CCC Previous Paper in Hindi – हेल्लो स्टूडेंट ! यहाँ पर हम आपके लिए CCC Previous Paper इन हिंदी में लेकर आये है| यहाँ पर आपको 100 क्वेश्चन का पेपर मिलेगा जो की प्रीवियस एग्जाम में पूछे गए पेपर है|
CCC Previous Paper in Hindi {100 Questions}
1) लिब्रेऑफिस राइटर में डॉक्यूमेन्ट के स्टार्ट पर जाने के लिए किस शार्टकट ‘की’ का इस्तेमाल होता है ?
A) Ctrl + M
B) Ctrl + P
C) Ctrl + Home
D) Ctrl + O
Answer : C
2) लिब्रेऑफिस कैल्क में मैनेज टैम्पलेट को ओपन करने के लिए किस ‘की’ इस्तेमाल होता है ?
A) Ctrl + Shift + N
B) Ctrl + T
C) Ctrl + F1
D) Ctrl + O
Answer : A
3) इनमें से कौन-सी आउटपुट डिवाइस है ?
A) प्लॉटर
B) स्कैनर
C) जॉयस्टिक
D) लाइट पेन
Answer : A
4) क्या उबन्तू को एण्टी-वायरस की जरूरत है ?
A) हाँ
B) नहीं
C) आंशिक
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
5) लिनक्स का संस्थापक कौन है ?
A) Paul Allen
B) Ken Thompson
C) Dave Cutler
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
6) डिस्क के सभी कंटेंट को मिटाने की प्रक्रिया को कहा जाता है-
A) वाइपिंग
B) रिमूविंग
C) क्लीनिंग
D) फॉर्मेटिंग
Answer : D
7) निम्नलिखित में से, C-DAC द्वारा निर्मित, भारत के पहले सुपर कम्प्यूटर के रूप में किसको माना जाता है ?
A) परम युवा
B) परम पदमा
C) परम 8000
D) परम ईशान
Answer : C
8) “What-if Analysis” कैल्क 2013 में मेन्यू बार के __________ खण्ड के अन्तर्गत उपलब्ध रहता है |
A) रिव्यू
B) व्यू
C) फॉर्मूला
D) डाटा
Answer : D
9) निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर आमतौर पर बड़े आकार, स्टोरेज और प्रोसेसिंग शक्ति के लिए जाना जाता है और बड़े पैमाने पर कम्प्यूटिंग के लिए उपयोग किया जाता है ?
A) मिनी कम्प्यूटर
B) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
C) पीडीए
D) माइक्रो कम्प्यूटर
Answer : B
10) निम्नलिखित कम्प्यूटर लैंग्वेज की श्रेणियों में से कम्प्यूटर कौन-सी लैंग्वेज को प्रत्यक्ष रूप से समझता है ?
A) असेम्बली लैंग्वेज
B) हाई लेवल लैंग्वेज
C) मशीन लैंग्वेज
D) विजुअल लैंग्वेज
Answer : C
11) निम्नलिखित में से कैल्क की कौन-सी विशेषता, संख्याओं के योग को तीव्रता से ज्ञात करने की सुविधा प्रदान करती है ?
A) फिल हैण्डल (Fill Handle)
B) ऑटोसम (AutoSum)
C) ऑटोफिल (AutoFill)
D) व्हाट-इक एनालिसिस (What-if Analysis)
Answer : B
12) यदि किसी अज्ञात व्यक्ति से ई-मेल प्राप्त होता है
A) इसे खोलने चाहिए और उसकी व्यक्तिगत जानकारी के बारे में पूछना चाहिए |
B) इसे खोलने चाहिए और यह कहना चाहिए कि आप उन्हें नहीं जानते
C) इसे बिना खोले डिलीट कर देना चाहिए
D) इसे पुलिस को भेज दिया जाना चाहिए |
Answer : C
13) सही या गलत बताएँ
1. पेज साइज विकल्प का उपयोग पेज के पोर्ट्रेट या लैण्डस्केप लेआउट को एक दूसरे में बदलने के लिए किया जाता है |
2. बोल्ड, इटैलिक और रेगुलर को फॉण्ट स्टाइल के रूप में जाना जाता है |
A) 1-सही, 2-सही
B) 1-सही, 2-गलत
C) 1-गलत, 2-सही
D) 1-गलत, 2-गलत
Answer : C
14) आपके स्लाइड डिजाइन के लिए प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिए
A) अपने दर्शकों की आँखों को आकर्षित करने के लिए |
B) अपनी कम्पनी के लोगो (logo) और कलर थीम के साथ समन्वय करने के लिए |
C) जानकारी को पढने में आसान बनाने के लिए |
D) स्लाइड्स को दिलचस्प और रोमांचक बनाने के लिए |
Answer : D
15) एक इमेज बनी होती है
A) पेल्स से
B) पिक्सेल से
C) डॉट्स से
D) ये सभी
Answer : D
16) लिब्रेऑफिस राइटर में एप्लीकेशन से एक्जिट के लिए ‘की’ का इस्तेमाल होता है
A) Ctrl + O
B) Ctrl + T
C) Ctrl + F1
D) Ctrl + Q
Answer : D
17) स्प्रेडशीट्स के विश्लेषण के लिए निम्न में से कौन-सा टूल नहीं है ?
A) मेल मर्ज
B) व्हाट-इफ एनालिसिस
C) (a) और (b) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
18) इंटरनेट किसका सबसे प्रसिद्ध उदाहरण है?
A) WAN
B) LAN
C) MAN
D) SAN
Answer : A
19) सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण है
A) क्रे-2
B) क्रे एक्सएमपी-24
C) तिन्हे-2
D) ये सभी
Answer : D
20) इनमें से कौन-सा प्रेजेन्टेशन का व्यू नहीं है ?
A) नॉर्मल व्यू
B) मास्टर व्यू
C) स्लाइड सॉर्टर व्यू
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
21) एक क्लाइन्ट प्रोग्राम वर्ल्ड वाइड वेब के माध्यम से उपलब्ध इण्टरनेट सेवाओं और संसाधनों तक पहुँचने के लिए उपयोग किया जाता है
A) IPS
B) Web Browser
C) Web Server
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
22) MICR का प्रयोग होता है
A) बार कोड को रीड करने में
B) कम्प्यूटर गेम्स खेलने में
C) MCQ पेपर की करेक्शन में
D) चेक/क्रेडिट कार्ड को रीड करने में
Answer : D
23) लिब्रेऑफिस राइटर में टेक्स्ट को सबस्क्रिप्ट करने के लिए ‘की’ का इस्तेमाल होता है
A) Ctrl + Shift + B
B) Ctrl + P
C) Ctrl + M
D) Ctrl + O
Answer : A
24) Ctrl, Shift और Alt कहलाते हैं
A) एडजस्टमेन्ट कीज
B) फंक्शन कीज
C) एल्फान्यूमैरिक कीज
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
25) स्पीच सिन्थेसाइजर ________ का एक प्रकार है |
A) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
B) आउटपुट यूनिट
C) कण्ट्रोल यूनिट
D) मेमोरी डिवाइस
Answer : B
26) निम्न में से किसे प्रेजेन्टेशन की स्लाइड में टाइम सम्मिलित करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
A) स्लाइड लेआउट
B) स्लाइड शो मेन्यू
C) स्लाइड ट्रांजिशन बटन
D) रिहर्स टाइमिंग बटन
Answer : D
27) बिग डाटा एनालिटिक्स की विशेषता है
A) ओपन-सोर्स
B) स्केलेब्लिटी
C) डाटा रिकवरी
D) ये सभी
Answer : D
28) जब कोई कम्प्यूटर कोई रिपोर्ट प्रिण्ट करता है, तो वह आउटपुट कहलाता है
A) हार्ड कॉपी
B) सॉफ्ट कॉपी
C) कॉम
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
29) लिनक्स कर्नल का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था ?
A) Linus Van Pelt
B) Linus Torvalds
C) Linus Pauling
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
30) आउटपुट डिवाइस किसे सम्भव करती हैं ?
A) डाटा को देखना एवं प्रिण्ट करना
B) डाटा को स्टोर करना
C) डाटा को इनपुट करना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
31) ई-मेल भेजने के लिए ________ बटन पर क्लिक करें |
A) फॉरवर्ड (Forward)
B) सेन्ड (Send)
C) रिप्लाई (Reply)
D) डिलीट (Delete)
Answer : B
32) ब्लॉग और ब्लॉगर्स का ऑनलाइन समुदाय ________ कहलाता है |
A) ब्लोगोस्फीयर
B) ब्लॉगर
C) ब्लोगिंग
D) ब्लॉग
Answer : A
33) भारत का कौन-सा लोकल सर्च इंजन है जो दुकानों का विवरण रखता है ?
A) Magneto.com
B) Zomato.com
C) JustDial.com
D) Makaan.com
Answer : C
34) एसएमटीपी (SMTP) साथ जुड़ा हुआ है
A) टीसीपी/आईपी
B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
C) इण्टरनेट एक्सप्लोरर
D) डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू
Answer : B
35) इनमें से कौन-सा संचार का सबसे आसान तरीका है ?
A) ई-मेल
B) टेलीफोन
C) फैक्स
D) पत्र
Answer : A
36) प्रमाण-पत्र व्यवसाय और व्यक्तियों दोनों के उपयोग के लिए जारी किया जाएगा
A) क्लास 3
B) क्लास 2
C) क्लास 1
D) ये सभी
Answer : B
37) IoT डिवाइसेज के लिए एप्लीकेशन्स को कितने विस्तृत सेट्स में विभाजित किया गया है ?
A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो
Answer : B
38) वीआर (VR) विशेष जरूरतों वाले छात्रों के लिए उपयोगी हो सकता है क्योंकि
A) यह उन्हें कठिन सामाजिक स्थितियों से बचने की अनुमति देता है |
B) वे घर से ही क्लास अटेंड कर सकते हैं |
C) शिक्षक छात्रों के लिए व्यक्तिगत पाठ विकसित कर सकते हैं |
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : C
39) वर्डप्रेस को कहा जा सकता है
A) कंटेंट मैनेज्ड वेबसाइट्स
B) स्टैटिक वेबसाइट्स
C) डायनैमिक वेबसाइट्स
D) ई-कॉमर्स वेबसाइट्स
Answer : A
40) PPF का पूर्ण रुप है
A) Pension Planning Funds
B) Person having Pension Facilities
C) Public Provident Fund
D) Permanent Pratitioner’s
Answer : C
41) C++ एक __________ है|
A) हार्डवेयर
B) एण्टी-वायरस
C) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज
D) ये सभी
Answer : C
42) ब्लॉकचेन में ब्लॉक जुड़े होते हैं
A) पीछे वाले ब्लॉक से
B) आगे वाले ब्लॉक से
C) आपस में जुड़े नहीं रहते
D) दोनों दिशाओं में
Answer : A
43) सोशल नेटवर्किंग शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम कब हुआ ?
A) वर्ष 1994
B) वर्ष 1954
C) वर्ष 2004
D) वर्ष 1974
Answer : B
44) ई-गवर्नेंस तकनीक सुविधा देती है
A) जवाबदेही
B) पारदर्शिता
C) सरकारी प्रक्रियाओं की क्षमता
D) ये सभी
Answer : D
45) AI करियर में क्या भूमिका (Role) होती हैं ?
A) सॉफ्टवेयर एनालिस्ट और डेवलपर्स
B) कम्प्यूटर साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर
C) एल्गोरिध्म विशेषज्ञ
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
46) अमेजन ________ साइट का सर्वोत्तम उदाहरण है |
A) ब्लोगिंग
B) सोशल नेटवर्किंग
C) मनोरंजन
D) ई-कॉमर्स
Answer : D
47) इंटरनेट स्टैण्डर्ड है
A) MIME
B) BIN HEX
C) UNENCODING
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
48) सोशल नेटवर्किंग किनके मध्य संचारित होती है ?
A) दो कंप्यूटरों के
B) एक कंप्यूटर और एक राउटर
C) एक मानव और एक कंप्यूटर
D) दो या अधिक व्यक्तियों के
Answer : D
49) बैंक ________ पर लोन नहीं देता है |
A) Gold Ornaments
B) LIC Policy
C) Lottery Ticket
D) NSC
Answer : C
50) कैल्क शीट में कौन-सी ‘की’ द्वारा डाटा दर्ज नहीं किया जाता है ?
A) Arrow Key
B) Esc Key
C) Enter Key
D) Tab key
Answer : B
51) एक पूर्ण मेन्यू प्रदर्शित करने के लिए आप मेन्यू बार में मेन्यू नेम पर क्लिक कर सकते हैं और फिर छोटे मेन्यू के निचे तीरों को इंगित कर सकते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
52) शॉर्टकट ‘की’ Ctrl + Shift + S का उपयोग किसी अन्य स्थान पर इम्प्रेशन प्रेजेन्टेशन को सेव या कॉपी बनाने के लिए किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
53) Esc key से स्लाइड शो के दौरान प्रेजेन्टेशन को रोका जा सकता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
54) उद्योग 4.0 एक नए औद्योगिक टेक्नोलॉजी युग को दर्शाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
55) रोबोटिक्स भी आर्टिफिशयल इण्टेलीजेन्स से सम्बन्धित एक प्रमुख क्षेत्र है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
56) “एक उपकरण जिसका उपयोग दो अलग-अलग ईथरनेट नेटवर्क को जोड़कर एक विस्तृत ईथरनेट बनाने में किया जाता है,” रोउटर है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
57) Ctrl + U सेलेक्टेड टेक्स्ट के लिए इटैलिक्स स्टाइल को सेलेक्ट करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
58) स्मार्ट कारखाने में श्रमिक, मशीन और संसाधन आसानी से संवाद करते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
59) फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसे बड़ी व्यापार वेबसाइट ग्राहक की जानकारी या व्यवहार को देखने के लिए फेसबुक या जी-मैली के डाटा को उपयोग करती हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
60) आप शार्टकट ‘की’ Ctrl + H का इस्तेमाल करके अपनी स्लाइड पर किसी भी वेब डॉक्यूमेन्ट को हाइपरलिंक कर सकते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
61) ऐसे संगठन जो वर्तमान में बड़े डाटा एनालिटिक्स का उपयोग नहीं कर रहे हैं, उनके द्वारा बनाए गये डाटा का परीक्षण करने और इसका उपयोग करने के तरीके का मूल्यांकन करने के लिए बहुत कम लाभ या कोई लाभ नहीं है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
62) यदि आप अपनी ई-कॉमर्स साइट को पर्सनलाइज करते हैं, तो यह आपके व्यवसाय को नुकसान पहुँचा सकता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
63) आउटबॉक्स में स्टोर मेल को रिसिव और एडिट किया जा सकता है, किन्तु उन्हें सेन्ड नहीं किया जा सकता |
A) सही
B) गलत
Answer : A
64) Internet Explorer का फेवरेट फिचर्स आपको अनुमति देता है यूआरएल्स (URLs) को सेव करने की जो आप बार-बार विजीट करते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
65) ई-मेल का कार्य पूरा होने के बाद साइन आउट करना एक अच्छी आदत है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
66) वेब इण्टरनेट के लिए एक अन्य नाम है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
67) फॉर्मेटिंग टूलबार पर सबसे छोटा और सबसे बड़ा फॉण्ट निम्नतम 8 और अधिकतम 72 होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
68) आईएमएपी (IMAP) का अर्थ इण्टरनेट मैसेज एक्सेस प्रोटोकॉल होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
69) लिब्रेऑफिस राइटर में, आप टूलबार से कैरेक्टर स्पेस बदल सकते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
70) इण्टरनेट पर अपने कम्प्यूटर से किसी अन्य कम्प्यूटर पर फाइल को कॉपी करना अपलोडिंग कहलाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
71) वेब क्रॉलर वेब से सूचनाएँ एकत्रित करता है | इसे स्पाइडर या बोट भी कहते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
72) जी-मेल स्पैम मेल को स्वतः ही लैफ्ट पेन के स्पैम फोल्डर में भेज देता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
73) आईएसपी द्वारा दिया गया ई-मेल एड्रेस मेल भेजने और प्राप्त करने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता |
A) सही
B) गलत
Answer : B
74) रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) एक संगठन के IT इन्फ्रास्ट्रक्चर का एक हिस्सा है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
75) बिग डाटा एनालिटिक्स तकनीकों के लाभों को अधिकतम करने के लिए, संगठनों के लिए सही टूल का चयन करना और ऐसे लोगों को शामिल करना महत्त्वपूर्ण है, जो किसी प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक विश्लेषणात्मक कौशल लाते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
76) क्लाउड कम्प्यूटिंग ऑनलाइन विकास और परिनियोजन उपकरण, प्रोग्रामिंग रनटाइम वातावरण प्रदान करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
77) लाइन, कलर और स्टाइल प्रेजेन्टेशन को आकर्षक बनाते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
78) फील्ड इन्सर्ट करने के लिए Ctrl + F2 शॉर्टकट की का उपयोग किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
79) इन्सटैण्ट मैसेजिंग तब भी प्रयोग की जाती है जब सदस्य ऑफलाइन हों |
A) सही
B) गलत
Answer : B
80) स्पेलिंग और ग्रामर की जाँच केवल टेक्स्ट के सेलेक्ट करने के बाद ही की जा सकती है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
81) आईएसपी एक कम्पनी होती है जो इण्टरनेट कनेक्शन सर्विस प्रदान करती है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
82) इण्टरनेट तक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
83) हिस्ट्री फोल्डर में ब्राउजिंग हिस्ट्री बताए गए दिनों तक ही रहती है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
84) नियमों के एक नियत सेट को प्रोटोकॉल कहते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
85) लिब्रेऑफिस राइटर में फॉण्ट को परिवर्तित करने के लिए Ctrl + F शॉर्टकट ‘की’ का प्रयोग करते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : B
86) डॉयल-अप और वाई-फाई इण्टरनेट मॉडेम का एक प्रकार है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
87) मेल बॉक्स से ई-मेल प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त प्रोटोकॉल POP1 है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
88) एक आईपी एड्रेस को इंटरनेट प्रोटोकॉल के डिजाइनरों ने एक 32 बिट संख्या के रुप में परिभाषित किया है|
A) True
B) False
Answer : A
89) इण्टरनेट ऑफ थिंग्स के बारे में विशेषता यह है कि “इस तरह के उपकरणों से उत्पन्न डाटा हमारे आस-पास की दुनिया में क्रान्ति लाएगा |”
A) सही
B) गलत
Answer : A
90) ट्रेंड माइक्रो एक प्रोग्राम है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
91) आप लिब्रेऑफिस राइटर में अपना स्वयं का शब्दकोश बना सकते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
92) आरटीओएस (RTOS) का पूर्ण रूप Right Time Operating System है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
93) एक ब्लॉकचेन लेन-देन की लागत को वहन नहीं करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
94) फिशिंग धोखाधड़ी का एक रूप है जहाँ धोखाधड़ी करने वाले ई-मेल प्रतिष्ठित सोर्स से भेजे जाते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
95) नेटवर्क NSFnet को बाद में इण्टरनेट के रूप में नाम दिया गया |
A) सही
B) गलत
Answer : B
96) मोज़िला फायरफॉक्स गेको और स्पाइडर मंकी को रेन्डर इंजन के रूप में प्रयोग करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
97) वर्चुअल रियेलिटा और अगमेन्टेड रियेलिटी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
98) फर्मवेयर एक सॉफ्टवेयर है जो हार्डवेयर डिवाइस में एम्बेडेड है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
99) बैंकिंग क्षेत्र में अधिक संख्या में चेकों के तेज निस्तारण के लिए एमआईसीआर (MICR) प्रयुक्त होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
100) उबन्तू पूरी तरह से फ्री है और ओपन सोर्स के रूप में उपलब्ध है जबकि विण्डोज के लिए भुगतान करने की आवश्यकता होती है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
Leave a Reply