CCC Question Paper in Hindi {100 Questions}

CCC Question Paper in Hindi
CCC Question Paper in Hindi

CCC Question Paper in Hindi हेल्लो स्टूडेंट ! अगर आप आप CCC Exam की तैयारी कर रहे हों और आप जानना चाहते हों की सीसीसी एग्जाम में किस प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते है तो हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके लिए CCC Question Paper in Hindi लेकर आये हैं और इस क्वेश्चन पेपर में 100 क्वेश्चन पूछा जाता है|

1) एक कॉलम को सेलेक्ट करने का सबसे आसान तरीका है

A) एक कॉलम में किसी भी सेल पर दो बार क्लिक करना
B) कॉलम में टॉप सेल से अन्तिम सेल कॉलम तक ड्रैग करना
C) कॉलम हैडिंग पर क्लिक करना।
D) Ctrl + A
Answer : C

2) क्यूआर (QR) कोड का पूर्ण रुप है

A) क्विक रिस्पॉन्स कोड
B) क्विक रिजल्ट कोड
C) क्विक रिस्टोर कोड
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A

3) वायरस है

A) सिस्टम मेड
B) कम्प्यूटर मेड
C) मैन मेड
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

4) कौन-सा सोशल मीडिया इमेज और वीडियो पर आधारित नहीं है?

A) फेसबुक
B) इंस्टाग्राम
C) ट्विटर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D

5) निम्नलिखित में से *99# USSD कोड डायल करके किस सेवा का लाभ नहीं उठाया जा सकता है?

A) फण्ड ट्रांसफर
B) कैश निकालना
C) बैलेन्स चेक करना
D) MPIN बदलना
Answer : B

6) फ्लॉपी डिस्क शामिल करता है

A) केवल सरकूलर ट्रैक्स
B) केवल सेक्टर
C) (a) और (b) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

7) Arend Hintze ने आर्टिफिशियल इण्टेलीजेन्स को विभाजित किया है

A) तीन भागों में
B) चार भागों में
C) दो भागों में
D) पाँच भागों में
Answer : B

8) निम्न में से कौन-सा एक एण्टी-वायरस सॉफ्टवेयर नहीं है?

A) McAfee
B) Quick Heal
C) Java
D) Norton
Answer : C

9) लिब्रेऑफिस कैल्क एक्सप्रेशन 500/10/2 का आउटपुट है

A) 25
B) 50
C) 10
D) 200
Answer : A

10) जब कोई हैकर किसी नेटवर्क में प्रवेश करता है, तो यह एक नेटवर्क _______ से सम्बन्धित है।

A) विश्वसनीयता
B) परफॉरमेंस
C) सिक्योरिटी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

11) एक ई-मेल के मैसेज टेक्स्ट में रखे गए एक खुश चेहरे या उदास चेहरे के इमेज को _______ कहा जाता है।

A) Emoticon
B) Charm
C) Facetile
D) Winkie
Answer : A

12) एईपीएस (AePS) का पूर्ण अर्थ है?

A) Aadhaar Enabled Payment System
B) Aadhaar E-Payment System
C) Aadhaar Encashment Payment System
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A

13) कम्प्यूटर आरम्भ होने पर सभी आइकन को दिखाने वाली स्क्रीन को _______ कहते हैं।

A) Carl
B) Smurfs
C) Spreadsheet
D) Desktop
Answer : D

14) यदि आप ऐसा ई-मेल मैसेज प्राप्त करते है जिसमें मल्टिपल रिसीपेण्ट्स शामिल हैं और आप समान रिसीपेण्ट्स को रिस्पोंस बैक करना चाहते हैं तो _______ कमाण्ड का प्रयोग किया जा सकता है।

A) Forward
B) Forward all
C) Reply
D) Reply all
Answer : D

15) क्लाउड कम्प्यूटिंग अपने डाटा को कहाँ सेव करता है?

A) इण्टरनेट
B) पेन ड्राइव
C) हार्ड डिस्क
D) CD रोम
Answer : A

16) निम्नलिखित में से कौन-सा एण्टी वायरस प्रोग्राम है?

A) क्विक हील
B) के-7
C) नॉर्टन
D) ये सभी
Answer : D

17) इनमें से किसमें डीवीडी से ज्यादा डाटा स्टोर होता है?

A) सीडी रोम
B) फ्लॉपी
C) ब्लू रे डिस्क
D) रेड रे डिस्क

Answer : C

18) निम्न में से किस फॉर्मेट में कम्प्यूटर डाटा स्टोर करता है?

A) डेसीमल
B) बाइनरी
C) हेक्सा डेसीमल
D) ऑक्टल
Answer : B

19) टेलीफोन नेटवर्क के तारों पर डाटा सन्चारित करके इण्टरनेट प्रदान करने के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीक है?

A) Transmitter
B) Diodes
C) HHL
D) DSL
Answer : D

20) चौथी औद्योगिक क्रान्ति स्मार्ट कारखाने की अवधारणा पर आधारित है। इसमें किस प्रकार के विकास कार्य होते हैं।

A) इलेक्ट्रॉनिक्स
B) पावर
C) साइबर फिजिकल प्रोडक्शन सिस्टम
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

21) डॉक्यूमेन्ट्स, मूवीज, इमेजेस और फोटोग्रॉफ इत्यादि कहाँ स्टोर होते हैं?

A) एप्लीकेशन सर्वर
B) वेब सर्वर
C) प्रिण्ट सर्वर
D) फाइल सर्वर
Answer : D

22) इनमें से किसका रैम में प्रयोग होता है?

A) कण्डक्टर
B) सेमी कण्डक्टर
C) वैक्यूम टयूब्स
D) ट्रांजिस्टर
Answer : B

23) ब्लूटूथ की खोज किसने की थी?

A) एप्पल
B) मार्टिन कूपर
C) स्टीव जॉब्स
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D

24) इन्टरनेट का जनक किसे कहा गया?

A) चार्ल्स बैबेज
B) विण्ट सर्फ़
C) डेनिस रिची
D) मार्टिन कूपर
Answer : B

25) भारत के पहले सुपर कम्प्यूटर का क्या नाम है?

A) सागा 220
B) परम 8000
C) एनियक
D) परम 6000
Answer : B

26) विण्डोज में मैक्सिमाइज बटन के तुरन्त बाद _______ बटन प्रदर्शित होता है।

A) मैक्सिमाइज
B) मिनीमाइज
C) क्लोज
D) रिस्टोर
Answer : C

27) अटल पेंशन योजना (एपीवाई) क्या है?

A) असंगठित क्षेत्र के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
B) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए वर्कर्स को प्रोत्साहित करना
C) 60 साल के बाद फिक्स पेंशन का भुगतान करना
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D

28) सीमॉस (CMOS) का पूर्ण अर्थ क्या होता है?

A) कण्टेण्ट मेटल ऑक्साइड सेमीकन्डक्टर
B) कम्प्लीमेण्ट्री मेटल ऑक्साइड सेमीकन्डक्टर
C) कम्प्लीमेण्ट्री मेटल ऑक्सीजन सेमीकन्डक्टर
D) कम्प्लीमेण्ट्री मेटल ऑक्सीलेटर सेमीकन्डक्टर
Answer : B

29) एसएमटीपी (SMTP) में, रिसीवर मेल एड्रेस को लिखने के लिए _______ कमाण्ड लिखा होता है।

A) SEND TO
B) RCPT TO
C) MAIL TO
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B

30) कम्प्यूटर के किस घटक को कम्प्यूटर के ह्रदय के रुप में भी जाना जाता है?

A) मॉनीटर
B) की-बोर्ड
C) स्कैनर
D) माइक्रोप्रोसेसर
Answer : D

31) जीपीएस (GPS) का पूरा नाम है

A) ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम
B) ग्लोबल पोस्ट सिस्टम
C) ग्लोबल पब्लिक सिस्टम
D) ग्लोबल पोजीशनिंग सर्विस
Answer : A

32) बैंक में, रेलवे में इत्यादि में कौन-से कम्प्यूटर प्रयोग होते हैं?

A) मिनी कम्प्यूटर
B) माइक्रो कम्प्यूटर
C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
D) सुपर कम्प्यूटर
Answer : C

33) एक इलेक्ट्रॉनिक पाथ, जो सिग्नल को एक पार्ट से दूसरे पार्ट में कम्प्यूटर को भेजता है?

A) लॉजिक गेट
B) मॉडम
C) बस
D) सिरियल पोर्ट
Answer : C

34) ओएसआई (OSI) मॉडल में कितनी लेयर होती हैं?

A) 7
B) 8
C) 9
D) 5
Answer : A

35) इनमें से क्या डिजिटल सर्किट के बेसिक बिल्डिंग ब्लॉक्स के अन्तर्गत शामिल कर सकते हैं?

A) लॉजिक गेट
B) डायोड
C) सेमीकन्डक्टर
D) सीमोस (CMOS)
Answer : A

36) की-बोर्ड का अविष्कार किसने किया?

A) जेम्स गोसलिंग
B) स्टीव जॉब्स
C) मार्टिन कूपर
D) क्रिस्टोफ़र लैथम शोल्स
Answer : D

37) EEPROM का अर्थ क्या है?

A) इलेक्ट्रॉनिक्ली इरेजिबल प्रोग्रामेबेल रीड ओनली मेमोरी
B) इलेक्ट्रिक्ली इरेजिबल प्रोग्रामेबेल रीड ओनली मेमोरी
C) इलेक्ट्रॉनिक्ली इरेजिबल प्रोग्रामेबेल रीच ओनली मेमोरी
D) इलेक्ट्रिक्ली इरेजिबल प्रैक्टिकल रीच ओनली मेमोरी
Answer : B

38) कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ओएसआई (OSI) का अर्थ क्या होता है?

A) ओपन सॉफ्टवेयर इण्टरारिलेशन
B) ओपन सिस्टम इण्टरारिलेशन
C) ओपन सॉफ्टवेयर इण्टरकनेक्शन
D) ओपन सिस्टम इण्टरकनेक्शन
Answer : D

39) इनमें से बायोस किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है?

A) प्राइमरी
B) सेकेंडरी
C) टेरीटरी
D) स्टोरेज डिवाइस नहीं है
Answer : A

40) वॉर्म (WORM) का पूर्ण रुप है?

A) राइट वन्स रियल मैनी
B) राइट ऑन रैन्डम मेमोरी
C) वर्क ऑन रियल मेमोरी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D

41) बिग डाटा एनालिटिक्स के लिए निम्नलिखित में से कौन सहायक है?

A) क्लाउड स्टोरेज
B) सोशल नेटवर्क
C) ई-कॉमर्स
D) ये सभी
Answer : D

42) टीआईएफएफ (TIFF) का पूर्ण अर्थ क्या होता है?

A) The Image File Format
B) Tagged Image File Format
C) Tagged Image File Front
D) The Image Fax Format
Answer : B

43) एक यूजर फाइल प्राप्त कर सकता है, दूसरे कम्प्यूटर से इन्टरनेट पर _______ प्रयोग द्वारा।

A) HTTP
B) TELNET
C) UTP
D) FTP
Answer : D

44) MAC Address का आकार कितना होता है?

A) 16 बिट्स
B) 32 बिट्स
C) 64 बिट्स
D) 48 बिट्स
Answer : D

45) सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (SMTP) __ को ट्रान्सपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल के रुप में मेल ट्रान्सफर के लिए उपयोग करता है।

A) TCP
B) UDP
C) DCCP
D) SCTP
Answer : A

46) एसएमटीपी का प्रयोग मैसेज को भेजने के लिए प्रयोग किया जाता है

A) यूजर्स टर्मिनल से
B) यूजर्स मेलबॉक्स से
C) (a) और (b) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C

47) अधिकतम रकम का चेक हो सकता है।

A) 100 करोड़ रु०
B) कोई सीमा नहीं
C) 1 करोड रु०
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B

48) इन्टरनेट के द्वारा किस कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है?

A) HTTP
B) TELNET
C) UTP
D) TCP/IP
Answer : D

49) नेटवर्क की भौतिक व्यवस्था क्या कहलाती है?

A) कन्फिगरिंग
B) टोपोलॉजी
C) राउटिंग
D) नेटवर्किग
Answer : B

50) इनमें से कौन-सा प्रोग्राम BIOS के द्वारा रन होता है, हार्डवेयर कम्पोनेण्ट सही से काम कर रहा है को चेक करने के लिए, जब कम्प्यूटर ऑन होता है?

A) DMOS
B) POST
C) CMOS
D) RIP

Answer : B

51) एक लिब्रेऑफिस कैल्क शीट में AMJ अधिकतम नम्बर ऑफ कॉलम होता है।

A) True
B) False
Answer : A

52) विण्डो मेन्यू आपको दो डॉक्यूमेन्ट्स में एकसाथ कार्य करने की अनुमति देता है।

A) True
B) False
Answer : A

53) सामान्य कैरेक्टर की तुलना में बोल्ड कैरेक्टर मोटे होते हैं।

A) True
B) False
Answer : A

54) ई-मेल एड्रेस केस-सेन्सेटिव हैं।

A) True
B) False
Answer : B

55) लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेन्यू में बुलेट और नम्बरिंग दिखाई देती है।

A) True
B) False
Answer : B

56) जब भी एक ब्राउजर डॉक्यूमेन्ट के लिए अनुरोध करता है तब एक डायनैमिक डॉक्यूमेन्ट वेब सर्वर द्वारा बनाया जाता है।

A) True
B) False
Answer : A

57) हाइपरटेक्स्ट दूसरी फाइल के लिंक को शामिल करता है।

A) True
B) False
Answer : A

58) ‘UMANG’ का अर्थ है नए युग के शासन के लिए एकीकृत मोबाइल से एप्लीकेशन, इस ऐप्प के माध्यम से कोई भी मोबाइल से ई-गवर्नेस सेवाओं का उपयोग कर सकता है।

A) True
B) False
Answer : A

59) लिब्रेऑफिस राइटर की तरह कैल्क में भी फॉर्मेट पेन्टर सुविधा उपलब्ध होती है।

A) True
B) False
Answer : A

60) इन्स्टेंट मैसेजिंग में एक यूजर मैसेज को एक कम्प्यूटर पर टाइप करता है और वही मैसेज उसी समय प्राप्तकर्त्ता के कम्प्यूटर पर दिखाई देता है।

A) True
B) False
Answer : A

61) एएलयू डाटा को स्टोर करता है।

A) True
B) False
Answer : B

62) अवांछित और अनसॉलिकेटेड मेल को स्पैम कहते हैं।

A) True
B) False
Answer : A

63) एक प्रोग्राम जो कई सारे इंजन्स को एकसाथ एक बार में अपने आप सर्च रिक्वेस्ट को भेज देता है उसे मेटा सर्च इंजन कहते हैं।

A) True
B) False
Answer : A

64) कई सारे व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत साइट्स बनाते हैं, जिसे वेबलॉग्स अथवा ब्लॉग्स कहते हैं।

A) True
B) False
Answer : A

65) सीजीआई का अर्थ है कॉमन गेटवे इण्टरफेस।

A) True
B) False
Answer : A

66) कम्प्यूटर्स के बीच में डाटा को एक्सचेन्ज करने का नियम प्रोटोकॉल्स कहलाता है।

A) True
B) False
Answer : A

67) लिब्रेऑफिस राइटर के स्टैण्डर्ड टूलबार पर बुलेट और नम्बरिंग दिखाई देती है।

A) True
B) False
Answer : A

68) एक बस एक कॉमन पाथवे है जिसके जरिये इनफॉर्मेशन कनेक्ट होती है, एक कम्पोनेन्ट से दूसरे कम्पोनेन्ट पर।

A) True
B) False
Answer : A

69) SET का अर्थ है- Secure Electronic Transactions ।

A) True
B) False
Answer : A

70) POP3 प्रोटोकॉल का प्रयोग मेल बॉक्स से ई-मेल को फेच करने के लिए किया जाता है।

A) True
B) False
Answer : A

71) लिब्रेऑफिस राइटर में सम और विषम पेजों पर अलग-अलग फुटर्स हो सकते है।

A) True
B) False
Answer : A

72) रिफ्रेश बटन होम पेज पर रिटर्न करता है।

A) True
B) False
Answer : B

73) प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में वाल्व तकनीक का प्रयोग किया जाता था।

A) True
B) False
Answer : A

74) ई-मेल एड्रेस से, डोमेन नेम फाइन्ड कर सकते हैं जहाँ ई-मेल एड्रेस होस्ट किया गया है।

A) True
B) False
Answer : A

75) सभी प्रकार के आए हुए ई-मेल आउटबॉक्स फोल्डर में स्टोर होते हैं।

A) True
B) False
Answer : B

76) इंस्टाग्राम पर 60 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करके पोस्ट किया जा सकता है।

A) True
B) False
Answer : A

77) किसी प्रोग्राम की लॉजिकल एरर्स को कम्प्यूटर द्वारा पहचाना जा सकता है।

A) True
B) False
Answer : A

78) पीएसपी का अर्थ है पेमेन्ट सिस्टम प्लेयर।

A) True
B) False
Answer : A

79) हाइपरटेक्स्ट को ही हाइपरलिंक कहा जाता है।

A) True
B) False
Answer : B

80) ई-मेल का उपयोग ब्रॉडकॉस्ट मैसेज को भेजने के लिए कर सकते हैं, लेकिन अपनी ही कम्पनी में।

A) True
B) False
Answer : B

81) जब हम लिब्रेऑफिस कैल्क मे फॉर्मूला कॉपी करते हैं, एबसॉल्यूट सेल रेफरेन्स चेन्ज नहीं होता है।

A) True
B) False
Answer : A

82) लिब्रेऑफिस कैल्क में Ctrl + Spacebar का प्रयोग पूरे कॉलम को सेलेक्ट करने के लिए होता है।

A) True
B) False
Answer : A

83) Absolute Cell Reference में $ सिम्बल का प्रयोग सेल के रॉ और कॉलम के पहले होता है।

A) True
B) False
Answer : A

84) केवल इन्टरनेट सर्फिंग के दौरान आप वेब ब्राउजर का उपयोग डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं।

A) True
B) False
Answer : B

85) नियमों का एक सेट प्रोटोकॉल कहलाता है।

A) True
B) False
Answer : A

86) लाइकोस इन्टरनेट, सर्च इंजन और प्रोटोकॉल है।

A) True
B) False
Answer : A

87) F8 एक डॉक्यूमेन्ट स्पैल-चैक जाँचने के लिए की-बोर्ड शॉर्टकट है।

A) True
B) False
Answer : B

88) Request For Comments (RFCs) इन्टरनेट का कोर टॉपिक है और TCP/IP प्रोटोकॉल सूट है।

A) True
B) False
Answer : A

89) DNS डिस्ट्रिब्यूटेड डाटाबेस है जो मजबूत स्थिरता और ऑटोमिसीटी गारण्टी प्रदान करता है।

A) True
B) False
Answer : A

90) FTP Mail प्रोटोकॉल का प्रयोग मेल बॉक्स से ई-मेल ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है।

A) True
B) False
Answer : A

91) ISP का पूरा नाम इनफॉर्मेशन सोर्स प्रोवाइडर होता है।

A) True
B) False
Answer : B

92) डॉयलअप कनेक्शन में मॉडम की सहायता से आप अपने कम्प्यूटर को ISP सर्वर से कनेक्ट कर सकते हैं

A) True
B) False
Answer : A

93) ब्लॉग एक वेबसाइट है जहाँ एन्ट्रीज जनरल स्टाइल में और रिवर्स क्रोनोलॉजिकल आर्डर में दिखाई देती है।

A) True
B) False
Answer : A

94) फायरवॉल एक नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली है जो पूर्वनिर्धारित सुरक्षा नियमों के आधार पर आने वाले और बाहर जाने वाले नेटवर्क ट्रैफिक की निगरानी और नियन्त्रण करती है।

A) True
B) False
Answer : A

95) वेबसाइट का पहला पेज होम पेज कहलाता है।

A) True
B) False
Answer : A

96) इन्टरनेट कई सारी फाइलों का कलेक्शन है।

A) True
B) False
Answer : B

97) DNS डोमेन नेम के साथ IP की मैपिंग प्रोवाइड करता है।

A) True
B) False
Answer : A

98) लिब्रेऑफिस में Ctrl+F7 ‘की’ का प्रयोग शब्दकोश के लिए किया जाता है।

A) True
B) False
Answer : A

99) ई-कॉमर्स में मुख्य रुप से इन्टरनेट जैसे-इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर उत्पादों या सेवाओं के वितरण, खरीद, बिक्री, विपणन और सर्विसेज शामिल हैं।

A) True
B) False
Answer : A

100) न्यूज ग्रुप को यूजनेट भी कहा जाता है।

A) True
B) False
Answer : A

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*