CCC Online Test in Hindi {100 Questions} – यहाँ पर हम आपके लिए सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट पेपर लेकर आये है जो की इस पेपर में प्रीवियस एग्जाम में पूछे गए क्वेश्चन है| इस सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट पेपर में 100 क्वेश्चन मिलेंगे|
CCC Online Test in Hindi {100 Questions}
1) मॉनिटर पर आने वाली प्रारम्भिक स्क्रीन को _________ कहा जाता है।
A) विण्डो
B) वॉल
C) डेस्कटॉप
D) पॉमटॉप
Answer : C
2) DPI का पूर्ण रुप है
A) Disk Program Inch
B) Dots Per Inch
C) Dots Per Internet
D) Dos Protocol Internet
Answer : B
3) वाई-फाई का पूर्ण रुप ________ होता है।
A) वायर्ड फाइल्स
B) वायरलेस फाइल
C) वायरलेस फॉक्स
D) वायरलेस फिडेलिटी
Answer : D
4) किसी प्रेजेन्टेशन को सेव ऐज करने के लिए की-बोर्ड पर _________ ‘की’ का उपयोग किया जा सकता है।
A) Ctrl + F
B) Alt + P
C) F1
D) F12
Answer : D
5) लिब्रेऑफिस कैल्क में फंक्शन विजार्ड को ओपन करने के लिए शॉर्टकट ‘की’ है।
A) Alt + F1
B) Ctrl + F6
C) F2
D) Ctrl + F2
Answer : D
6) आवश्यकतानुसार अतिरिक्त स्पेस जोड़कर टेक्स्ट को बाएँ और दाएँ दोनों मर्जिनों से संरेखित करने के लिए निम्न में से कौन-सा विकल्प प्रयुक्त होता है?
A) रेगुलर
B) लेफ्ट
C) सेन्टर
D) जस्टिफाई
Answer : D
7) एक IoT नेटवर्क ________ उपकरणों का एक संग्रह है।
A) सिग्नल
B) मशीन टू मशीन
C) इण्टरकनेक्टिड
D) नेटवर्क टू नेटवर्क
Answer : C
8) लिब्रेऑफिस राइटर में टेक्स्ट को फाइण्ड एण्ड रिप्लेस करने के लिए किस ‘की’ का इस्तेमाल होता है।
A) Ctrl + H
B) Ctrl + P
C) Ctrl + Z
D) Ctrl + O
Answer : A
9) लिनक्स एक ________ एवं _________ ऑपरेटिंग सिस्टम है।
A) मल्टीयूजर, सिंगल टास्किंग
B) मल्टीयूजर, मल्टी टास्किंग
C) सिंगल यूजर, मल्टी टास्किंग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
10) अपनी स्लाइड में टेक्स्ट, क्लिप आर्ट और चार्ट को होल्ड करने के लिए __________ का उपयोग करें।
A) टेक्स्ट बॉक्स
B) ड्रॉइंग बॉक्स
C) प्लेसहोल्डर
D) विण्डो
Answer : C
11) निम्न का मिलान करें।
सूची I | सूची II |
A. वर्डप्रेस | 1. सर्च इंजन |
B. गोडैडी | 2. ब्लॉग बनाने के लिए |
C. बैदू | 3. वेब होस्टिंग |
कूट : A B C
A) 1 2 3
B) 3 2 1
C) 2 3 1
D) 2 1 3
Answer : C
12) यूएसबी किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है?
A) प्राइमरी
B) द्वितीयक
C) तृतीयक
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
13) किस देश में सर्वाधिक इण्टरनेट यूजर्स हैं?
A) संयुक्त राज्य अमेरिका
B) चीन
C) भारत
D) रुस
Answer : B
14) _________ हाई स्पीड मेमोरी कंप्यूटर में प्रयोग होती है।
A) रैम
B) बायोस
C) हार्ड डिस्क
D) कैश
Answer : D
15) LCD का पूर्ण रुप है
A) Liquid Crystal Display
B) Light Crystal Display
C) Long Crystal Display
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
16) किसी ब्राउजर के खुले हुए टैबों में एक से दूसरे पर जाने लिए निम्न में से कौन-सी शार्टकट ‘की’ इस्तेमाल की जाती है?
A) Ctrl + Tab
B) Alt + Tab
C) Win + Tab
D) Shift + Tab
Answer : A
17) ‘माइक्रोप्रोसेसर’ कंप्यूटर की किस पीढ़ी से सम्बन्धित है?
A) पहली
B) दूसरी
C) तीसरी
D) चौथी
Answer : C
18) लिब्रेऑफिस राइटर में टेक्स्ट को जस्टिफाई करने के लिए किस शॉर्टकट ‘की’ का प्रयोग होता है?
A) Ctrl + J
B) Ctrl + P
C) Ctrl + Z
D) Ctrl + O
Answer : A
19) इनमें से कौन विभिन्न प्रकार के नेटवर्क का उपयुक्त क्रम है?
A) Nano → PAN → LAN → MAN → RAN → WAN
B) Nano → LAN → PAN → MAN → RAN → WAN
C) Nano → WAN → RAN → MAN → PAN → LAN
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
20) लिब्रेऑफिस राइटर में Home ‘की’ दबाने से कर्सर _________ की शुरुआत में आ जाता है।
A) पैराग्राफ
B) डॉक्यूमेण्ट
C) करण्ट लाइन
D) स्क्रीन
Answer : C
21) इनमें से कंप्यूटर का कौन-सा कम्पोनेण्ट कंप्यूटर का ह्रदय कहलाता है?
A) मॉनिटर
B) कीबोर्ड
C) स्कैनर
D) माइक्रोप्रोसेसर
Answer : D
22) एमएस वर्ड (MS Word) पहली बार इस वर्ष में जारी हुआ था
A) 1990
B) 1983
C) 1985
D) 1991
Answer : B
23) गणना कार्य के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
A) सीयू
B) माउस
C) एएलयू
D) सीपीयू
Answer : C
24) स्पैल चेक के लिए किस फंक्शन ‘की’ का इस्तेमाल होता है?
A) F7
B) Ctrl + C
C) Shift + C
D) Ctrl + F7
Answer : A
25) आजकल सबसे लोकप्रिय कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग में है
A) लिनक्स
B) यूनिक्स
C) माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज
D) मैकिन्टौश
Answer : C
26) लिब्रेऑफिस राइटर हेल्प मेन्यू के लिए _________ ‘की’ का इस्तेमाल होता है।
A) Alt + F1
B) F1
C) Alt + Home
D) Shift + C
Answer : B
27) जीयूआई किन दो के मध्य इण्टरफेस के रुप में प्रयोग किया जाता है?
A) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
B) हार्डवेयर और कंप्यूटर
C) हार्डवेयर और यूजर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
28) IoT डिवाइस को सन्दर्भित करने का अन्य तरीका है
A) कनेक्टेड
B) स्मार्ट
C) (a) और (b) दोनों
D) इनमें से कोई नही
Answer : C
29) विण्डोज टास्क मैनेजर को देखने के लिए कौन-सी शार्टकट ‘की’ इस्तेमाल की जाती है?
A) Ctrl + Shift + Del
B) Ctrl Alt + Del
C) Ctrl + Tab + Del
D) Ctrl + Tab + Shift
Answer : B
30) _________ वर्चुअल मशीन, वर्चुअल स्टोरेज, वर्चुअल इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य हार्डवेयर एसेट प्रदान करता है।
A) laaS
B) SaaS
C) PaaS
D) ये सभी
Answer : A
31) सही या गलत बताएँ
(1) एक्सएमएल (XML) एक स्क्रिप्टिंग भाषा है।
(2) एचटीटीपी (HTTP) एक मार्कअप भाषा है।
A) 1-सही, 2-गलत
B) 1-गलत, 2-सही
C) 1-सही, 2-सही
D) 1-गलत, 2-गलत
Answer : B
32) IIoT क्या है?
A) इनफॉर्मेशन इण्टरनेट ऑफ थिंग्स
B) इण्डस्ट्रियल इण्टरनेट ऑफ थिंग्स
C) इनोवेटिव इण्टरनेट ऑफ थिंग्स
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B
33) ________ क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर किसी संस्था के विशेष उपयोग के लिए संचालित होता है।
A) पब्लिक
B) प्राइवेट
C) कम्यूनिटि
D) ये सभी
Answer : B
34) RAM को इस तरह क्यों नामित किया गया है?
A) क्योंकि यह रीड और राइट मेमोरी है।
B) क्योंकि यह वोलेटाइल मेमोरी है।
C) क्योंकि चिप में किसी भी स्थान को सीधे डाटा और निर्देशों के संग्रहीत करने और पुनर्प्राप्त करने की लिए चुना जा सकता है।
D) क्योंकि यह नॉन-वोलेटाइल मेमोरी है।
Answer : C
35) इनमें से कौन-सा क्षेत्र AI के निकटतम है?
A) वायरिंग
B) ड्रॉइंग
C) गणित
D) फ्रेंच
Answer : C
36) उद्योग 4.0 विकास के लिए कौन सी उद्योग शाखाएँ उपयुक्त हैं?
A) उद्योग 4.0 का उपयोग सभी औद्योगिक सन्दर्भों में किया जा सकता है जहाँ प्रक्रियाओं को अधिक बुद्धिमान बनाने की आवश्यकता होती है।
B) उद्योग 4.0 पहली बार सेवा उद्योग के लिए एक संवर्धन है।
C) खासकर ऑटोमोटिव और कृषि क्षेत्र में।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
37) क्रीपर वायरस को अन्ततः _________ नामक एक प्रोग्राम द्वारा डिलीट कर दिया गया था।
A) दि वीपर
B) दि रीपर
C) दि सीपर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
38) कान्टैक्ट इनफॉर्मेशन स्टोर करने के लिए सुविधाजनक स्थान जहाँ से इनफॉर्मेशन को जल्दी से निकाला जा सके, हैं
A) लिस्ट बॉक्स
B) मैसेज बॉक्स
C) एड्रेस बॉक्स
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
39) सुरक्षा का वह पहलू जो विफल हो जाता है, जब ई-मेल को इण्टरसेप्ट किया गया होता है
A) इण्टीग्रिटी
B) प्राइवसी
C) ऑथेन्टिकेशन
D) ये सभी
Answer : B
40) IRC का पूर्ण रुप है।
A) इण्टरनेट रिसोर्स चैनल
B) इण्टरनेट राउटिंग चैनल
C) इण्टरनेट राइट्स काउंसिल
D) इण्टरनेट रीले चैट
Answer : D
41) वेब का स्पेसिफिक पेज _________ के रुप में जाना जाता है।
A) वेबपेज
B) डॉक्यूमेन्ट
C) वर्कशीट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
42) लिब्रेऑफिस कैल्क में फंक्शन विजार्ड को ओपन करने के लिए शॉर्टकट ‘की’ है
A) Ctrl + F9
B) F2
C) Ctrl + F6
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
43) इण्टरनेट पर सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक डाटा इण्टरचेंज (EDI) ट्रांसमिशन के लिए उपयोग किया जाता है।
A) टीसीपी/आईपी (TCP/IP)
B) एमआईएमई (MIME)
C) एस/एमआईएमई (S/MIME)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
44) SQL का पूर्ण रुप है
A) Structured Query Language
B) Structure Queen Language
C) Static Query Language
D) Selective Query Language
Answer : A
45) लिब्रेऑफिस राइटर में डॉक्यूमेन्ट को बन्द करने के लिए शार्टकट ‘की’ का प्रयोग किया जाता है।
A) Ctrl + F
B) Close
C) Ctrl + P
D) Ctrl + N
Answer : B
46) BHIM ऐप्प का उपयोग निम्नलिखित में से किसका उपयोग करके सरल, आसान और त्वरित भुगतान लेन-देन करने के लिए किया जाता है?
A) पासवर्ड
B) यूपीआई
C) फोन नम्बर
D) आधार कार्ड
Answer : C
47) बैंक _________ पर ब्याज देते हैं।
A) ऋण
B) जमा
C) लेन-देन
D) निकासी
Answer : B
48) ई-गवर्नेस प्रक्रिया बदलाव करती है
A) पारदर्शिता
B) दक्षता
C) जवाबदेही
D) ये सभी
Answer : D
49) IRCTC द्वारा इण्टरनेट टिकटिंग ऑपरेशन किस तारीक से शुरु किया गया था?
A) 03 जुलाई, 2002
B) 03 अगस्त, 2002
C) 03 जनवरी, 2002
D) 03 फरवरी, 2002
Answer : B
50) मेल के विषय के बारे में बताता है
A) Cc
B) To
C) Bcc
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
51) एक ब्राउजर में कण्ट्रोलर, क्लाइण्ट प्रोग्राम और इण्टरनेट के रुप में तीन घटक होते हैं।
A) True
B) False
Answer : A
52) इण्टरनेट एक्सप्लोरर के ई-मेल घटक को MSN मैसेन्जर कहा जाता है।
A) True
B) False
Answer : A
53) इनबॉक्स टैब के सेटिंग्स आइकन का प्रयोग करके मेल को सॉर्ट किया जाता है।
A) True
B) False
Answer : A
54) प्रत्येक व्यक्ति अपने डेस्कटॉप पर UMANG ऐप्प को एक्सेस कर सकता है।
A) True
B) False
Answer : A
55) लिब्रेऑफिस इम्प्रैस प्रेजेंटेशन को लैण्डस्केप में ही प्रिण्ट किया जा सकता है।
A) True
B) False
Answer : B
56) इम्प्रैस में कट/कॉपी और पेस्ट कमाण्ड काम नहीं करते।
A) True
B) False
Answer : B
57) असेम्बली भाषा मशीन पर निर्भर नहीं होती है।
A) True
B) False
Answer : B
58) विण्डोज एक भाषा है।
A) True
B) False
Answer : B
59) ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर तथा हार्डवेयर के मध्य इण्टरफेस का कार्य करता है।
A) True
B) False
Answer : B
60) लिंकर कम्पाइलर का भाग नहीं है।
A) True
B) False
Answer : A
61) क्लाउड कम्प्यूटिंग इण्टरैक्शन के लिए एक इण्टरनेट कनेक्शन आवश्यक है।
A) True
B) False
Answer : A
62) वर्ड प्रोसेसर का प्रयोग पत्र, निमन्त्रण और अन्य डॉक्यूमेन्ट बनाने के लिए होता है।
A) True
B) False
Answer : A
63) फायरवॉल हार्डवेयर का एक प्रोग्राम है जो इण्टरनेट कनेक्शन के माध्यम से आने वाली सूचनाओं को किसी नेटवर्क या कंप्यूटर सिस्टम में फिल्टर करता है।
A) True
B) False
Answer : A
64) वीआर आपके लिए एक ही समय पर अच्छा और बुरा है।
A) True
B) False
Answer : A
65) वीआर का उपयोग चिकित्सा, पायलट और सैन्य प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए किया जाता है?
A) True
B) False
Answer : A
66) स्पाइवेयर इण्टरनेट पर यूजर की गतिविधि पर नजर रखता है और उस जानकारी को किसी और को प्रसारित करता है।
A) True
B) False
Answer : A
67) ब्लॉकचेन पूरी तरह से सार्वजनिक है।
A) True
B) False
Answer : B
68) कम्प्यूटर को हैक करना हमेशा कानून द्वारा अवैध दण्डनीय है।
A) True
B) False
Answer : A
69) विजुअल डिस्प्ले यूनिट के बिना भी यूजर कम्प्यूटर सिस्टम पर कार्य कर सकता है।
A) True
B) False
Answer : B
70) टास्कबार पर समय प्रदर्शित करने वाले स्थान को नॉटिफिकेशन क्षेत्र (एरिया) कहते हैं।
A) True
B) False
Answer : A
71) एक ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर सिस्टम से कनेक्ट सभी डिवाइस को मैनेज करे यह आवश्यक नहीं है।
A) True
B) False
Answer : B
72) मेमोरी प्रबन्धन ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य है।
A) True
B) False
Answer : A
73) लिब्रेऑफिस इम्प्रैस एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है।
A) True
B) False
Answer : B
74) लिब्रेऑफिस राइटर में फॉण्ट साइज नहीं चेंज किया जा सकता।
A) True
B) False
Answer : B
75) माउस एक प्वॉइटिंग डिवाइस है।
A) True
B) False
Answer : A
76) बि2सी का तात्पर्य है- बिजनेस-टू-कन्ज्यूमर।
A) True
B) False
Answer : A
77) ऑपरेटिंग सिस्टम को लैंग्वेज मैनेजर भी कहा जाता है।
A) True
B) False
Answer : B
78) NEFT का समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक है (सभी दिन)।
A) True
B) False
Answer : B
79) नेटवर्क के डिजाइन को नेटवर्क ट्रांसमिशन कहा जाता है।
A) True
B) False
Answer : B
80) आधुनिक कम्प्यूटर बाइनरी नम्बर सिस्टम का प्रयोग करते हैं।
A) True
B) False
Answer : A
81) उबन्तू, लिब्रेऑफिस सूट को सपोर्ट नहीं करता है।
A) True
B) False
Answer : B
82) डिबगिंग, सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियों को खोजने की प्रक्रिया है।
A) True
B) False
Answer : A
83) मदरबोर्ड को सिस्टम बोर्ड के रुप में भी जाना जाता है।
A) True
B) False
Answer : A
84) लिब्रेऑफिस इम्प्रैस एक स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर है।
A) True
B) False
Answer : A
85) ड्रॉन कैमरा एक मोबाइल ऐप्प का उदाहरण है।
A) True
B) False
Answer : B
86) ‘Add/remove tools’ सहायक उपकरण में पाए जाते हैं।
A) True
B) False
Answer : B
87) वेब पेजों का संग्रहण करने के लिए वेब सर्वर को उपयोग में लाया जाता है।
A) True
B) False
Answer : A
88) कैश मेमोरी, मेन मेमोरी से तेज होती है।
A) True
B) False
Answer : A
89) प्वॉइण्ट-टू-प्वॉइण्ट कनेक्शन में दो से अधिक डिवाइस एक लिंक शेयर कर सकते हैं।
A) True
B) False
Answer : A
90) स्टार टोपोलॉजी में, कोई भी नोड सीधे किसी भी अन्य नोड के साथ कम्यूनिकेट कर सकता है।
A) True
B) False
Answer : B
91) हम रिसाइकिल बिन आइकन को डिलीट नहीं कर सकते, लेकिन हम इसे अदृश्य कर सकते हैं।
A) True
B) False
Answer : A
92) आरटीजीएस का उपयोग करके ट्रांसफर की जाने वाली धनराशि की कोई सीमा नहीं है।
A) True
B) False
Answer : B
93) ई-टिकट एक पेपर टिकट के समान डिजिटल टिकट है।
A) True
B) False
Answer : A
94) ई-शॉपिंग साइट्स फेसबुक, व्हाट्सएप आदि हैं।
A) True
B) False
Answer : B
95) लिब्रेऑफिस राइटर में, टूलबार से कैरेक्टर स्पेसिंग को बदल सकते हैं।
A) True
B) False
Answer : B
96) IMPS एक इनोवेटिव रीयल टाइम भुगतान सेवा है जोकि 24 घण्टे सेवा देती है।
A) True
B) False
Answer : B
97) वायरलेस नेटवर्क के साथ, उपकरणों को स्थानान्तरित करना आसान है।
A) True
B) False
Answer : B
98) ब्लॉग एड्रेस का प्रयोग यूजर द्वारा आपके ब्लॉग देखने के लिए किया जाता है।
A) True
B) False
Answer : A
99) स्टैण्डर्ड टूलबार में बूलेट्स और नम्बरिंग दिखाई देते हैं।
A) True
B) False
Answer : B
100) पेज स्थायी रुप में कैश मेमोरी में स्टोर किए जाते हैं।
A) True
B) False
Answer : B
Leave a Reply