CCC Practice Set in Hindi {100 Questions} – हेल्लो स्टूडेंट ! यहाँ पर हम आपके लिए सीसीसी प्रैक्टिस सेट इन हिंदी लेकर आये है| यहाँ पर आपको 100 क्वेश्चन का पेपर मिलेगा जो की प्रीवियस एग्जाम में पूछे गए पेपर है|
CCC Practice Set in Hindi
1) किस प्रकार का कंप्यूटर उपकरण आपको डाटा, सूचना और प्रोग्राम सेव करने की अनुमति देता है|
A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) इनपुट डिवाइस
D) टेलीकम्यूनिकेशन डिवाइस
Answer : B
2) स्टार्ट आइकन डेस्कटॉप पर ________ पर रखा गया है |
A) टूलबार
B) टास्क बार
C) स्क्रॉल बार
D) मेन्यू बार
Answer : B
3) लेटर, पेपर और अन्य डॉक्यूमेन्ट बनाने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है ?
A) ऑपरेटिंग सिस्टम
B) स्प्रेडशीट
C) डाटाबेस
D) वर्ड प्रोसेसर
Answer : D
4) लिब्रेऑफिस कैल्क में कौन यूजर को वर्कबुक की प्रति को एकसाथ लाने के लिए अनुमति देता है जिस पर अन्य यूजर ने स्वतन्त्र रूप से काम किया है ?
A) कॉपी
B) मर्ज
C) पेस्ट
D) कम्पाइल
Answer : B
5) टेलनेट है
A) टर्मिनल नेटवर्क
B) टेलीफोन नेटवर्क
C) टेलीकम्यूनिकेशन नेटवर्क
D) टेरिटोरिअल नेटवर्क
Answer : C
6) यदि आपको एक ऐसा ई-मेल प्राप्त होता है, जो एसा लगता है की यह आपके बैंक का है, तो यह वास्तव में हो सकता है
A) फॉयरवाल
B) फिसिंग अटैक
C) रिप्लाई-टू-ऑल
D) सिग्नेचर
Answer : B
7) अनाधिकृत पहुँच किस प्रकार की नेटवर्क समस्या है ?
A) विश्वसनीयता
B) दक्षता
C) सुरक्षा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
8) किस सेक्शन में, डिसप्ले आइकन मौजूद है ?
A) हार्डवेयर
B) वॉलपेपर
C) पर्सनल
D) सिस्टम
Answer : A
9) ई-मेल (E-mail) में E का अर्थ है
A) Electronic
B) Easier
C) Entrusted
D) Energetic
Answer : A
10) क्लाउड कंप्यूटिंग का लाभ है
A) कम लागत
B) अधिक सुरक्षित
C) तीव्र गति
D) ये सभी
Answer : D
11) टेक्स्ट का सेलेक्शन हो सकता है
A) सिंगल वर्ड या एक लाइन
B) एक पैराग्राफ
C) सम्पूर्ण डॉक्यूमेन्ट
D) ये सभी
Answer : D
12) सेल में सामग्री को केन्द्र में संरेखित (सेंटर एलाइनमेन्ट) करने के लिए
A) फॉर्मेटिंग टूलबार में सेण्टर बटन को दबाएँ
B) Ctrl + F दबाएँ
C) Ctrl + D दबाएँ
D) Ctrl + E दबाएँ
Answer : A
13) वेबपेज किस भाषा में लिखा होता है ?
A) फोरट्रान
B) एचटीएमएल
C) पास्कल
D) जावा
Answer : B
14) ज्यादातर ई-मेल क्लाइन्ट प्रोग्राम के साथ जब आप कोई फाइल अटैच करते हैं तब उसे ________ किया जा सकता है |
A) डिटैच
B) परिक्षण
C) सेव
D) ये सभी
Answer : D
15) शॉर्टकट ‘की’ प्रेजेन्टेशन के वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो कराने के लिए
A) F5
B) Shift + F5
C) Ctrl + F5
D) Alt + F5
Answer : B
16) इनमें से कौन SSL सर्टिफिकेट पत्र का एक प्रकार है ?
A) यूनीफाइड
B) वाइल्ड कार्ड
C) एक्स्टेण्डेड
D) ये सभी
Answer : D
17) निम्न में से कौन-सी ‘की’ स्पेलिंग चेक के लिए प्रयोग होती है ?
A) F3
B) F5
C) F7
D) F9
Answer : C
18) आजकल सबसे लोकप्रिय कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग में है
A) लिनक्स
B) यूनिक्स
C) माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज
D) मैकिनटोश
Answer : C
19) डिफॉल्ट स्थिति में लिब्रेऑफिस राइटर एप्लीकेशन आपके टेक्स्ट को फॉर्मेट करता है
A) 14 pt, टाइम्स न्यू रोमन
B) 12 pt, टाइम्स न्यू रोमन
C) 11 pt, टाइम्स न्यू रोमन
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : B
20) एक मर्ज हुआ सेल को अलग करने के लिए सेल का चयन करके ________ बटन पर क्लिक करें |
A) सेन्टर
B) स्पलिट
C) स्पलिट और मर्ज
D) मर्ज और सेण्टर
Answer : C
21) IP का पूर्ण रूप है
A) इण्टरनेट प्रोटोकॉल
B) इण्टरनेट प्रइऑरिटी
C) इण्टरनेट पब्लिक
D) इण्टरनेट प्रोपर्टी
Answer : A
22) EDI का पूर्ण रूप क्या है ?
A) Employee Data Information
B) Electonic Data Interchange
C) Electronic Development Information
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : B
23) लिब्रेऑफिस इम्प्रेस प्रस्तुति _________ का एक संग्रह है |
A) केवल तस्वीर
B) केवल ध्वनि
C) केवल वीडियो
D) स्लाइड्स, हैण्डआउट्स, हैण्डनोट्स
Answer : D
24) किसी बीमा में जमा होने वाली किस्त को किस नाम से जाना जाता है ?
A) टोकन मनी
B) नकद
C) प्रीमियम
D) बीमा धन
Answer : C
25) आर्टिफिशियल इण्टेलीजेन्स के अन्तर्गत है
A) Planning
B) Perfomance
C) Availability
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
26) सेलेक्टेड टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए शॉर्टकट ‘की’ _________ है |
A) Ctrl + Alt
B) Ctrl + B
C) Ctrl + Q
D) Ctrl + F1
Answer : B
27) एड्रेस बुक में ई-मेल ________ को स्टोर करते हैं |
A) पेजेज़
B) एड्रेस
C) मैसेज
D) नम्बर्स
Answer : B
28) लिब्रेऑफिस कैल्क में इस फॉर्मूले “(5 2)” के प्रयोग का क्या परिणाम आएगा ?
A) 10
B) 14
C) 9
D) 7
Answer : D
29) कम्प्यूटर वायरस का परिणाम ________ नहीं है |
A) मदरबोर्ड क्रैश
B) फाइल को मिटाना
C) डिस्क क्रैश
D) प्रोग्राम का खराब होना
Answer : A
30) इलेक्ट्रॉनिक मेल भेजने और प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक नहीं है?
A) इण्टरनेट का उपयोग
B) ई-मेल खाता
C) वेब पेज
D) ई-मेल प्रोग्राम
Answer : D
31) स्प्रेडशीट प्रोग्राम में _________ से सम्बन्धित वर्कशीट और डॉक्यूमेन्ट होते हैं |
A) नोटबुक
B) फंक्शन
C) कॉलम
D) सेल
Answer : C
32) इनमें से क्या सोशल नेटवर्किंग के कारण परिणाम-स्वरूप प्राप्त नहीं होगा ?
A) रेप
B) जॉब्स की कमी
C) स्कूल से निष्कासन
D) ये सभी
Answer : D
33) CPS का पूर्ण रूप है
A) Characters Per Second
B) Charaters Per Sector
C) Cards Per Second
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
34) डॉयरेक्ट्री के अन्दर की डॉयरेक्ट्री को _________ कहते हैं |
A) ट्रैक डायरेक्ट्री
B) जूनियर डायरेक्ट्री
C) सब-डायरेक्ट्री
D) इण्ट्रा-डायरेक्ट्री
Answer : C
35) डॉक्यूमेन्ट में पेज को नीचे करने के लिए माउस ________ कार्य करता है |
A) फ्लाई
B) विगल
C) जम्प
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
36) निम्नलिखित में से कौन-सा फंक्शन गणितीय फंक्शन है ?
A) = RAND
B) = CODE
C) = UPPER
D) = LOWER
Answer : A
37) युआरआई का पूर्ण रूप है
A) यूनीफॉर्म रिसोर्स आइडेन्टिफायर
B) यूनिवर्सल रिसोर्स आइडेन्टिफायर
C) यूजर रिसोर्स आइडेन्टिफायर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
38) ई-मेल एड्रेस में ________ सिम्बल सिंगल यूजर नेम को सर्विस प्रदाता के डोमेन नेम से अलग करता है |
A) &
B) $
C) %
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
39) राइटर में टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए शार्टकट ‘की’ है |
A) Ctrl + S
B) Ctrl + U
C) Ctrl + I
D) Alt + M
Answer : B
40) CDs का आकार _________ होता है |
A) वर्गाकार
B) गोलाकार
C) आयताकार
D) षट्कोणीय
Answer : B
41) कंप्यूटर द्वारा कौन-सा ऑपरेशन नहीं किया जाता है?
A) अंडरस्टैंडिंग
B) इनपुटिंग
C) कंट्रोलिंग
D) प्रोसेसिंग
Answer : A
42) पोर्ट्रेट और लैंडस्केप क्या हैं?
A) पेज आकार
B) पेज ओरिएण्टेशन
C) टेक्स्ट प्रभाव
D) पेज लेआउट
Answer : B
43) किसी सेल में निम्नलिखित का प्रयोग कर कमेंट जोड़ा जा सकता है
A) एडिट कमेन्ट
B) इन्सर्ट कमेन्ट
C) फाइल कमेन्ट
D) व्यू कमेन्ट
Answer : B
44) HTML का विस्तार रूप है
A) Hyper Text Markup Language
B) Hyper Text Marking Language
C) Host Text Markup Language
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
45) _________ उस लिस्ट का नाम है जो पिछले कुछ दिनों में देखे गये वेब पेजेज के यूआरएल को स्टोर करता है |
A) लिंक लिस्ट
B) पेज लिस्ट
C) हिस्ट्री लिस्ट
D) ये सभी
Answer : C
46) किसी प्रेजेन्टेशन को डिलीट करने के लिए की-बोर्ड का __ ‘की’ समूह प्रयोग किया जा सकता है |
A) Ctrl + P
B) Alt + P
C) Del
D) Ctrl + F
Answer : A
47) किसी निश्चित समय के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधा द्वारा
A) हम नकद राशि नहीं निकाल सकते |
B) एक तय राशि खाते से निकाल सकते हैं, जबकि खाते में पैसे न हों |
C) बिना ब्याज के नकद निकाल सकते हैं |
D) पार्टनर पाथ से
Answer : B
48) टीवी और इण्टरनेट इण्टरफेस डिवाइस द्वारा समर्थित होते हैं |
A) केवल मॉडम
B) स्विच
C) NIC
D) हब
Answer : A
49) आप ________ मेन्यू पर रिप्लेस कमाण्ड को क्लिक कर रिप्लेस डायलॉग बॉक्स खोल सकते हैं |
A) फाइल
B) व्यू
C) टूल्स
D) एडिट
Answer : D
50) बाइनरी संख्या का सबसे कम महत्त्पूर्ण बिट, जोकि किसी विषम दशमलव संख्या के समतुल्य है
A) 3
B) 1
C) 1 या 0
D) 0
Answer : D
51) SATA का अभिप्राय सीरियल एडवान्स टेक्नोलॉजी अटैचमेण्ट से है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
52) एक विद्युत सर्किट या सॉफ्टवेयर जो वीडियो को कॉम्प्रेस या डिकॉम्प्रेस करता है, वीडियो कोडेक के नाम से जाना जाता है|
A) सही
B) गलत
Answer : A
53) ग्राफिक टैबलेट आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
54) कंट्रोल यूनिट सीपीयू और अन्य उपकरणों के मध्य डाटा के प्रवाह का निर्देशन करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
55) इंटरप्रेटर प्रोग्राम निर्देशों को एक मशीन भाषा में पूर्ण संकलन किए बिना निष्पादित करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
56) एक फाइल में लिखते समय किए कार्य को पुनः वापस प्राप्त करो के लिए Ctrl + Z कमाण्ड का प्रयोग करते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
57) एमएस ऑफिस में, ODF का अर्थ ओपन डॉक्यूमेण्ट फॉर्मेट से है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
58) पेज सेटअप विकल्प लिब्रेऑफिस राइटर में डॉक्यूमेन्ट मार्जिन के लिए प्रयोग किया जाता है|
A) सही
B) गलत
Answer : A
59) एक सुपरस्क्रिप्ट बनाने के लिए Ctrl + Shift + + शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
60) लिब्रेऑफिस कैल्क में VLOOKUP फंक्शन सम्बन्धित अभिलेख दूँढ़ता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
61) मेटाडाटा (Metadata) वह डाटा है जो अन्य डाटा के बारे में जानकारी प्रदान करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
62) वीएलसी (VLC) प्लेयर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
63) टिम बर्नर्स-ली www के जनक हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
64) जब आप किसी एनिमेशन स्कीम पर क्लिक करते हैं तब यह प्रेजेन्टेशन के सभी स्लाइड पर स्वतः लागू हो जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
65) F1 ‘की’ हेल्प को प्रदर्शित करता है जब आप किसी विषय पर लिब्रेऑफिस में काम कर रहे होते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
66) इण्टरनेट सर्विस प्रदाता एक कम्पनी है जो किसी एक व्यक्ति को या दूसरी कम्पनी को इण्टरनेट की सुविधा प्रदान करती है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
67) रीयल ऑपरेटिंग सिस्टम कई यूजर को कार्य करने की क्षमता प्रदान करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
68) DNS एक वितरित डाटाबेस है जो मजबूत स्थिरता प्रदान करता हैं और स्वचालितता की गारण्टी देता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
69) डोमेन नेम सर्वर एक कम्प्यूटर होता है जो किसी हॉस्ट नेम को आईपी एड्रेस में बदलने का प्रयत्न करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
70) एक कम्प्यूटर सिस्टम में एक समय पर एक से अधिक ब्राउजर इन्स्टॉल कर सकते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
71) प्रेजेन्टेशन में पिछली सेव की गई फाइल को Ctrl + O कमाण्ड से ओपन किया जा सकता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
72) ई-मेल एड्रेस की लिस्ट जो किसी कम्पनी द्वारा पिछले ग्राहक कॉन्टैक्ट, वेब साइन-अप या कुछ अन्य अनुमति आधारित तरीकों से इकट्ठा किया जाता है इसे इन-हाउस लिस्ट कहा जाएगा|
A) सही
B) गलत
Answer : A
73) अधिकतर स्प्रेडशीट और वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम के अपने पहले से बने सब-प्रोग्राम होते हैं जो डाटा को ग्राफ एवं चार्ट में परिवर्तित करते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
74) कुछ सर्च इंजन किसी वेबसाइट का प्रथम भाग को ही लिस्ट करती हैं, जैसे-टाइटल और हैडिंग |
A) सही
B) गलत
Answer : A
75) टेक्स्ट एडिटर किसी टेक्स्ट फाइल को क्रिएट, मॉडिफाई ( परिवर्तित ) एवं स्टोर करने के लिए प्रयोग किया जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
76) वेब ब्राउजर एक सॉफ्टवेयर टूल होता है जो वेब पेज को एक्सेस करने एवं प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
77) एप्लेट्स को स्क्रिप्ट की तुलना में अधिक सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि बाहर से उसमें कोई हस्तक्षेप सम्भव नहीं है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
78) डीएसएल और केबल कनेक्शन दोनों ब्रॉडबैण्ड कनेक्शन होते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
79) वायरस कम्प्यूटर प्रोग्राम नहीं होता हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : B
80) मार्कअप लैंग्वेज में टैग का प्रयोग डॉक्यूमेन्ट में स्टोर सूचना को परिभाषित करने के लिए होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
81) आप किसी एनिमेशन पर साउण्ड इफेक्ट लागू कर सकते हैं और किसी एक ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट पर एक से अधिक एनिमेशन इफेक्ट लागू कर सकते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
82) वर्कशीट से अनावश्यक डाटा को छिपाने के लिए फिल्टर का उपयोग होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
83) TCP/IP एक संक्षेप इंटरफेस को परिभाषित करता है, जिसके माध्यम से उपकरणों की विविधता छुपाने के लिए हाईवेयर को सम्बोधित किया जाता है, जिसका नेटवर्किंग वातावरण में उपयोग हो सके |
A) सही
B) गलत
Answer : A
84) एक टेबल का आकार उस टेबल में मौजूद टेक्स्ट की मात्रा पर निर्भर करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
85) ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस के द्वारा यूजर मशीन से सम्पर्क ( इण्टरैक्ट ) कर सकता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
86) फाइल का प्राथमिक नाम 10 वर्णों ( कैरेक्टर ) का हो सकता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
87) ई-मेल मैसेज विण्डो To फिल्ड में डाटा ई-मेल सर्वर को बताता है की ई-मेल मैसेज कहाँ भेजना है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
88) हम पॉप अप को ब्राउजर में प्रकट होने के लिए डिसेबल नहीं कर सकते |
A) सही
B) गलत
Answer : B
89) NEFT सेवाएँ वर्ष 2005 में शुरू की गई थी |
A) सही
B) गलत
Answer : A
90) पायथन एक पहली पीढ़ी की प्रोग्रामिंग भाषा है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
91) 23 किलोबाइट्स, 128 बाईट्स के बराबर होते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
92) Win + F4 द्वारा विण्डोज शटडाउन के विकल्प का पॉप अप आता है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
93) फॉण्ट डायलॉग बॉक्स को खोलने के लिए Ctrl + D का यूज करते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
94) एण्डनोट एक डॉक्यूमेन्ट के अन्त में स्पष्टीकरण सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने के लिए जोड़ा जाता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
95) लिब्रेऑफिस कैल्क में MOD (14,15) …. 14 होता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
96) एक फायरवॉल आपके कम्प्यूटर या नेटवर्क और इण्टरनेट के बिच एक बाधा के रूप में कार्य करता है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
97) लिनक्स और एमएस डॉस विण्डोज एक सिस्टम पर स्थापित हो सकते हैं |
A) सही
B) गलत
Answer : A
98) जी-मेल में अटैचमेन्ट की अधिकतम फाइल साइज 1 GB होती है |
A) सही
B) गलत
Answer : B
99) कम्प्यूटर हाईवेयर में IC का अभिप्राय इण्टीग्रेटेड सर्किट है |
A) सही
B) गलत
Answer : A
100) 2018 को फ्यूचरस्किल्स प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया |
A) सही
B) गलत
Answer : A
Leave a Reply