MS Excel MCQ Questions in Hindi – अगर आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के MCQ क्वेश्चन चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम हम आपके लिए MS Excel MCQ Questions with Answer लेकर आये है| यहाँ पर आपको 30 क्वेश्चन मिलेंगे जिसे आप तैयार कर सकते हैं|
MS Excel MCQ Questions in Hindi {30 Questions}
1) MS Excel को किस नाम से जाना जाता है।
A) Word Processing Program
B) Presentation
C) Spread Sheet Program
D) इनमे से कोई नहीं
Answer : C
2) किसी वर्कशीट के प्रथम सेल का सेल एड्रेस होगा।
A) A 16384
B) IBI
C) A1
D) B1
Answer : C
3) किसी वर्कशीट का अंतिम सेल एड्रेस होता हैं।
A) N 65536
B) A 256
C) N 256
D) AI 636
Answer : A
4) निम्न में से कौन-सी ग्राफिकल फाइल नहीं हैं।
A) .GIF
B) .BMP
C) .JPG
D) .TXT
Answer : D
5) एक्सेल में वर्कशीट के समूह को क्या कहा जाता है।
A) एक्सेल शीट (Excel Sheet)
B) वर्कशीट (Worksheet)
C) एक्सेल वर्कशीट (Excel Worksheet)
D) वर्कबुक (Work Book)
Answer : D
6) ग्राफिक कार्यों को करने के लिए आवश्यक हैं।
A) माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer)
B) मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer)
C) सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)
D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer)
Answer : B
7) एम एस एक्सेल में, फॉर्मूला हमेशा _ से प्रारम्भ होता हैं।
A) =
B) मल्टीपल
C) –
D) /
Answer : A
8) निम्न में से स्प्रेडशीट का प्रकार हैं।
A) लोटस 1-2-3
B) एमएस एक्सेल
C) सॉफ्ट केल्क
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
9) एक्सेल में सेल का प्रारूप बदलने का कार्य होता हैं।
A) फोर्मेट मेन्यु से
B) डाटा मेन्यु से
C) टूल मेन्यु से
D) इनर्स्ट मेन्यु से
Answer : A
10) माइक्रोसाफ्ट एक्सेल हैं।
A) स्प्रेडशीट ( Spreadsheet)
B) साधारण पेपर (Normal Paper)
C) वर्कशीट (Worksheet)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : A
11) एक्सेल में डाटा को निश्चित क्रम में शार्ट किया जाता हैं।
A) डाटा मेन्यु से (Data Menu)
B) टूल मेन्यु से (Tool Menu)
C) एडिट मेन्यु से (Edit Menu)
D) फाइल मेन्यु से (File Menu)
Answer : C
12) किसी पंक्ति तथा कॉलम के प्रतिच्छेदन को कहते हैं।
A) वर्कशीट (Worksheet)
B) सेल एड्रेस (Cell Address)
C) सेल (Cell)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : C
13) एक्सेल एप्लीकेशन विंडो में सबसे ऊपर होता हैं।
A) टाइटल बार (Tittle Bar)
B) मेन्यु बार (Menu Bar)
C) फॉर्मेटिंग बार (Formatting Bar)
D) कोई नहीं (None of Above)
Answer : A
14) वर्कशीट की एक सेल में अधिकतम कितने कैरेक्टर रख सकते हैं।
A) 254
B) 255
C) 256
D) 257
Answer : C
15) शीघ्रता से फॉर्मेटिंग करने के लिए उपयोग किया जाता हैं।
A) फॉर्मेटिंग टूल बार (Formatting Toolbar)
B) ऑटों फॉर्मेटिंग कमाण्ड (Auto Formatting Command)
C) फॉर्मेट मेन्यू (Format Menu)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Answer : A
16) एम एस एक्सेल की वर्कबुक या फाइल का विस्तार होता हैं।
A) .DOC
B) .XLX
C) .XLC
D) .XLSX
Answer : D
17) किसी सेल में किये गये कार्य में संशोधन करना कहलाता हैं।
A) एडिटिंग
B) रेन्ज
C) फिक्सिंग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
18) वर्कशीट में प्रथम सेल का पता A1 हैं।
A) True
B) False
Answer : A
19) एम एस एक्सेल एप्लीकेशन विंडो की निचली पट्टिका कहलाती हैं।
A) फॉर्मेटिंग टूल बार
B) फॉर्मूला बार
C) स्टेट्स बार
D) टाईटल बार
Answer : C
20) एक्सेल 2003 में रो की संख्या __ होती हैं।
A) 65535
B) 65536
C) 65534
D) 65533
Answer : B
21) एम एस एक्सेल में फॉर्मूला जिस चिन्ह में शुरू होता हैं वह हैं।
A) $
B) =
C) &
D) #
Answer : B
22) टेबल में केवल रो (पंक्तियाँ) होती हैं।
A) True
B) False
Answer : B
23) एक एक्सेल वर्कशीट में 256 पंक्तियाँ (रो) एवं 65536 कॉलम होते हैं।
A) True
B) False
Answer : B
24) हम एम एस एक्सेल में ग्राफ बना सकते हैं।
A) True
B) False
Answer : A
25) की “टेब” द्वारा सारणी बनाई जाती हैं।
A) True
B) False
Answer : A
26) स्प्रेड शीट को कभी-कभी वर्कशीट भी कहते हैं।
A) True
B) False
Answer : A
27) रो व कॉलम के प्रतिछेदन को सेल कहते हैं।
A) True
B) False
Answer : A
28) किसी वर्कशीट के प्रथम कॉलम की प्रथम सेल का एड्रेस होगा।
A) A256
B) 1B1
C) A1
D) कोई नहीं
Answer : C
29) एक्सेल की एक शीट में 256 कॉलम व 65536 रा होती हैं।
A) True
B) False
Answer : A
30) स्प्रेडशीट में कॉलम एवं रो के जोड़ने को कहते हैं।
A) विंडो
B) सेल
C) पाइन्ट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Leave a Reply