मेल भेजा जाता है तो कौन-सी रेखा मैसेज की सामग्री का वर्णन करती है ?

A) Contents
B) To
C) Subject
D) Cc
Answer : C

47) सुपर कंप्यूटर के लिए स्पीड की इकाई है

A) KB
B) FLOPS
C) GB
D) EB
Answer : B

48) सेकेंडरी मेमोरी की तुलना में एक कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी है

A) बड़ी
B) सस्ती
C) तेज
D) सुस्त
Answer : C

49) TFT का पूर्ण रूप है

A) थिक फिल्म ट्रांजिस्टर
B) थिन फिल्म ट्रांजिस्टर
C) फाइल ट्रांसफर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B

50) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस केवल डाटा को स्टोर कर सकता है लेकिन उस पर _________ नहीं कर सकता |

A) अर्थमैटिक ऑपरेशन
B) लॉजिक ऑपरेशन
C) फैच ऑपरेशन
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D

51) इम्प्रैस में व्यू मेन्यू के अन्तर्गत बुलेट और नम्बरिंग होती है |

A) True
B) False
Answer : B

52) DNS एक डिस्ट्रीब्यूटेड डाटाबेस है जो स्ट्रांग कन्सिसटेन्सी और एटोमिसिटी गारंटीज प्रदान करता है |

A) True
B) False
Answer : A

53) जब आप कोई टेबल इन्सर्ट करते हैं या क्लिक करते हैं तो टेबल और बॉर्डर टूलबार स्वतः प्रदर्शित होता है |

A) True
B) False
Answer : A

54) एक हार्ड डिस्क के दो से अधिक हैड हो सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

55) एक कुकी आपके कंप्यूटर पर प्रोग्राम कार्ड एक्जीक्यूट कर सकता है |

A) True
B) False
Answer : B

56) एईपीएस (AePS) का तात्पर्य आधार इनेबल्ड पेमेन्ट सर्विस से है|

A) True
B) False
Answer : B

57) ALU में CPU, मेमोरी बोर्ड, डिवाइस बोर्ड, पावर प्लग इत्यादि होते हैं |

A) True
B) False
Answer : B

58) यूएफएस, यूनिक्स फाइल सिस्टम का संक्षिप्त रूप है |

A) True
B) False
Answer : A

59) एक ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर सिस्टम से कनेक्ट सभी डिवाइसेज को मैनेज करने के लिए बाध्य नहीं है |

A) True
B) False
Answer : B

60) कॉन्स्टेन्ट को नाम देने के लिए आप Create Name डायलॉग बॉक्स का प्रयोग करते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

61) इम्प्रैस प्रेजेन्टेशन में एनीमेशन लागू करने के लिए स्लाइड सेलेक्ट करके Insert Animation पर क्लिक करते हैं |

A) True
B) False
Answer : B

62) किसी भी इमेज का रिजोल्युशन डेसिबल में मापा जाता है |

A) True
B) False
Answer : B

63) डिलिट करने पर फाइल स्थायी रूप से डिस्क से हट जाती है |

A) True
B) False
Answer : B

64) कैल्क में Count-If () फॉर्मूला एक श्रेणी में उन कोशों को संख्या ज्ञात करता है जो दी गई किसी स्थिति में मेल खाती है |

A) True
B) False
Answer : A

65) सर्च इंजन एक मशीन है |

A) True
B) False
Answer : B

66) आठ बाइटों के समूह को ऑक्टेट करते हैं |

A) True
B) False
Answer : B

67) टोकन रिंग माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाई तथा प्रदान की गई एक कंप्यूटर संरचना है |

A) True
B) False
Answer : B

68) डॉक्यूमेन्ट पर स्क्रॉल करने से इन्सर्शन प्वॉइन्ट भी मूव करता है |

A) True
B) False
Answer : B

69) फाइल का साइज महत्त्वपूर्ण कारक नहीं होता है जब एक इमेज इन्सर्ट करते हैं |

A) True
B) False
Answer : B

70) Linux, Unix द्वारा विकसित किया गया था |

A) True
B) False
Answer : A

71) 85 Bingo किसी सेल या सेल रेन्ज का वैध नाम है |

A) True
B) False
Answer : B

72) विडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक ऐसा कंप्यूटर एप्लीकेशन है जिससे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बात करते हुए उसे स्क्रीन पर देख सकता है |

A) True
B) False
Answer : A

73) ब्राउजर एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसका उपयोग वर्ल्ड वाइड वेब पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के इंटरनेट संसाधनों को देखने और उनके साथ सम्पर्क करने के लिए किया जाता है |

A) True
B) False
Answer : A

74) USSD का अर्थ अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा, यह यूजर्स को *99# के द्वारा बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने की सुविधा देता है |

A) True
B) False
Answer : A

75) RTGS का विस्तारित रूप रियल टाइम ग्रेट सैटलमेन्ट होता है |

A) True
B) False
Answer : B

76) प्रेजेन्टेशन में प्रत्येक स्लाइड पर ट्रान्जिशन इफेक्ट डालने के लिए स्लाइड शॉर्टर व्यू सबसे अच्छा व्यू होता है |

A) True
B) False
Answer : A

77) आप कोई भी दो अलग वस्तुओं का प्रतिनिधित्व एक सिंगल बिट द्वारा कर सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : B

78) कैल्क शीट में मल्टीपल रॉ को एक-साथ इन्सर्ट कर सकते |

A) True
B) False
Answer : A

79) इम्प्रैस स्लाइड में टाइटल के फॉन्ट साइज को चेन्ज नहीं कर सकते |

A) True
B) False
Answer : B

80) कुशलता बढाने के लिए सर्वर प्रायः अनुरोधिक फाइलों को कैश मेमोरी में स्टोर करते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

81) मास्टर कार्ड और विजा कार्ड, क्रेडिट कार्ड के प्रकार हैं |

A) True
B) False
Answer : A

82) किसी बीमा में जमा होने वाली किस्त को प्रीमियम कहा जाता है |

A) True
B) False
Answer : A

83) फॉन्ट प्रभाव पृष्ठ से हम दस्तावेज के स्वरूपण को बदल सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

84) विजार्ड का प्रयोग करके हम पहले से निर्मित प्रेजेन्टेशन फाइल प्राप्त कर सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

85) आरटीएफ रिच टेक्स्ट फॉर्मेट का संक्षिप्त रूप है |

A) True
B) False
Answer : A

86) कंप्यूटरों के बिच डाटा को एक्सचेंज करने के नियम को प्रोटोकॉल कहते हैं |

A) True
B) False
Answer : A

87) सीजीआई एक स्वीकृत मानक है जो वेब सर्वर और बाह्य एप्लीकेशन के बीच इंटरफेस प्रदान करता है |

A) True
B) False
Answer : A

88) मेल यूजर एजेन्ट ई-मेल को मैनेज करने के लिए प्रयुक्त एक कंप्यूटर प्रोग्राम है |

A) True
B) False
Answer : A

89) Ctrl + H द्वारा इम्प्रैस से सम्बन्धी टॉपिक पर सहायता प्राप्त की जाती है |

A) True
B) False
Answer : B

90) आप किसी इम्प्रैस प्रेजेन्टेशन को केवल क्षैतिज स्थिति में ही प्रिन्ट कर सकते हैं |

A) True
B) False
Answer : B

91) सिंपल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल द्वारा ई-मेल भेजी एवं प्राप्त की जाती हैं |

A) True
B) False
Answer : A

92) विंडोज XP एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का उदहारण है |

A) True
B) False
Answer : B

93) सॉर्ट कमांड द्वारा डाटा को आरोही या अवरोधी क्रम में व्यवस्थित किया जाता है |

A) True
B) False
Answer : A

94) Ctrl + F शॉर्टकट राइटर और कैल्क में एक ही ऑपरेशन को परफॉर्म करती है |

A) True
B) False
Answer : A

95) एक ब्लैंक सेल में न्यूमेरिक वैल्यू ब्लैंक होती है |

A) True
B) False
Answer : B

96) आउटलुक प्रोग्राम ई-मेल के लेन-देन के लिए बनाया गया है |

A) True
B) False
Answer : A

97) इंटेल माइक्रोप्रोसेसर इंडस्ट्री का सबसे बड़ा निर्माता है |

A) True
B) False
Answer : A

98) विंडो स्टैंड में अलार्म लगाया जा सकता है |

A) True
B) False
Answer : A

99) कम्पाइलर, उच्च स्तर की भाषा को निम्न स्तर की भाषा में परिवर्तित करता है |

A) True
B) False
Answer : A

100) फर्मवेयर एक सॉफ्टवेयर है जो हार्डवेयर में निहित होता है |

A) True
B) False
Answer : A

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*